Photo ko PDF kaise banaye
Photo ko PDF kaise banaye
दोस्तों आपको हर जगह किसी ना किसी डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है इसके लिए आपके पास मोबाइल में डॉक्यूमेंट होना जरूरी है इसके लिए आपके पास पीडीएफ या इमेज होना जरूरी है PDF फाइल हमें बहुत जगह काम आती हैं चीजों को एक साथ भेजना है तो हम पीडीएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं पीडीएफ बनाने के लिए आप मोबाइल से कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं हम आपको इमेज से वीडियो बनाने का आसान तरीका बताएंगे जिसके लिए आपको ना तो मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड करना होगा या कंप्यूटर में कोई भी सॉफ्टवेयर हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएं जिससे image2pdf में बनाना बहुत आसान होगा इसकी प्रोसेस हम नीचे दे रहे हैं
PDF क्या है?
PDF एक फाइल फॉरमैट है पी डी एफ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल है जो कि आपको आपकी इमेज को एक पोर्टेबल फाइल जैसे कि टेक्स्ट, फाइल, बड़ा डॉक्यूमेंट, फोटोस इत्यादि को एक पढ़ने वाले डॉक्यूमेंट फाइल के रूप में कन्वर्ट करता है। इसके बाद आप फाइल को इंटरनेट की मदद से कहीं भी भेज सकते हैं एवं उसे पढ़ सकते हैं लेकिन उसे पढ़ने के लिए आपके पास PDF रीडर सॉफ्टवेयर होना चाहिए तभी वह फाइल ओपन होगी।
PDF फाइल के फायदे
1 जैसे कि इसके नाम में ही पोटेबल है इसका मतलब है कि आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं या इसे सेंड कर सकती हैं।
2 पीडीएफ फाइल को पासवर्ड से कनेक्ट किया जा सकता है जिससे आपके PDF को कोई देख नहीं सकता पासवर्ड के द्वारा उसे दे सकते हो।
3 ऐसे किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में खोला जा सकता है।
4 इसे प्रिंट करना बहुत ही आसान है बोथ साइड एंड बैकलॉग साइड बीसी प्रिंट किया जाता है।
5 पीडीएफ फाइल किसी बड़े डॉक्यूमेंट को छोटे में कन्वर्ट करता है।
मोबाइल से PDF कैसे बनाएं
मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाएं इसकी प्रोसेस हम नीचे दे रहे हैं जिसमें आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं जो इस प्रकार हैं
1 सबसे पहले आईलवपीडीएफ की वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट को ओपन करना है तेरे यहां पर आपको PDF बटन पर क्लिक करना है
2 इमेज सेलेक्ट करें
अब आपको जिस इमेज को PDF में बनाना है उस इमेज को सेलेक्ट करें इसके लिए आपको सेलेक्ट जेपीजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना आप एक साथ कई फोटो अपलोड कर सकते हैं।
3 convert टू pdf में क्लिक करें
अब सभी फोटो को अपलोड करके PDF फाइल बनानी है अब आपको convert2pdf वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
4 डाउनलोड पीडीएफ
अब आप की पीडीएफ फाइल बन जाएगी इसे आपको डाउनलोड करना है वैसे भी यह ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है।
इस प्रकार आप आसानी से फोटो को पीडीएफ में सेव कर सकते हैं
फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं?
अकसर आपको अपनी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना पड़ता है तो चलिए स्टार्ट करते हैं कैसे फोटो को पीडीएफ में चेंज करें।
ऑनलाइन वेबसाइट से फोटो को PDF में बनाना।
फोटो को पीडीएफ फाइल में बदलने के लिए गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट है या मोबाइल ऐप उसका यूज़ करके आप फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं.
पीडीएफ बनाने की टॉप वेबसाइट
1 convert- jpg-to – pdf. Net
2 www.fixpictire.org
3 www.verypdf. com
बस आप इन वेबसाइट में से किसी एक वेबसाइट पर जाएं और उस पर इमेज अपलोड करें पीडीएफ पर क्लिक करके उसे पीडीएफ बना ले।
एप्लीकेशन एप्स से पीडीएफ कैसे बनाएं?
1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में adove acrobot Reader app को इंस्टॉल करें एक पॉपुलर ऐप आपकी मोबाइल फोन में होगा इसके अलावा किसी और और एक को भी डाउनलोड कर सकते हैं
2 ऐप को डाउनलोड करें ओपन करके साइन अप करें अब आपको होमस्क्रीन का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3 इसके बाद स्कैन के ऑप्शन पर क्लिक करें
4 जैसे ही आप स्क्रीन की बटन पर क्लिक करेंगे लेफ्ट साइड में गैलरी का आइकॉन बना हुआ आपको उस गैलरी आईकॉन पर क्लिक करना
5 अब फोटो कुछ सेलेक्ट कर ले इसे आपको फाइल में कन्वर्ट करना है ओके बटन पर क्लिक करके फाइल सेव हो जाएगी।
इस प्रकार आप किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।
पीडीएफ बनाने वाले टॉप एप
1 adobe acrobot reader
2 Documents scanner
3 PDF maker
4 Kagaz
5 fast scanner
6 adobe scanner
Conclusion
दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको बताया कि आप ऑनलाइन इमेज से पीडीएफ कैसे बना सकते हैं इसकी प्रोसेस हमने आपको ऊपर दी गई है अगर आपको कोई डाउट हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे
FAQ
क्या मोबाइल से ऑनलाइन पीडीएफ बना सकते हैं?
हां आप मोबाइल से ऑनलाइन पीडीएफ बना सकते हैं।
इमेज से पीडीऍफ़ बनाने के लिए पैसे देने होते हैं क्या?
नहीं इमेज से पीडीऍफ़ बनाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता है।
इमेज से वीडियो बनाने वाले एप्स
1 adove acrobot reader
2 Documents scanner
3 PDF maker
4 Kagaz
5 fast scanner
6 adove स्कैनर
पीडीऍफ़ बनाने वाली वेबसाइट
1 convert- jpg-to – pdf. Net
2 www.fixpictire.org
3 www.verypdf. com
Also Read These Post
BSNL SIM ka number kaise nikale | BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले?
App Lock kaise tode | ऐप लॉक कैसे तोड़े
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
Bharat mein kul kitne Rajya hain
टिफिन सर्विस बिजनस कैसे स्टार्ट करे | (Tiffin Service Business Kaise Start Karen)
Which Is the Best Engineering Course