JIO sim band kaise kare
JIO sim band kaise kare
दोस्तों अगर आपकी सिम गुम हो जाती है या क्या आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है अगर आप अपनी सिम को बंद कराना चाहते हैं जिससे कि उसका दुरुपयोग ना हो अगर आपके पास दो या तीन सिम है तो आप उन में से किसी एक सिम को बंद करना चाहते हैं तो आप किसी एक सिम दिन को बंद करा सकते हैं यदि आपको JIO सिम बंद करवाना है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं इस प्रोसेस को फॉलो जरूर करें तो चलिए शुरू करते हैं कि आप JIO की सिम को कैसे बंद करें
सिम का फुल फॉर्म क्या है
सिम का फुल फॉर्म Subscriber Identity Module या Subscriber Identification Module होता है सिम एक पोर्टेबल चिप और एक एकीकृत सर्किट है जो अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान को मजबूती से और सुरक्षित रूप से संगठित करता है यह एक पोर्टबल मेमोरी चिप है जो फोन कॉल बनाने में सक्षम होती है।
सिम कार्ड बंद करवाने से जुड़ी जानकारी :-
सिम बंद करवाने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए तभी आपकी सिम बंद हो पाएगी जैसे कि सिम किसके नाम पर है एड्रेस क्या है, पहचान पत्र, आधार कार्ड से संबंधित जानकारी, अंतिम रिचार्ज कब कराया था कितने रुपए का कराया था ऐसी जानकारी आपके पास होनी चाहिए अभी आप सिम बंद करा पाएंगे ।
सिम बंद क्यों करें
1 मोबाइल चोरी हो जाने पर सिम बंद करवाना :-
कई बार हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है जिससे हमारी सिम का गलत इस्तेमाल हो सकता है जिससे कार्रवाई होने का डर रहता है इसलिए सिम का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए सिम बंद करवाना जरूरी है
2 सिम कार्ड खो जाने या गिर जाने पर बंद बंद करवाना जरूरी है :-
कई बार हमारे हाथ या जेब में से सिम गिर जाती है। यदि वह सिम कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ में लग जाता है तो उसका मिस यूज भी हो सकता है इसलिए सिम बंद करवाना जरूरी है।
3 अधिक सिम कार्ड होने पर बंद करें :- यदि आपके पास दो या दो से अधिक सिम है तो आप किसी एक सिम को बंद करा सकते हैं।
JIO सिम बंद कैसे करें?
JIO टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सिम बंद कराने की दो ऑप्शन दिए है पहला ऑप्शन कस्टमर केयर पर कॉल करके एवं दूसरा ऑप्शन ऑनलाइन अपने अकाउंट पर जाकर अपनी सिम को एक्टिवेट डीएक्टिवेट कर सकते है।
कस्टमर केयर को कॉल करके :– आप JIO कस्टमर केयर में कॉल करके अपनी सिम को बंद करा सकते हैं इसलिए आपके पास सिम से संबंधित जानकारी होनी चाहिए
सिम बंद करवाने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए तभी आपकी सिम बंद हो पाएगी जैसे कि सिम किसके नाम पर है एड्रेस क्या है, पहचान पत्र, आधार कार्ड से संबंधित जानकारी, अंतिम रिचार्ज कब कराया था कितने रुपए का कराया था ऐसी जानकारी आपके पास होनी चाहिए अभी आप सिम बंद करा पाएंगे ।
कस्टमर केयर से सिम बंद करवाने की प्रोसेस :-
1 सबसे पहले आपको 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करे।
2 कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुने।
3 कॉल लगने के बाद JIO कस्टमर अधिकारी को सिम बंद करवाने का कारण बताएं ।
4 JIO कस्टमर अधिकारी कुछ सामान्य जानकारी पूछेगा आपसे सही से बताना इसके बाद आपकी सिम बंद हो जाएगी.
ऑनलाइन JIO सिम कार्ड कैसे बंद करें :-
इस तरीके से सिम बंद करवाने हेतु आपके पास सिम कार्ड होना चाहिए क्योंकि इस बार ओटीपी आए क्योंकि ओटीपी संबित करने के बाद आप अपनी सिम को एक्टिवेट डीएक्टिवेट कर पाएंगे ओटीपी सम्मिट हो जाने के बाद ही आप अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे अगर आप ऑनलाइन सिम को बंद कराना चाहते हैं तो प्रोसेस को फालो करे.
1 सबसे पहले https://www.jio.com/ पर जाए,
2 आप साइन पर क्लिक करे। मोबाइल opition पर क्लिक करे।
3 अपना जिओ नंबर डालें और ओटीपी जनरेट करें।
4 अब आपकी जिओ नंबर पर otp आएगा उसे सबमिट करे।
5 अब सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक कर।
6 अब susspend एवं रिज्यूम बटन पर क्लिक कर के susspend बटन पर क्लिक करे।
अपना खोया हुआ नंबर कैसे पता करें ?
अगर आपका जिओ नंबर बंद हो गया तो आपके चालू करवाना चाहते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले जिओ सेंटर जाना होगा वहां पर जाकर आप अपना जिओ नंबर चालू करा सकते है।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप अपनी जिओ की सिम कैसे बंद करा सकते है आपको कोई डाउट हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आप का रिप्लाई जरूर देंगे आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ
क्या हम ऑनलाइन सिम को बंद करा सकते हैं?
हां हम ऑनलाइन जिओ सिम को बंद करा सकते हैं.
जिओ सिम को बंद कराने का नंबर क्या है?
जिओ सिम को आप 198 या 1800 889 9999 नंबर पर कॉल करके बंद करवा सकते हैं।
जिओ सिम कार्ड के नंबर को कितने दिनों के बाद चालू करा सकते है?
90 दिनों के बाद तक आप अपनी जियो सिम को द्वारा चालू करा सकते है।
क्या आप किसी दूसरे कंपनी से अपना नंबर बता सकते हैं ?
जी नहीं आप किसी दूसरी कंपनी से अपना मोबाइल नंबर बंद नहीं करा सकते है।
जिओ सिम में 1 महीने का रिचार्ज कितने का होता है?
जिओ सिम में 1 महीने का रिचार्ज ₹239 होता है।
Also Read These Post
BSNL SIM ka number kaise nikale | BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले?
App Lock kaise tode | ऐप लॉक कैसे तोड़े
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
Bharat mein kul kitne Rajya hain
टिफिन सर्विस बिजनस कैसे स्टार्ट करे | (Tiffin Service Business Kaise Start Karen)
Which Is the Best Engineering Course