Pen Drive Kya Hai

Pen Drive Kya Hai

Pen Drive Kya Hai पेन ड्राइव एक छोटा सा चिप होता है, इसमैं एक फ्लैश मेमोरी चिप होती है। पेन ड्राइव एक पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस होती है,पेन ड्राइव का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डाटा को ट्रांसफर करने एवं स्टोर करने के लिए किया जाता है। पेन ड्राइव की क्षमता 2GB से लेकर 256 जीबी तक होती है, पेन ड्राइव की कैपेसिटी 4GB से लेकर 2 टेराबाइट तक होती है। पेन ड्राइव का इस्तेमाल करने के लिए हमें मोबाइल फोन में ओटीजी का उपयोग करना होता है।

Pen Drive Kya Hai

उसका दोस्त तो आप सभी लोग जानते हैं कि वर्तमान समय में किसी भी कार्य को करने के लिए हमें दाता की आवश्यकता पड़ती है बिना डाटा कि हम किसी भी कार्य को नहीं कर सकते हैं। और हमें डाटा को स्टोर या फिर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए किसी एक ऐसी डिवाइस की आवश्यकता पड़ती है जिसमें हम अपने डेटा को स्टोर एवं ट्रांसफर कर सकते हैं। तो आप सभी लोग देखते हैं कि डाटा को स्टोर करने के लिए हमें हमारे मोबाइल फोन में मेमोरी या पर एक पेन ड्राइव होनी चाहिए। इसमें हम अपना डाटा स्टोर एवं किसी भी व्यक्ति को डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप सभी लोगों ने देखा है कि जब भी हमें डाटा को स्टोर करना होता है यह एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा को ट्रांसफर करना होता है। तो हमें एक ऐसे ही डिवाइस की आवश्यकता पड़ती है जिसमें हम अपनी डाटा को ट्रांसफर या फिर स्टोर करके रख सकें। जब आप अपना मोबाइल रिसेट करते हैं तो आप चाहते हैं कि अपने डेटा को सुरक्षित रख सके और इसके लिए आप पेन ड्राइव का उपयोग करते हैं।

आप सभी लोगों ने तो पेन ड्राइव का नाम ही जरुर सुना होगा क्योंकि आपको जब भी डाटा को ट्रांसफर या डाटा को स्टोर करना होता है तो पेन ड्राइव का उपयोग करना होता है। बिना पेन ड्राइव के हम अपने डेटा को ट्रांसफर या डाटा को स्टोर नहीं कर सकते हैं इसलिए हमें दाता को ट्रांसफर या स्टोर करने के लिए पेन ड्राइव की आवश्यकता होती है। अब आप सभी लोगों ने पेन ड्राइव का नाम तो जरूर ही सुना होगा क्योंकि आप लोगों ने इसका प्रयोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अवश्य किया होगा।

आप क्या जानेगे

Pen Drive Kya Hai

वैसे तो आप सभी लोगों ने पेन ड्राइव का नाम जरूर ही सुना होगा लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे भी होंगे जिन्होंने पेन ड्राइव का उपयोग डाटा ट्रांसफर करने के लिए किया होगा या स्टोर करने के लिए। सभी लोगों ने पेन ड्राइव का नाम तो सुना रहता है लेकिन आपको या मालूम नहीं रहता है कि Pen Drive Kya Hai।

आप में से कुछ व्यक्ति ऐसे भी होंगे जिन्हें मालूम होगा कि Pen Drive Kya Hai लेकिन अधिकतर व्यक्ति ऐसे रहते हैं जिनको यह मालूम नहीं रहता है कि Pen Drive Kya Hai तो जिन व्यक्तियों को मालूम नहीं है कि Pen Drive Kya Hai उन व्यक्तियों को बिल्कुल चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि Pen Drive Kya Hai एवं Pen Drive Kya Hai इसे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर भी आपको प्रश्नावली से अवगत कराने बाले है। अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि Pen Drive Kya Hai तो हमारे आर्टिकल में अंत तक जरूर बन रहे।

Pen Drive Kya Hai

 पेन ड्राइव एक पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस होती है, यूएसबी पोर्ट के माध्यम से अक्सरकंप्यूटर लैपटॉप एवं एनालॉग डिवाइस में प्रवेश करती है।

Pen Drive Kya Hai

पेन ड्राइव एक छोटा सा चिप होता है, इसमैं एक फ्लैश मेमोरी चिप होती है। पेन ड्राइव एक पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस होती है,पेन ड्राइव का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डाटा को ट्रांसफर करने एवं स्टोर करने के लिए किया जाता है। पेन ड्राइव की क्षमता 2GB से लेकर 256 जीबी तक होती है, पेन ड्राइव की कैपेसिटी 4GB से लेकर 2 टेराबाइट तक होती है। पेन ड्राइव का इस्तेमाल करने के लिए हमें मोबाइल फोन में ओटीजी का उपयोग करना होता है। पेन ड्राइव को थंब ड्राइव,यूएसबी फ्लैश ड्राइव,या जंप ड्राइव भी कहते हैं। यह एक USB संगत स्टोरेज डिवाइस है।

 पेन ड्राइव का उपयोग करने के लिए हमारे मोबाइल फोन में यूटीजी सपोर्ट होना आवश्यक होता है, पेन ड्राइव को सीधे माइक्रोफोन केमाइक्रो यूएसबी से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है।इसलिए आपको एक ओटीजी केबल की आवश्यकता पड़ती,सबसे पहले पेन ड्राइव को ओटीजी केबल से कनेक्ट करें और उस केवल को फोन से कनेक्ट करें।

पेन ड्राइव के प्रकार

 पेन ड्राइव को उनके इंटरफेस एवं जनरेशन के आधार पर अलग-अलग भागों में बांटा गया है,देखा जाए तो प्रत्येक पेन ड्राइव की अपनी अलग-अलग प्रकार एवं अलग-अलग मॉडल होते हैं। लेकिन प्रत्येक पेन ड्राइव की अपनी स्टोरेज एवं अपनी विशेषताएं होती हैं। जैसे की पेन ड्राइव की स्पीड जाकर आदि।इलाहाबाद दुनिया में पेन ड्राइव बनाने की बहुत सारी कंपनियां है जो अलग तरीके से पेन ड्राइव का प्रदान करते हैं।

पेन ड्राइव को जेनरेशन एवं इंटरफेस के आधार पर बांटा गया है।

पेन ड्राइव की जनरेशन

अब तक पेन ड्राइव की कुल पांच जेनरेशन आ चुकी हैं,1.0, 2.0, 3.0, 3.1, और 3.2 इन जनरेशन में पेन ड्राइव की गति पर कार्य किया गया है। बढ़ती पीडिया की पेनड्राइव ने डाटा ट्रांसफर की गतिविधियों को भी बढ़ाया है

USB 1.0

 पेन ड्राइव की शुरुआत 1.0 से हुई थी,पेन ड्राइव यूएसबी 1.0 को 1998 में लॉन्च किया गया था। लेकिन बहुत धीमी गति होने के कारण इसे बंद कर दिया गया, वर्तमान समय में पेन ड्राइव का उपयोग बिलकुल नहीं किया जाता है।

USB 2.0

USB 2.0 को सन 2002 में लॉन्च किया गया था, इसकी अधिकतम डाटा रीड करने की क्षमता 30 MB पर सेकंड है। एवं डाटा  राइट करने की क्षमता 15 बी पर सेकंड है. इसे हाई स्पीड पेन ड्राइव भी कहा जाता है।

USB 3.0

 स्पेंड राइट को सन 2010 में लॉन्च किया गया था इसकी डाटा रीड करने की क्षमता 300mb पर सेकंड है तथा डाटा राइट करने की क्षमता 100 बी पर सेकंड है। इसकी स्पीड यूएसबी 2.0 से 10 गुना अधिक है।

USB 3.1

इस पेन ड्राइव को 2013 में लॉन्च किया गया था,इसकी डाटा रीड करने की क्षमता 400mb पर सेकंड है तथा डाटा राइट करने की क्षमता 240 बी पर सेकंड है। इस पेन ड्राइव को सुपर फास्ट पेन ड्राइव कहा जाता है।

USB 3.2

पेन ड्राइव को 2017 में लॉन्च किया गया था, इसकी डाटा रीड करने की क्षमता 1GB पर सेकंड है तथा डाटा राइट करने की क्षमता 900mb पर सेकंड है। यह अब तक की सबसे बड़ी सुपर पेनड्राइव है।

इंटरफेस के आधार पर

Pen Drive Kya Hai

इंटरफेस के आधार पर पेन ड्राइव को चार भागों में बांटा गया।

  • USB Type A यह एक कॉमन इंटरफेस है जो प्रत्येक मोबाइल एवं लैपटॉप में पाया जाता है या सबसे ज्यादा बिकने वाला भी इंटरफेस है।
  • USB Type C इस इंटरफ़ेस का उपयोग स्मार्टफोन एवं लैपटॉप में किया जाता है यह एक बहुत ही फास्ट इंटरफेस है, नए जमाने की कंप्यूटर सिस्टम में इन्हीं का प्रयोग किया जाता है।
  • USB micro B इस इंटरव्यूज का उपयोग केवल स्मार्टफोन में किया जाता है,स्मार्टफोन का डाटा बैकअप करने के लिएइस इंटरफेस वाले पेन ड्राइव को बनाया गया था।
  • Multi Usb Pendrive इस पेन ड्राइव में सभी प्रकार के इंटरफेस के डिवाइस से जुड़े रहते हैं। जिसकी मदद से कंप्यूटर लैपटॉप एवं मोबाइल फोन में डाटा ट्रांसफर किया जाता है।

FAQ

पेन ड्राइव की क्या विशेषताएं हैं?

  • पेन ड्राइव बहुत ही कम ऊर्जा का उपयोग करती है, इसमें कोई गतिमान भाग नहीं होता है।
  •  पेन ड्राइव के अंदर बहुत डाटा स्टोरेज करने की क्षमता होती है इसमें आप 1GB से लेकर 1tb तक डाटा स्टोर कर सकते हैं।
  • अन्य स्टोरेज डिवाइस की अपेक्षा पेनड्राइव बहुत जल्द करप् नहीं होती है।
  •  पेन ड्राइव बहुत ही पोर्टेबल होती है क्योंकि इनका आकार बहुत ही छोटा होता है आप इसे अपने जेब में भी आसानी पूर्वक रख सकते हैं।
  •  पेन ड्राइव मल्टी पर यूजर डिवाइस होती है आप इसका उपयोग मोबाइल कॉल कंप्यूटर लैपटॉप डेस्कटॉप में आसानी पूर्व कर सकते हैं।
  • पेन ड्राइव बहुत ही आसानी एवं कम दाम पर उपलब्ध हो जाते हैं।

USB 3.1 Pen Drive Kya Hai?

इस पेन ड्राइव को 2013 में लॉन्च किया गया था,इसकी डाटा रीड करने की क्षमता 400mb पर सेकंड है तथा डाटा राइट करने की क्षमता 240 बी पर सेकंड है। इस पेन ड्राइव को सुपर फास्ट पेन ड्राइव कहा जाता है।

USB Type C Pen Drive Kya Hai?

इस इंटरफ़ेस का उपयोग स्मार्टफोन एवं लैपटॉप में किया जाता है यह एक बहुत ही फास्ट इंटरफेस है, नए जमाने की कंप्यूटर सिस्टम में इन्हीं का प्रयोग किया जाता है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली पेन ड्राइव कौन सी है?

सबसे ज्यादा बिकने वाली पेन ड्राइव USB Type A  है।

 निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तों तो आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से सीखा की Pen Drive Kya Hai पेन ड्राइव कितने प्रकार की होती हैं इसके अलावा अपने पेन ड्राइव के बारे में अन्य जानकारी भी प्राप्त की है।  अब उम्मीद है कि आप Pen Drive Kya Hai से संबंधित जितने भी प्रश्न लेकर आए थे उन प्रश्नों के उत्तर आपको जरूर प्राप्त होगा होंगे।

Also Read These Post

IBC Kya Hai

Data Kya Hai

MEMORY Kya Hai

CPU Kya Hai

Trackball Kya Hai

Network Kya Hota Hai

Software Kya Hai

Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain

Paisa Kamane Ka Tarika

Paisa Kamane Wala App

TTE Full Form

POST Full Form

IND Full Form In Hindi

RFO Full Form

PYQ Full Form

JDC Full Form

SRPF Full Form

IMT Full Form

IMPS Full Form

ED full Form In Hindi

SLC Full Form

ITO Full Form

PCS Full Form In Hindi

NCRTC Full Form

ISE Full Form

RBSE Full Form

CEO full form in hindi

SSP Police Full Form

ADG Full Form In Hindi

MBA full form 

PST Full Form In Hindi

GNM full form

CPCT Full form in Hindi 

Police ka full form

CDPO Full Form In Hindi

GMAIL full form

TTI Full Form

KSRTC full form

WWE full form

CPCT full form

WWW Ka Full Form

NCC ka Full Form

RKCL Full Form

LLR Full Form

SI KA FULL FORM

CI FULL FORM

IPL KA FULL FORM

SI KA FULL FORM

DIC FULL FORM

DJ FULL FORM

PSI FULL FORM IN POLICE

RBL Full Form

CPWD Full Form

TC Full Form

IIT Full Form

TVS Full Form

RIP Full Form In Hindi

MLA Full Form In Hindi

COP Full Form

PHD Full Form

Share this article:
Previous Post: HTML Kya Hai

January 7, 2024 - In General, Education, Facts, Internet, Search Engine Optimization, Technology

Next Post: Binomo App Kya Hai

January 7, 2024 - In Finance, Facts, Make Money, Stock Market

Leave a Reply

Your email address will not be published.