RCB vs LSG फैंट्सी इलेवन

आज का मैच (RCB vs LSG) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपरजायट्स के मध्य खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आप लोग इस मैच में हमारे द्वारा बताई जा रही फैंट्सी 11 को चुन सकते हैं। इस टीम को सेलेक्ट करके आप लोग करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। हमें अपनी फैंट्सी 11 जानने से पहले पिच एवं ग्राउंड के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।

RCB vs LSG फैंट्सी इलेवन
RCB vs LSG

RCB vs LSG: पिच रिपोर्ट एवं मौसम

बेंगलुरु का चिन्ना स्वामी ग्राउंड छोटा स्टेडियम एवं ग्राउंड होता है इसलिए यहा पर अधिक स्कोर बनते हैं और यह पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल होती है। यहां का औसतन स्कोर 190 प्लस होता है इसलिए यहां पर आप बेटर को आसानी पूर्वक चुन सकते हैं। यहां पर शुरुआती मैच मैं तेज गेंदबाजों को सहायता मिलने की उम्मीद रहती है।

आज चिन्नास्वामी का मौसम साफ रहने वाला है बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है, यहां का टेंपरेचर थोड़ा हाई रहेगा।

विकेटकीपर

आप आज के मैच में अपनी 11 मे विकेटकीपर के तौर पर लखनऊ सुपर जेंट्स के ओपनर बल्लेबाज डिकॉक को शामिल कर सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में ही शानदार अर्ध शतक जमाया था। ऐसे में चिन्नास्वामी की छोटी बाउंड्री में वह आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।

बेटर

बेटर के तौर पर आप विराट कोहली, निकोलस पूरन,को चुन सकते है। 

विराट कोहली :-  आप बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली को जरूर चुन सकते हैं क्योंकि वह ऑरेंज कैप लीडर में सबसे आगे हैं।  उन्होंने अभी तक इस आईपीएल में 2 फिफ्टी भी बना चुके हैं इसलिए आप उन्हें जरूर चुन सकते हैं। इसके अलावा उन्हें चिन्नास्वामी की ग्रांउड पर खेलने का काफी एक्सपीरियंस भी है।

निकोलिस पूरन :- आज के मैच में आप लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन को अपनी टीम में चुन सकते हैं क्योंकि पूरन शानदार फार्म में है और वह चिन्नास्वामी जैसे छोटे ग्राउंड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं और आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।

फाफ डुप्लेसी :- बेंगलुरु के बल्लेबाज फाफ डूप्लेसी को भी हम अपनी टीम में रख सकते हैं वह अपनी बल्लेबाजी की क्षमता से हमें पॉइंट दिला सकते हैं एवं उनके होम ग्राउंड के कारण अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

ऑलराउंडर

आज के मैच में ऑलराउंडर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे दोनों ही टीमों के पास शानदार ऑल राउंडर हैं। इसलिए हमें अपनी फैंट्सी 11 में ऑलराउंडर को ज्यादा चुनना चाहिए क्योंकि वह गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी से हमें ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं।

मैक्सवेल :- रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को हमें अपनी टीम में जरूर रखना चाहिए क्योंकि वह हमें गेंदबाजी एवं अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं।

कुणाल पंड्या :- पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली कुणाल पांड्या को भी आप अपनी टीम में रख सकते हैं, वह भी अपनी बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं।

कैमरून ग्रीन :- आरसीबी के शानदार फास्ट बॉलिंग और राउंड कैमरुन ग्रीन को हमें अपनी टीम में लेना चाहिए उन्होंने अभी तक तीन मैच में दो विकेट भी लिए हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।

मार्कस स्टॉयनिस :- लखनऊ के तेज गेंदबाज  ऑलराउंडर स्टॉयनिस भी हमें पॉइंट दिला सकते हैं,स्टॉयनिस नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं एवं चिन्नास्वामी जैसे ग्राउंड में वह शानदार बल्लेबाजी करके हमें पॉइंट दिला सकते हैं।

बॉलर 

रवि विश्नोई :- लखनऊ के लेगस्पिनर रवि बिश्नोई को हम अपने बोलिंग यूनिट में जरूर रखना चाहिए क्योंकि वह लगातार विकेट लेते हैं जिससे हमें वह पॉइंट दिला सकते हैं।अभी तक दो विकेट भी ले चुके हैं।

सिराज :- तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी हम अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं शुरुआती ओवरों में विकेट दिलाकर एवं लास्ट में अच्छी गेंदबाजी करके पॉइंट्स दिला सकते हैं।

मयंक यादव :- आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज मयंक यादव को आप अपनी टीम में ले सकते हैं उन्होंने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे ऐसे में वह आपको विकेट लेकर अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं।

फैंट्सी इलेवन :- डिकॉक, विराट कोहली, निकोलिस पूरन, फाफ डुप्लेसी, मैक्सवेल, कुणाल पंड्या, स्टॉयनिस, ग्रीन, रवि विश्नोई, मुहम्मद सिराज, मयंक यादव। 

इम्पैक्ट प्लेयर :- kl राहुल / अनुज रावत 

कप्तान :- कप्तान के रूप मे आप विराट कोहली क़ो चुन सकते है, वह ऑरेंज कैप मे सबसे आगे है। 

उपकप्तान :- उपकप्तान के लिए आप निकोलिस पूरन या कैमरून ग्रीन का चुनाव कर सकते है।

Also Read These Post

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

1 thought on “RCB vs LSG फैंट्सी इलेवन”

Leave a Comment