संज्ञा किसे कहते हैं? उसकी परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण सहित समझाइए?
हम आपको इस पोस्ट में बहुत ही बढ़िया जानकारी उपलब्ध कराएंगें ज़ो हिंदी व्याकरण में एक महत्वपूर्ण टॉपिक होता है आज हम संज्ञा के बारे में जानेंगे की संज्ञा किसे कहते हैं, उसकी परिभाषा प्रकार एवं उदाहरण।आज हम हिंदी व्याकरण के संज्ञा के बारे में बताएंगे संज्ञा क्या होती है संज्ञा कितने प्रकार की होती है। संज्ञा किस प्रकार से काम करती है एवं उसके प्रकारों के बारे में जानेंगे पोस्ट में हम आपको संज्ञा के बारे में विस्तृत जानकारी उसकी परिभाषा उसके उदाहरण द्वारा आपको समझाने का प्रयास करेंगे जिससे आपको अच्छे से समझ में आएगा ।
संज्ञा किसे कहते हैं एवं उसकी परिभाषा
संज्ञा की परिभाषा :- किसी वस्तु,व्यक्ति,स्थान , प्राणी,गुण, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। संज्ञा का प्रयोग किसी भी स्थान जाति व्यक्ति के नाम के रूप में किया जा सकता है.। हम आपको उदाहरण के माध्यम से संज्ञा को समझेंगे संज्ञा के उदाहरण इस प्रकार से है।
व्यक्तियों के नाम :- विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, नरेन्द मोदी आदि व्यक्ति के नाम के रूप मे संज्ञा का प्रयोग किया जाता है।
वस्तुओं का नाम :- इसी तरह से किसी वस्तु का नाम टेबल कुर्सी सोफा आदि का प्रयोग किया जाता है।
प्राणियों के नाम :- प्राणियों के नाम से छोटे से लेकर बड़े जीव तक का नाम आ सकता है जैसे हाथी घोड़ा कुत्ता बिल्ली आदि के नाम आ सकते है।
स्थान के नाम :- स्थानों के नाम में किसी विशेष स्थान जैसे दिल्ली मुंबई आगरा चेन्नई कोलकाता आदि नाम आ सकते है।
गुणों के नाम :- गुणों के नाम किसी भी व्यक्ति का गुण, किसी भी जानवर का गुण , किसी भी वस्तु का गुण का नाम आ सकता है।
भावों के नाम :- इसी तरह से इसमें कुछ भावों के नाम भी आ सकते हैं जैसे इससे जलन खुशी दया, करुणा, ईर्ष्या, खुशी आदि भाव के अंतर्गत आते हैं ।
संज्ञा के प्रकार
हिंदी व्याकरण में संज्ञा के मुख्यता तीन प्रकार होते हैं । व्यक्तिवाचक संज्ञा भाववाचक संज्ञा जातिवाचक संज्ञा मुक्ता यही तीन प्रकार होते हैं। लेकिन अंग्रेजी भाषा का चलन बढ़ने से अंग्रेजी के प्रभाव के कारण जातिवाचक संज्ञा में दो संज्ञा और मिल गई हैं। जिसमें समुदाय वाचक संज्ञा एवं द्रव्यवाचक संज्ञा भी शामिल है इस प्रकार संज्ञा की कुल संख्या 5 हो गई है।
हम सबसे पहले व्यक्तिवाचक संज्ञा की बात करेंगे एवं उसके उदाहरण को समझेंगे।
1 व्यक्तिवाचक संज्ञा
2 जातिवाचक संज्ञा
3 भाववाचक संज्ञा
4 समुदाय वाचक संज्ञा
5 द्रव्यवाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि मैं किसी व्यक्ति आदमी की बात की जा रही होगी. यह वाचक बताने वाला या बताने वाली संज्ञा है व्यक्तिवाचक संज्ञा का मतलब यह नहीं कि यह सिर्फ व्यक्तियों के बारे में ही बताती है । इसमें विशेष व्यक्तियों के अलावा किसी विशेष स्थान, विशेष भवन का नाम लिया जा सकता है. किसी व्यक्ति वस्तु स्थान या किसी प्राणी के नाम का बोध कराय उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। इसके कुछ उदाहरण लेते हैं जिससे आपको यह स्पष्ट हो जाएगा।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण :-
दिल्ली मुंबई पंजाब व्यक्तिवाचक संज्ञा में आप देख सकते हैं. कि किसी विशेष व्यक्ति का ना माना जरूरी नहीं है। इसमें किसी विशेष स्थान का नाम ही लिया जा सकता है दिल्ली पंजाब भी किसी स्थान का नाम है ।
जातिवाचक संज्ञा
जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि इसमें किसी जाति यानी किसी भी तरह की जाति आ सकती है। मैं किसी भी प्राणी की जाती हो सकती है, इसमें किसी भी इंसान की जाति सकती है, किसी भी जानवर की एवं किसी भी पेड़ पौधे की जाति हो सकती है । तो जिस वाक्य में किसी व्यक्ति, प्राणी,पेड़ पौधे की जाति का बोध होता है उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।
जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण
जैसे आप किसी कुत्ता बिल्ली हाथी घोड़ा का नाम लेते हैं लेकिन इन सब में पता चल रहा है कि यह सब जानवर है अर्थात में जातिवाचक संज्ञा है। ठीक इसी प्रकार किसी भी वस्तु मनुष्य स्थान समूह जहां पर भी पूरे समूह का बोध होता है या जाति का बोध होता है वहां जातिवाचक संज्ञा होती है ।
भाववाचक संज्ञा
जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है कि इसमें भावों की पहचान की जाती है लेकिन इसमें ऐसा नहीं है इसमें किसी वस्तु का गुण दशाओं एवं अवस्थाओं का भी बोध होता है।
यदि किसी विशेष व्यक्तियों के भाव, किसी विशेष व्यक्ति के गुण, या किसी विशेष स्थान का भाव, या किसी वस्तु की दशा या अवस्था का बोध कराया जाए वहां पर भाववाचक संज्ञा होती है। भावों के नाम इस प्रकार ईमानदारी हर्ष दुख दयालुता आदि ।
भाववाचक संज्ञा के उदाहरण
राज बहुत ही ईमानदार है।
आज मैं बहुत दुखी हूं .।
आज मौसम बहुत अच्छा है ।
समुदाय वाचक संज्ञा
जब किसी वाक्य में किसी बड़े समुदाय की बात हो, किसी बड़ी संस्था की बात हो, किसी बड़े आंदोलन की बात हो तो इस तरह किसी भी बड़े समुदाय की बात हो जहां पर बहुत सारे लोग या जानवर इकट्ठे हो जाए उनको समुदाय वाचक संज्ञा कहते हैं। किसी भी वाक्य में बड़े समुदाय या समूह की बात कराई जाए वहां समुदाय वाचक संज्ञा होती है।
समुदाय वाचक संज्ञा के उदाहरण
कल हमारी क्लास के बच्चे खेलने जाएंगे।
जंगल में हिंरणों का बहुत बड़ा झुंड था ।
द्रव्यवाचक संज्ञा
जहां पर किसी भी पदार्थ द्रव्य आनी या किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ जैसे की दूध , तेल, आदि पदार्थों का बोध कराया जाता है वहां पर द्रव्यवाचक संज्ञा होती है।
द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण
उसे टैंक में 2 लीटर पानी है.।
नीलम ने सोने का हार पहना ।
FAQ
संज्ञा किसे कहते हैं?
किसी वस्तु,व्यक्ति,स्थान, प्राणी,गुण, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। संज्ञा का प्रयोग किसी भी स्थान जाति व्यक्ति के नाम के रूप में किया जा सकता है.।
संज्ञा कितने प्रकार की होती है?
1 व्यक्तिवाचक संज्ञा
2 जातिवाचक संज्ञा
3 भाववाचक संज्ञा
4 समुदाय वाचक संज्ञा
5 द्रव्यवाचक संज्ञा
प्रेम में कौन सी संज्ञा है?
प्रेम में भाववाचक संज्ञा है।
जातिवाचक संज्ञा के कितने भेद हैं नाम लिखिए?
जातिवाचक संज्ञा के दो भेद है पहला समुदाय वाचक एवं दूसरा द्रव्यवाचक है।
भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं?
भाववाचक संज्ञा :- जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है कि इसमें भावों की पहचान की जाती है लेकिन इसमें ऐसा नहीं है इसमें किसी वस्तु का गुण दशाओं एवं अवस्थाओं का भी बोध होता है।
यदि किसी विशेष व्यक्तियों के भाव, किसी विशेष व्यक्ति के गुण, या किसी विशेष स्थान का भाव, या किसी वस्तु की दशा या अवस्था का बोध कराया जाए वहां पर भाववाचक संज्ञा होती है। भावों के नाम इस प्रकार ईमानदारी हर्ष दुख दयालुता आदि ।
Conclusion
हमने इस लेख में आपको संज्ञा किसे कहते हैं उसके प्रकार एवं भेदों को समझाएं. अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो उसे शेयर करना ना भूले. वहीं अगर आपको इस लेख में कोई सुझाव या समस्या हो तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Also Read These Post
श्लेष अलंकार के उदाहरण एवं परिभाषा
सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध
E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?
अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?
यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी
Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023
Meesho Account कैसे डिलीट करें
Present Continuous Tense in Hindi