समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

इस लेख में हम समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे निकाले या सर्च करे के बारे में जानेगे. आजकल हर कार्यों में किसी भी प्रकार के फार्मो में या आवेदन करने के लिये समग्र आईडी की आवश्यकता पड़ती है । समग्र आईडी को ऑनलाइन निकालना बहुत ही आसान होता है.  लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं होती है आज हम इस आर्टिकल में यही सीखने जा रहे हैं  घर बैठे आप ऑनलाइन अपनी समग्र आईडी कैसे निकाले or समग्र आईडी कैसे सर्च करें? तो चलिए सबसे पहले स्टार्ट करते हैं समग्र आईडी क्या होती है उसे ऑनलाइन कैसे निकाले।

समग्र आईडी क्या है?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?
समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

समग्र आईडी मध्य प्रदेश में निवास कर रहे समस्त समाज जन जो कमजोर निर्धन वर्ग वृद्ध  श्रमिक के साथ-साथ बच्चे विधवा की संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक  दस्तावेज में उस परिवार की  प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराना एवं सरकारी योजनाओं को हितग्राही तक पहुंचाना एवं उनको सरलता प्रदान करनाने के लिए समग्र आईडी का उपयोग किया जाता है।

समग्र आईडी कैसे निकाले?

परिवार समग्र आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले ?
परिवार समग्र आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले ?

अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे निकाले तो चिंता मत कीजिए हम आपको  इस आर्टिकल में यही बताने जा रहे हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप  समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

समग्र आईडी आप निम्न प्रकार से निकाल सकते हैं.

नाम से समग्र आईडी

परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना

सदस्य आईडी से समग्र आईडी निकालना

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालना 

परिवार समग्र आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले ?

परिवार आईडी से समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

1. सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना है।

2. इसके बाद आपको सबसे पहले दी गई वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना  है।

3. समग्र आईडी  जानने के लिए समग्र पोर्टल पर ओपन करें।

4. समग्र आईडी की वेबसाइट ओपन करने पर आपको समग्र आईडी सर्च करने के बाद सारे ऑप्शन दिखाई देगी जो इस प्रकार हैं ज़ो इस प्रकार है.

नाम से समग्र आईडी

परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना

सदस्य आईडी से समग्र आईडी निकालना

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालना 

5.इन ऑप्शन में से आपको किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है उदाहरण के लिए समग्र परिवार आईडी की आईडी निकालना।

6. ऑप्शन सेट करने के बाद समग्र आईडी दर्ज करें एवं कैप्चा कोड को भर दें आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. अब आपके सामने परिवार की जानकारी दिखाई देने लगे आप इसे पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

सदस्य आईडी से समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

सदस्य आईडी से समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

1. सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइटhttp://samagra.gov.in पर जाना है।

2. इसके बाद आपको सबसे पहले दी गई वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना  है।

3. समग्र आईडी  जानने के लिए समग्र पोर्टल पर ओपन करें।

4. समग्र आईडी की वेबसाइट ओपन करने पर आपको समग्र आईडी सर्च करने के बाद सारे ऑप्शन दिखाई देगी जो इस प्रकार हैं ज़ो इस प्रकार है.

नाम से समग्र आईडी

परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना

सदस्य आईडी से समग्र आईडी निकालना

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालना 

5. अब आपको सदस्य आईडी का ऑप्शन सेलेक्ट करके आठ नंबरों की आईडी को भरना है एवं कैपचा code को भी भरना होगा।

6. इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

7. उसके बाद आप की समग्र आईडी की संपूर्ण जानकारी ओपन हो जाए आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट एवं  पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले?

नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले?

1 सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना है।

2. इसके बाद आपको सबसे पहले दी गई वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना  है।

3. समग्र आईडी  जानने के लिए समग्र पोर्टल पर ओपन करें।

4. समग्र आईडी की वेबसाइट ओपन करने पर आपको समग्र आईडी सर्च करने के बाद सारे ऑप्शन दिखाई देगी जो इस प्रकार हैं ज़ो इस प्रकार है.

नाम से समग्र आईडी

परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना

सदस्य आईडी से समग्र आईडी निकालना

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालना

5. अब आपको नाम से समग्र आईडी निकालने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6.  इसके बाद आपको अपने नाम के प्रथम तीन अक्षरों को भरना होगा एवं कुछ जानकारी भरने के बाद सर्च पर क्लिक करना है।

7. इसके बाद परिवार की जानकारी दिखने लगेगी।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले?

1. सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. समग्र पोर्टल पर जाने के बाद आपको समग्र आईडी जानने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा मोबाइल नंबर से लिंक करने बाले ऑप्शन का चयन करें ।

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर सदस्य का मोबाइल नंबर लिंक का ऑप्शन होगा अब आपको मोबाइल नंबर  दर्ज करना होगा एवं कैप्चा कोड को भरना होगा।

4.सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने समग्र के की जानकारी खुल जाएगी।

FAQ

क्या हम आधार कार्ड से समग्र आईडी निकाल सकते हैं?

नहीं हम आधार कार्ड से समग्र आईडी नहीं निकाल सकते है।

समग्र आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइटhttp://samagra.gov.in  है।

समग्र आईडी जानने के कितने तरीके है?

समग्र आईडी निकालने के तरीके इस प्रकार है
नाम से समग्र आईडी
परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना
सदस्य आईडी से समग्र आईडी निकालना
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालना 

Also Read These Post

Graduation (ग्रेजुएशन) क्या होता है?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

विलोम शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? | पर्यायवाची शब्द के उदाहरण

संज्ञा किसे कहते हैं? उसकी परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण सहित समझाइए?

श्लेष अलंकार के उदाहरण एवं परिभाषा

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?

यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023

Meesho Account कैसे डिलीट करें

व्याकरण किसे कहते हैं?

Vyanjan Kitne Hote hain

वर्ण किसे कहते हैं?

खान सर की नेट वर्थ

भारत का सबसे बड़ा बांध

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment