KKR vs DC Dream11 Team Prediction

आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स एवं दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के मध्य खेला जाने वाला है। यह मैच दिल्ली कैपिटल की होम ग्राउंड विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, आप लोग इस मैच में आंद्रे रसेल को कप्तान बनाकर अच्छे पॉइंट का सकते हैं। अभी तक डेविड वार्नर ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं एवं दिल्ली के टॉप विकेट टेकर खलील अहमद को भी आप अपनी टीम में रख सकते हैं।वहीं कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज फ्लिप साल्ट को आप विकेटकीपर के तौर पर रख सकते हैं। तो आईए जानते हैं आप अपनी फैंट्सी 11 टीम में किन-किन खिलाड़ियों को रख सकते हैं।

KKR vs DC dream11 team prediction
KKR vs DC dream11 team prediction (IMAGE CREDIT – BCCI)

विकेटकीपर

आप लोग अपनी dream11 की टीम में विकेट कीपर के तौर पर ऋषभ पंत एवं ओपन बल्लेबाज फ्लिप साल्ट को भी रख सकते हैं। दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार फार्म में है दोनों ही बल्लेबाज ने इस आईपीएल में एक फिफ्टी भी लगा चुके हैं। साल्ट अपनी तूफानी बल्लेबाजी से आपको अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं इसलिए आप इन दोनों को अपनी टीम में रख सकते हैं।

ऋषभ पंत :- 16 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने इस आईपीएल में तीन मैच में  

 97 रन बना चुके हैं और वह दिल्ली के लिए दूसरे टॉप स्कोरर है।

साल्ट :- साल्ट भी इस आईपीएल में 84 रन बना चुके हैं, और उन्होंने इस सीजन एक अर्धशतक भी लगाया है। वह तूफानी बल्लेबाजी से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं।

बेटर

डेविड वार्नर :- बल्लेबाजी के लिए आपकी पहली पसंद डेविड वार्नर होना चाहिए क्योंकि डेबिड वार्नर शानदार फार्म में है और उन्होंने तीन आईपीएल मैच में 130 रन बना चुके हैं, और वह दिल्ली के लिए टॉप स्कोरर भी है।

श्रेयस अय्यर :- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आप लोग बटर के रूप में रख सकते हैं वह अपनी सूझबूझ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ शानदार 35 रनों की पारी भी खेली थी। विशाखापट्टनम की बैटिंग पिच पर वह आपको अच्छे पॉइंट दे सकते हैं।

रिंकू सिंह :- अब तक रिंकू ने इस सीजन में 140 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, वह शानदार फार्म में है एवं उन्होंने पिछले सीजन 14 मैच में 474 रन में बनाए थे।

ऑलराउंडर

आंद्रे रसेल :- आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर एक में से रसेल को आप ऑल राउंडर में चुन सकते हैं, उन्होंने इस सीजन एक शानदार अर्थशतक भी लगाया है इसके अलावा उन्होंने इस सीजन 4 विकेट भी लिए हैं। जैसे मैं वहां आपको अपनी गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी दोनों से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं।

मिचेल मार्स :- दिल्ली के मिचेल मार्श को भी आप अपनी टीम में रख सकते हैं, इस सीजन 1 167 की स्टाइक रेट से 61 बन चुके हैं। उन्हें T20 फॉर्मेट खेलने का बहुत अनुभव है  विशाखापट्टनम की बैटिंग पिच पर वह घातक साबित हो सकते हैं।

सुनील नारायण :- कोलकाता के ओपनर ऑल राउंडर सुनील नारायण को आप अपनी टीम में जरूर रख सकते हैं, इस आईपीएल में उन्होंने 49 रन  बनाए हैं एवं दो विकेट भी अपने नाम किए हैं।

बॉलर

हर्षित राणा :- कोलकाता के लिए टॉप विकेट लेकर हर्षित राणा को आप लोग अपने बोलिंग यूनिट में रख सकते हैं उन्होंने इस सीजन 2 मैच में 5 विकेट लिए हैं।

खलील अहमद :- अब तक दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खलील अहमद ने तीन मैच में पांच विकेट लिए हैं।

कुलदीप यादव :- दिल्ली कैपिटल के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को आप अपनी टीम में रख सकते हैं वह अपनी गेंदबाजी से आपको अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं इस सीजन 2 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

KKR vs DC फैंट्सी 11 :-

फिलीप साल्ट, डेविड वार्नर, रिषभ पंत, मार्श, श्रेयस अय्यर,रिंकू सिंह,रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर :- पृथ्वी शा / मिचेल स्टार्क

कप्तान :- आन्द्रे रसेल

उकप्तान :- डेविड वार्नर /नारायण

Also Read These Post

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment