BSNL SIM ka number kaise nikale

BSNL SIM ka number kaise nikale | BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले?

दोस्तों हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे कि कि आप अपने सिम या BSNL SIM कार्ड का नंबर कैसे निकाले दोस्तों अगर आपके पास चार या पांच से होती हैं तो आप किसी एक सिम का नंबर भूल भी सकते हैं तो आप ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं इसके लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा क्योंकि हम आपको बताएंगे कि अपनी BSNL SIM का नंबर कैसे निकाले आप इस पोस्ट को पढ़कर अपनी BSNL SIM नेट बैलेंस एवं मोबाइल नंबर भी चेक कर सकते हैं।

किसी की भी इस सर्विस को एक्टिवेट एवं डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण यूएसडी कोड भी है जिसका यूज़ करके  आप अपनी सिम का नंबर निकाल सकते हैं।

 BSNL SIM नंबर चेक करने की आपके पास दो तरीके हैं पहला तरीका आप किसी को कॉल करके नंबर का पता कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास रिचार्ज नहीं है तो आप इस तरीके का यूज नहीं कर सकते तो दोस्तों दूसरा तरीका भी है हमारे पास आप यूएसडी कोर्ट की मदद से अपना नंबर निकाल सकते हैं।

BSNL SIM का नंबर कैसे निकाले

BSNL SIM का नंबर कैसे निकाले

भारत के अलग-अलग राज्यों में BSNL SIM का नंबर चेक करने हेतु अलग-अलग कोड दिए गए हैं हम आपको सही नंबर बता रहे हैं जिसका यूज करके आप नंबर निकाल सकते हैं आप इन यूएसडी नंबर ट्राई करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं

1 अपने BSNL SIM नंबर पर स्टार 1 # डायल करें 

2 अगर ऊपर वाला कोड काम नहीं कर रहा है तो आप तो आप अपने बीएसए नंबर से *99# से डायल करें।

3 ऊपर दिए गए दोनों कोर्ट काम नहीं कर रहे हैं तो तो आप अपने बीएसएन नंबर से *222# डायल करे।

हम आपको BSNL SIM का नंबर जानने के लिए USSD कोड दे रहे हैं  इनमें से कोई ना कोई तो आपका काम नहीं हो जाएगा।

 *1#

*99#

*222#

*888#

*555#

*785#

कस्टमर केयर में कॉल करके अपना नंबर जाने

कस्टमर केयर में कॉल करके अपना नंबर जाने

BSNL SIM नंबर पता करने का दूसरा तरीका आप कस्टमर केयर में कॉल करके अपने मोबाइल नंबर की जानकारी ले सकते हैं  इसकी प्रोसेस इस प्रकार है

1 पहले 1503 या 1800-180-1503 नंबर पर कॉल करें.

2 इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें

3 आप कस्टमर केयर अधिकारी से अपना मोबाइल नंबर बता नहीं तो बोलें

4 क्या हुआ कुछ डिटेल  पूछेगा उसके बाद वह नंबर बता देगा।

दूसरों के मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना नंबर जाने ।

आप किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना नंबर देख सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है कि आप किसी के नंबर पर कॉल करके अपना नंबर पता लगा सकते हैं आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो टॉकटाइम बैलेंस उधार लेकर कॉल कर सकते हैं

मैसेज में अपना नंबर देखे।

मैसेज में अपना नंबर देखे।

यदि आपके मोबाइल नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो गई है तू तो आप किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल कर नहीं सकते हैं  फिर भी आप अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं आप सोच रहे होंगे कि कैसे घबराइए मत हम आपको बता रहे हैं जब आपका बैलेंस खत्म होता है तो कंपनी द्वारा आपको  एक मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाता है वह मैसेज आपके इनबॉक्स में होता है इस प्रकार आप है मैसेज देखकर अपना नंबर पता कर सकते हैं।

My Bsnl aap पर आप अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं

My Bsnl aap पर आप अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं

अगर आपने अपने मोबाइल फोन में  माय बीएसएनल ऐप डाउनलोड करके रखा है  तो आप प्रोफाइल सेक्शन में जाकर नंबर देख सकते हैं इसके लिए आपकी प्रोफाइल पहले से बनी होनी चाहिए

ट्रू बैलेंस ऐप के जरिए अपना नंबर देखे

दोस्तों हमने आपको सभी प्रकार के USSD कोड दे दिए हैं अगर किसी कारण बस यह नंबर काम नहीं कर रहे हैं तो तो आप ट्रू बैलेंस ऐप के जरिए इससे फिटर कि आप अपना मोबाइल नंबर ही नहीं बल्कि बैलेंस भी पता कर सकते हैं एवं बैलेंस संबंधित प्लान भी चेक कर सकते हैं प्लांट एक्टिवेट डीएक्टिवेट भी जा सकते हैं इसकी प्रोसेस इस प्रकार है 

1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ट्रू बैलेंस ऐप को इंस्टॉल या डाउनलोड करें

2 इसके बाद इंस्टॉल करने पर  आपसे यह परमिशन अलार्म करने की परमिशन मांगेगा उसे ओके कर दें 

3 इसके बाद आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको वह सेटिंग पर क्लिक करना होगा उसके बाद ट्रू बैलेंस ऑप्शन को ऑन कर दें

4 परमिशन अल्लोव करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने को बोलेगा आपको साइन नहीं करना है  स्किप बटन पर क्लिक करना है

5 उसके बाद ऊपर की तरफ आपको चेकबटन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें और बीएसएनल पर क्लिक करें

6 इसके कुछ समय बाद  आपका मोबाइल नंबर एवं बैलेंस जानकारी होने लगेगी.

BSNL नंबर चेक कोड

अपने BSNL SIM नंबर पर स्टार 1 # डायल करें 

2 अगर ऊपर वाला कोड काम नहीं कर रहा है तो आप तो आप अपने बीएसए नंबर से *99# से डायल करें।

3 ऊपर दिए गए दोनों कोर्ट काम नहीं कर रहे हैं तो तो आप अपने BSNL SIM नंबर से *222# डायल करे।

1#

*99#

*222#

*888#

*555#

*785#

बंद सिम का मोबाइल नंबर कैसे पता करें 

 दोस्तों  आपका मोबाइल नंबर बंद हो गया है तो ऊपर दिए गए ऑप्शन का यूज करके पता नहीं कर सकते बंद सिम का नंबर निकलवाने का केवल एक ही तरीका है यदि आपको पता है कि आपका मोबाइल नंबर किस किस के पास है  तो आप उनसे पूछ कर अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं  

Conclusion

दोस्तों हमने आर्टिकल में आपको बताया कि आप  कैसे अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर को चेक कर सकते हैं  आप ऊपर देगा किसी एक ऑप्शन मे से उनका यूज़ करके अपना नंबर पता कर सकते हैं।

FAQ

क्या आपका BSNL नंबर ऑनलाइन मिल सकता है?

हां आपका भी ऐसे नंबर ऑनलाइन मिल सकता है।

क्या मैं बिना सिम कार्ड के अपना मोबाइल नंबर चेक कर सकता हूं?

जी नहीं आप बिना सिम कार्ड के अपना मोबाइल नंबर से एक नहीं रह सकते है।

क्या घूमी हुई सिम को आप ऑन करा सकते हैं?

 हां आप 3 महीने तक अपनी घूमी हुई सिम को ऑन करा सकते हैं।

Also Read These Post

App Lock kaise tode | ऐप लॉक कैसे तोड़े

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें

Bharat mein kul kitne Rajya hain

टिफिन सर्विस बिजनस कैसे स्टार्ट करे | (Tiffin Service Business Kaise Start Karen)

Which Is the Best Engineering Course

How to Start Blogging in India

Play Store ki ID kaise banaye

Keibul Lamjao National Park

Surdas Ka Jivan Parichay

Online PAN Card Kaise Banaye| ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाए

Share this article:
Previous Post: App Lock kaise tode | ऐप लॉक कैसे तोड़े

July 21, 2023 - In Facts, How To.., Mobile, Technology

Next Post: Photo ko PDF kaise banaye

July 23, 2023 - In Technology, Facts, How To.., Internet, Job, Mobile

Leave a Reply

Your email address will not be published.