Past Continuous Tense in Hindi

Past Continuous Tense in Hindi

Past Continuous Tense in Hindi

Past Continuous Tense को हिंदी में हम भूतकाल  भी कहते है। जिसका अर्थ होता है बीता हुआ कल Past Continuous Tense में बीते हुए समय की बात की जाती है। Past Continuous Tense की पहचान करने हेतु हमें कुछ शब्द दिए जाते हैं  जिनसे हमें पता चल जाता है।कि यहा  भूतकाल  की बात की जा रही है। भूतकाल की पहचान करने वाले शब्द  रहा था,रही थी,रहे थे, इन शब्दों द्वारा हम भूतकाल की पहचान कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि  आप कैसे Past Continuous Tense को समझ सकते हैं ।से संबंधित समस्त जानकारी  आपको प्रदान करें। तो चलिए शुरू करते Past Continuous Tense।

Past continuous tense की परिभाषा

Past continuous tense की परिभाषा

भूतकाल का अर्थ होता बीता हुआ कल मतलब की जो बीत चूका है उसे भूतकाल कहते है ऐसे बाक्यों के अंत मे रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते है। जिसे की कल वर्षा हुई थी। इसमें कार्य का होना पाया जाता  है।

Past continuous tenseकी पहचान

भूतकाल की पहचान करने हेतु आपको  वाक्य के अंत में रहा था, रही थी रहे थे आदि शब्दों  को देखना होता है।  अगर किसी व्यक्ति के अंत में रहा था, रही थी रहे थे आदि शब्द आते है तो वहा पर भूतकाल होता है।

Past tense के प्रकार

Past tense  के 6 प्रकार होते हैं।

 सामान्य भूतकाल

 आसन्न भूतकाल

 पूर्ण भूतकाल

 अपूर्ण भूतकाल

 संदिग्ध भूतकाल

 हेतु मत भूतकाल

Past Continuous Tense की सहायक क्रिया

Past Continuous Tense बनाने हेतु सहायक क्रिया  की जरूरत पड़ती है यहां पर हेल्पिंग बार्बी के रूप में Was/Were का उपयोग किया जाता है।

Was का प्रयोग

Was का प्रयोग सिंगुलर नंबर के लिए किया जाता है। एवं इसके अलावा फर्स्ट पर्सन एवं थर्ड पर्सन के लिए 20 का यूज किया जाता है। Was का प्रयोग एकवचन के लिए किया जाता है।

I, He, she, एवं singular number के साथ भी Was का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण :-

कोलकाता भारत की राजधानी थी।

Kolkata was the capital fo india

आपका सफऱ केसा था।

How was your journey

Were का प्रयोग

फर्स्ट पर्सन प्लूरल नंबर  एवं सेकंड पर्सन सिंगुलर नंबर एवं प्लुरल नंबर 

के लिए किया जाता है। कहने का मतलब इसका प्रयोग बहुवचन के लिए किया जाता है।

We, I, You, they, एवं plural number के साथ Were का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण :-

सारे केले पके हुये थे।

All banana were ripe

हम लोग दिल्ली मे थे।

We were in dilli

सब्जेक्ट किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट किसे कहते हैं?

किसी भी कार्य में जो क्रिया का संपादन कर रहा है  अर्थात कहने का मतलब किसी भी कार्य मैं जो काम को कर रहा है  उसे ही सब्जेक्ट या कर्ता कहते हैं।

उदाहरण :-

बो मेरी मदद कर रहा था।

He was helping me

 बो लोगमुझे बुला रहे थे।

They were calling मे

इन सभी वाक्यों मे He, they बो लोग है जो काम कर रहे है अर्थात ये लोग ही कर्ता है।

Past Continuous Tense  एफर्मेटिव सेंटेंस के नियम

Past Continuous Tense  एफर्मेटिव सेंटेंस के नियम

Past Continuous Tense एफर्मेटिव मैं चल रहे या पूर्ण हो के काम की बात की जाती है।

अनुवाद करने के नियम :-

1 सबसे पहले सब्जेक्ट को लिखा जाता है।

2 फिर हेल्पिंग वर्ब को लिखा जाता है Was/Were को लिखा जाता है।

3 फिर इसके बाद वर्ब या क्रिया को लिखा जाता है।

4 के बाद ऑब्जेक्ट को लिखा जाता है  एवं बाद में । का चिन्ह लगाया जाता है।

Structure :- subject + Was/Were+ verb+ing+object

उदाहरण :-

मे खाना कहा रहा था।

I was eating food.

बो सो रहा था।

He was sleeping.

Past continuous negative sentence के नियम

Past continuous negative sentence के नियम

Past Continuous Tense को नेगेटिव सेंटेंस बनाने के लिए  हेल्पिंग वर्ब के बाद नॉट का प्रयोग किया जाता है।इससे वाक्य नकारात्मक बन जाता है।

अनुबाद के नियम :-

1 सबसे पहले सब्जेक्ट को लिखा जाता है।

2 फिर हेल्पिंग वर्ब को लिखा जाता है Was/Were को लिखा जाता है।

3 इसके बाद not का प्रयोग किया जाता है।

4 फिर इसके बाद वर्ब या क्रिया को लिखा जाता है।

5 के बाद ऑब्जेक्ट को लिखा जाता है  एवं बाद में । का चिन्ह लगाया जाता है।

उदाहरण :-

राज पढ़ नहीं रहा था।

Raj was not studying.

वह सच नहीं बोल रहा था।

He was not speaking the Truth.

पास्ट कंटीन्यूअस इंटेरोगेटिव सेंटेंस के नियम

पास्ट कंटीन्यूअस इंटेरोगेटिव सेंटेंस के नियम

पास्ट कंटीन्यूअस इंटेरोगेटिव सेंटेंस बनाने के लिए  ऑब्जेक्ट के बाद प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

अनुवाद के नियम :-

1 सबसे पहले जलपरी वर्ब Was, Were का प्रयोग किया जाता है।

2  फिर सब्जेक्ट को लिखा जाता है।

3 फिर v4 को लिखा जाता है।

4 फिर ऑब्जेक्ट को लिखा जाता हम बाद में प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

क्या वर्षा हो रही थी?

Was it raning?

क्या तुम सो रहे थे ?

Were you sleeping?

Past Continuous Tense Examples

  1. English: I was studying all night. Hindi: मैं पूरी रात पढ़ रहा था। (Main poori raat padh raha tha.)
  2. English: She was cooking dinner when I arrived. Hindi: मैं पहुँचा तब वह रात का खाना बना रही थी। (Main pahuncha tab vah raat ka khana bana rahi thi.)
  3. English: They were playing football in the park yesterday. Hindi: वे कल पार्क में फुटबॉल खेल रहे थे। (Ve kal park mein football khel rahe the.)
  4. English: He was watching a movie when the phone rang. Hindi: फ़ोन बजने पर वह एक फिल्म देख रहा था। (Phone bajne par vah ek film dekh raha tha.)
  5. English: Were you studying when I called? Hindi: क्या आप पढ़ रहे थे जब मैंने कॉल किया? (Kya aap padh rahe the jab maine call kiya?)
  6. English: She was working late at the office. Hindi: वह दफ़्तर में देर तक काम कर रही थी। (Vah daftar mein der tak kaam kar rahi thi.)
  7. English: The kids were playing outside while it was raining. Hindi: बच्चे बारिश हो रही थी तब बाहर खेल रहे थे। (Bacche baarish ho rahi thi tab bahar khel rahe the.)
  8. English: We were waiting for the bus when it suddenly started to snow. Hindi: हम बस की प्रतीक्षा कर रहे थे तब अचानक बर्फ़बारी हो गई। (Hum bas ki pratiksha kar rahe the tab achank barfbaari ho gayi.)
  9. English: The birds were chirping in the trees as the sun was setting. Hindi: सूरज डूबते वक्त पेड़ों में पक्षियों की चहचहाहट हो रही थी। (Sooraj doobte waqt pedon mein pakshiyon ki chahchahahat ho rahi thi.)
  10. English: My friend was not feeling well, so I visited her at the hospital. Hindi: मेरी दोस्त को ठीक नहीं लग रहा था, इसलिए मैं उसे अस्पताल में जा कर मिला। (Meri dost ko theek nahi lag raha tha, isliye main use aspatal mein ja kar mila.)

Past Continuous Interrogative Tense Examples

  1. English: Was he studying when I called him? Hindi: क्या उसे मैंने जब बुलाया तब वह पढ़ रहा था? (Kya use maine jab bulāyā tab vah paḍh rahā thā?)
  2. English: Were they watching a movie last night? Hindi: क्या वे कल रात एक फिल्म देख रहे थे? (Kya ve kal rāt ek film dekh rahe the?)
  3. English: What were you doing at 9 AM yesterday? Hindi: कल सुबह 9 बजे आप क्या कर रहे थे? (Kal subah nau baje āp kyā kar rahe the?)
  4. English: Was she cooking when the guests arrived? Hindi: मेहमान आने पर क्या वह पका रही थी? (Mehmān āne par kyā vah pakā rahī thī?)
  5. English: Were they waiting for the bus when it started raining? Hindi: जब बारिश होने लगी तब वे बस का इंतजार कर रहे थे? (Jab bārish hone lagi tab ve bas kā intjār kar rahe the?)

Past Continuous Negative Tense Examples

  1. English: She was not studying for the exam. Hindi: उसे परीक्षा के लिए पढ़ाई नहीं जा रही थी। (Use pareeksha ke liye padhai nahin ja rahi thi.)
  2. English: They were not playing football yesterday. Hindi: कल वे फुटबॉल नहीं खेल रहे थे। (Kal ve football nahin khel rahe the.)
  3. English: He was not cooking dinner at 7 PM. Hindi: उसे 7 बजे रात को रात्रि भोजन बना नहीं रहा था। (Use saat baje raat ko ratri bhojan bana nahin raha tha.)
  4. English: We were not watching TV when you called. Hindi: तुमने कॉल किया था जब हम टीवी नहीं देख रहे थे। (Tumne call kiya tha jab hum TV nahin dekh rahe the.)
  5. English: The students were not studying in the classroom. Hindi: छात्र छात्राओं कक्षा में पढ़ नहीं रहे थे। (Chhatr chhatraon kaksha mein padh nahin rahe the.)

Past Continuous Tense का प्रयोग कहां किया जाता है?

Past Continuous Tense का प्रयोग किसी कार्य के पूर्ण हो जाने पर किया जाता है.अर्थात जिस वाक्य से किसी काम का पूर्ण होना पाया जाता है।वहां पर Past Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है।

FAQ

Past Continuous Tense हेल्पिंग वर्ब क्या है?

Past Continuous Tense में Was, Were का प्रयोग किया जाता है।

Past Continuous Tense की  पहचान कैसे होती है?

भूतकाल की पहचान करने हेतु आपको  वाक्य के अंत में था थी थे आदि शब्दों  को देखना होता है।  अगर किसी व्यक्ति के अंत में रहा था, रही थी रहे थे आदि शब्द आते है तो वहा पर  सामान्य भूतकाल होता है।

Past Continuous Tense को हिंदी में क्या कहते हैं?

Past Continuous Tense को  हिंदी में अपूर्ण भूतकाल कहते हैं।

पास्ट कंटीन्यूअस की हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग कहां किया जाता है?

Was का प्रयोग :- Was का प्रयोग सिंगुलर नंबर के लिए किया जाता है। एवं इसके अलावा फर्स्ट पर्सन एवं थर्ड पर्सन के लिए 20 का यूज किया जाता है। Was का प्रयोग एकवचन के लिए किया जाता है। I, He, she, एवं singular number के साथ भी Was का प्रयोग किया जाता है।

Were का प्रयोग :- फर्स्ट पर्सन प्लूरल नंबर  एवं सेकंड पर्सन सिंगुलर नंबर एवं प्लुरल नंबर के लिए किया जाता है। कहने का मतलब इसका प्रयोग बहुवचन के लिए किया जाता है। We, I, You, they, एवं plural number के साथ Were का प्रयोग किया जाता है।

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि Past Continuous Tense का प्रयोग कहां किया जाता है । इससे संबंधित जानकारी हमने इस आर्टिकल मिली है। अगर आपको कोई डाउट हो तो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपका रिप्लाई जरूर करेंगे।

Also Read These Post

Learn How to Earn Money By Solving CAPTCHA in India?

तेलंगाना की राजधानी

SBI ATM form kaise bhare

laptop me wifi kaise connect kare

How To Generate ATM PIN For SBI

How To Type In Hindi In Laptop

Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye

Recharge Karne Wala Apps

Google ka password Kaise Dekhe

आई फ्लू क्या है ?

Verification code kya hai

Mobile ka lock Kaise tode?

Share this article:
Previous Post: तेलंगाना की राजधानी

July 29, 2023 - In Education, Facts, General, India's Top, World Tour

Next Post: बिजली का बिल कैसे चेक करें?

July 30, 2023 - In Banking and Finance, Facts, General, How To..

Leave a Reply

Your email address will not be published.