Recharge karne wala apps
Recharge karne wala apps
दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल से Recharge करना चाहते हैं।तो आप कुछ एप्स की खोज कर रहे होंगे जिससे कि आप अपना Recharge कर सकें दोस्तों कुछ समय पहले हमें Recharge कराने के लिए मोबाइल रिचार्ज सेंटर जाना होता था। लेकिन अब आप अपने मोबाइल से ही Recharge कर सकते हैं। इसके के लिए आपके पास कुछ एप्प होने चाहिए इनसे आप रिचार्ज कर सकें ऐसे बहुत सारे ऐप्स आज इनकी मैसेज आप घर बैठे अपना मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं। तो चलिए स्टार्ट करते हैं कि किन एप्स से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं।
मोबाइल से Recharge करने हेतु टॉप 10 एप्स
1 गूगल पे
2 फ़ोन पे
3 अमेज़न पे
4 माय जिओ
5 paytm
6 एयरटेल थैंक्स
7 free चार्ज
8 mobikwik
9 पॉकेट
10 bajaj फाइनेंस
10 एप्स में से आप किसी भी एप्स को गूगल प्ले से डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल का Recharge कर सकते हैं।
# Google Pey :- गूगल पे एक सबसे अच्छा रिचार्ज करने वाला ऐप्स है। आप इस एप से किसी भी सिम जैसे जिओ, आईडिया, वोडाफोन, एयरटेल आदि का रिचार्ज कर सकते है। गूगल के के द्वारा आप अपने बैंक का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।गूगल पे से रिचार्ज करने पर आपको किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होता है। इस से Recharge करने पर आपको कुछ कैशबैक मिल जाता है गूगल प्ले से आप बैंक का लेनदेन भी कर सकते हैं। मोबाइल चार्ज के साथ-साथ आप इस एप्प से बिजली का पेमेंट, कैश पेमेंट, वाटर बिल भी पे कर सकते है।
# Phone Pay :- फोन पर मोबाइल चार्ज करने वाला दूसरा सबसे बेहतरीन एप्स है। आप इसके द्वारा भी मोबाइल Recharge कर सकते हैं का हेड क्वार्टर बेंगलुरु मैं स्थित है। इस कंपनी को 2015 में लांच किया गया था साल 2016 में फ्लिपकार्ट मैं इसे खरीद लिया था । फोन पे से रिचार्ज करने पर आपको टैक्स देना होता है अगर आप फोन को किसी भी फ्रेंड को रेफर करते हैं तो आपको ₹100 का कैशबैक मिलता है । इसे आप कई प्रकार की वित्तीय सेवाओं का लाभ भी नहीं सकते हैं जैसे फाइनेंस बीमा आदि का लाभ ले सकते हैं।
# Paytm :- पेटीएम में एक मोबाइल चार्ज करने वाला बेहतरीन है आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।पेटीएम से आपको Recharge के लिए नए-नए ऑफर मिलते हैं। जिससे आपको केश बैक भी मिल सकता है
आप मोबाइल चार्ज के साथ साथ ट्रेन का बिल पेमेंट डीटीएच का Recharge एवं फाइनेंस बीमा जैसी सेवाओं का भी आनंद ले सकते हैं आपको एक अच्छा कैशबैक भी उपलब्ध कराता है।पेटीएम बहुत ही शानदार है पेटीएम को भी यदि आप किसी फ्रेंड को रेफर करते हैं तो आपको ₹100 का कैशबैक मिलता है। पेटीएम से आप कहीं पर भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते आप इसकी द्वारा मोबाइल नंबर एक बिल पेमेंट भी कर सकते है।
# My jio :- माय जिओ जिओ सिम का एक एप्लीकेशन है जो आपको अपने अकाउंट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराता है।इससे आप अपनी जिओ सिम का Recharge कर सकते हैं। एम आप अपने प्लान की वैधता एवं डाटा संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं माय जिओ ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप के अंदर आपको अच्छे Recharge ऑफर देखने को मिलते हैं ।आप जियो की कई सेवाओं का आनंद ले सकते हैं माय जिओ बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप्प है।
# Airtel Thanks :- अगर आप ऑनलाइन Recharge एयरटेल में करना चाहते हैं।तो आपके पास एयरटेल थैंक्स एप्स होना चाहिए जिससे आप अपनी एयरटेल सिम का Recharge कर सकते हैं। एयरटेल थैंक्स एप को पहले माय एयरटेल ऐप्स के नाम से जाने वाला था लेकिन अब उसका नाम बदल दिया गया था।मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ आप एयरटेल थैंक्स ऐप के मदद से Upi Payment, Money Transfer, Water Bill Payment,डाटा कार्ड रिचार्ज भी कर सकते है। यह लोगों के बीच एक पॉपुलर है आप इसी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
# Amazon Pay :- amazon.pay गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा वेरीफाई एप्प है। आप इस एप से मोबाइल का Recharge कर सकते जैसा कि हम सभी जानते हैं। कि अमेजॉन सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेटफार्म है और amazon.pay इसी के द्वारा लांच किया गया है। आपको अपना क्रेडिट कार्ड amazon.pay में ऐड करना है और आप बाद में इससे मोबाइल Recharge बिल पेमेंट आदि बित्तीय कार्य कर सकते हैं। ऐमेज़ॉन पे पर ऑप शॉपिंग ही कर सकते हैं हर रिचार्ज के ऊपर आपको एक अच्छा कैशबैक भी मिलता है इस पर आज करोड़ों लोग विश्वास किए हुए हैं। Amazon.pay भी आपको गूगल पर उपलब्ध होगा।
# Freerecharge :- दोस्तों आप इस एप्प से भी अपने किसी भी फैमिली मेंबर या अपने मोबाइल का Recharge कर सकती है। दोस्तों ऐप ऐप का नाम ही फ्री Recharge एप्स है इसका मतलब यह नहीं कि आप फ्री में Recharge करता है या फ्री में Recharge करने वाला ऐप नहीं है जी हां अगर आप इस ऐप का यूज करते हैं तो आपको कई ऑफर आते रहते हैं जिससे आपको फ्री में रिचार्ज मिल सकता है मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ आप इसमें यूपीआई आईडी भी बना सकते हैं ।
# Mobikwik :- आप इसके द्वारा भी अपने जिओ सिम या आईडिया, वोडाफोन, एयरटेल सिम क Recharge कर सकते है। यह भी एक पॉपुलर एप्प है आपके द्वारा यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
# Pockets :- पॉकेट भी रिचार्ज करने का एक अच्छा एप्प है इसके द्वारा आप घर पर रहकर अपना Recharge कर सकते है। इसके मदद से Upi Payment, Money Transfer, Water Bill Payment,डाटा कार्ड Recharge भी कर सकते है। यह लोगों के बीच एक पॉपुलर है आप इसी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आपको हम ने इस आर्टिकल मे आपको बताया की आप कैसे अपने मोबाइल का Recharge कर सकते है। आप किसी भी एप्प से अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है। अगर आपको कोई डाउट हो तो हमें कमैंट्स करके जरूर बताया।
FAQ
क्या आप अपने मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हैं?
हां आप अपने मोबाइल के द्वारा अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपका क्रिएट कार्ड यूपीआई से लिंक होना चाहिए।
आधार कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं?
जी नहीं आप आधार कार्ड से मोबाइल चार्ज नहीं कर सकते हैं।
गूगल पै से कैसे रिचार्ज करते हैं?
सबसे पहले आपको गूगल प्ले से गूगल पे को डाउनलोड करना होगा एवं उसके बाद आपको UPI को लिंक करना होगा उसके बाद आप अपने मोबाइल का रिचार्ज करते है।
Also Read These Post
Google ka password Kaise Dekhe
BSNL SIM ka number kaise nikale | BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले?
App Lock kaise tode | ऐप लॉक कैसे तोड़े
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
Bharat mein kul kitne Rajya hain
टिफिन सर्विस बिजनस कैसे स्टार्ट करे | (Tiffin Service Business Kaise Start Karen)