छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सभी स्कूलों में छुट्टी लेने के लिए  हमें आवेदन पत्र लिखना होता है  लेकिन कई छात्रों को आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट पता नहीं होता है। कई बार परीक्षा में भी एप्लीकेशन लिखने को दे देते हैं इस आर्टिकल में हम स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें आदि इस आर्टिकल में बताया जाए जैसे तबीयत खराब हो जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना, शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन पत्र लिखना, मैक्सी आवश्यक कार्य हेतु  एप्लीकेशन पत्र लिखना पत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

आवेदन पत्र के प्रकार

आवेदन पत्र के प्रकार

हिंदी व्याकरण में आवेदन पत्र दो प्रकार के होते हैं  पहला पत्र औपचारिक पत्र होता है  वही दूसरा पत्र अनौपचारिक पत्र होता है। जो कुछ इस प्रकार है.

औपचारिक आवेदन पत्र :- यहां पत्र हम  ऑफिस,गवर्नमेंट कार्यालय, अधिकारी,नगर निकाय , प्राइवेट इंस्टिट्यूट, आदि लोगों को लिखा जाता है।

अनौपचारिक आवेदन पत्र :- इस पत्र को हम दोस्त मित्र परिवार संबंधी आदि लोगों को लिखते हैं ।

प्रार्थना पत्र लिखने  के लिए इन बातों का ध्यान रखें ।

प्रार्थना पत्र लिखने  के लिए इन बातों का ध्यान रखें ।

1 प्रार्थना पत्र लिखने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए पी पत्र की भाषा सरल एवं साफ होनी चाहिए. जिससे आपके शिक्षक को आसानी से समझ में आ जाए  एवं छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाए।

2 गलतियां बिल्कुल भी ना करें लिखने के बाद उसे अच्छे से पढ़ ले  इसमें किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए।

3 प्रार्थना पत्र ज्यादा से ज्यादा शब्दों का नहीं होना चाहिए  इसमें कम से कम शब्द होने चाहिए  जिससे वह प्रभावशाली लगे  ।

4 प्रार्थना पत्र साफ एवं कोरे कागज पर लिखा जाना चाहिए। 

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

उसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दी जा रही है सभी छात्र ने जनपद सही फॉर्मेट एवं साफ लिखा है तो इसका प्रभाव शिक्षक पर भी बढ़ेगा  जिससे आपको छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी छुट्टी लेने का हम कारण भी लिख सकते हैं  एवं अनेक कारण भी ह जिस के लिए आवेदन पत्र सकते है।

तबीयत खराब होने के कारण :- यदि छात्र की तबीयत खराब है तो इसके लिए छात्र को अपनी तबीयत के बारे में बताना होगा क्या तबीयत खराब है। ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण यदि छात्र को लंबी छुट्टी चाहिए तो जिस दिनांक से छुट्टी चाहिए उस दिनांक तक लिख सकता है।

शादी के लिए प्रार्थना पत्र :- ज्यादातर छात्रों को शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ती है। जब शादियों का सीजन आने वाला होता है जिससे इस विषय पर आवेदन पत्र लिखने की संख्या बढ़ जाती है। जैसे शादी की तारीख पहले से तय हो जाती है  तो छात्र उस तारीख के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किसी जरूरी काम के कारण :- अगर आपके  घर पर कोई आवश्यक काम है तो आप विषय मे उस कार्य के बारे में लिखकर  आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

तबीयत खराब होने के कारण अपने प्रधानाध्यापक को  छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें।

सेवा मे,

श्री प्रधानाचार्य महोदय

शास. हाई स्कूल पटेरा

जिला-दमोह ( मध्यप्रदेश )

दिनांक 05/08/2023

विषय :- तबियत ख़राब होने के कारण 3 दिन के आवेदन पत्र

महानुभाव,

मे आपके बिद्यालय कक्षा 12 बी का नियमित छात्र हु। सविनय नम्र निवेदन है की कल रात से तेज़ बुखार से पीड़ित हु। डॉक्टर की सलाह के अनुसार मुझे कुछ दिन का आराम चाहिए। इसी कारण मे स्कूल आने मे असमर्थ हु।

अतः आपसे निवेदन है की मुझे 3 दिन का अवकाश देने की कृपा करे जिसके लिए मे आपका आभारी रहुगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

शिवम् राजपूत

कक्षा 12 बी

शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सेवा मे,

श्री प्रधानाचार्य महोदय

शास. हाई स्कूल पटेरा

जिला-दमोह ( मध्यप्रदेश )

दिनांक 05/08/2023

विषय :- शादी मे जाने के लिए 4 दिन के आवेदन पत्र

महानुभाव,

मे आपके बिद्यालय कक्षा 10 बी का नियमित छात्र हु। सविनय नम्र निवेदन है की मेरी बहिन की शादी की तारीख……. तय की गयी है। शादी के समस्त कार्यों का भार मुझ पर होने के कारण मे स्कूल आने मे असमर्थ हु।

अतः आपसे निवेदन है की मुझे 4 दिन का अवकाश देने की कृपा करे जिसके लिए मे आपका आभारी रहुगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

शिवम् 

कक्षा 10 बी

किसी दुर्घटना हो जाने के कारण  छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सेवा मे,

श्री प्रधानाचार्य महोदय

शास. हाई स्कूल पटेरा

जिला-दमोह ( मध्यप्रदेश )

दिनांक 05/08/2023

विषय :- शादी मे जाने के लिए 5  दिन के आवेदन पत्र

महानुभाव,

मे आपके बिद्यालय कक्षा 11 बी का नियमित छात्र हु। सविनय नम्र निवेदन है की कला रात मे शादी से आ रहा था आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया एवं इसके कारण मेरे पैर में चोट आ गई है  चोट के उपचार हेतु मुझे  हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जिस कारण मे स्कूल आने मे असमर्थ हु।

अतः आपसे निवेदन है की मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा करे जिसके लिए मे आपका आभारी रहुगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

शिव 

कक्षा 9 बी

FAQ

आवेदन पत्र के प्रकार

हिंदी व्याकरण में आवेदन पत्र दो प्रकार के होते हैं  पहला पत्र औपचारिक पत्र होता है  वही दूसरा पत्र अनौपचारिक पत्र होता है। जो कुछ इस प्रकार है.
औपचारिक आवेदन पत्र :- यहां पत्र हम  ऑफिस,गवर्नमेंट कार्यालय, अधिकारी,नगर निकाय , प्राइवेट इंस्टिट्यूट, आदि लोगों को लिखा जाता है।
अनौपचारिक आवेदन पत्र :- इस पत्र को हम दोस्त मित्र परिवार संबंधी आदि लोगों को लिखते हैं ।

छात्र के लिए आवेदन पत्र किस पेपर में रखना चाहिए?

छात्र के लिए आवेदन पत्र कोरे एवं साफ कागज मे लिखना चाहिए।

आवेदन पत्र हम किन विषय पर लिख सकते हैं?

आवेदन पत्र हम बहुत सारे विषय पर रख सकते हैं जैसे  जैसे तबीयत खराब हो जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना, शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन पत्र लिखना, मैक्सी आवश्यक कार्य हेतु  एप्लीकेशन पत्र लिख सकते है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको  छुट्टी के लिए आवेदन पत्र  कैसे लिखे.के बारे में बताएं  अगर आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Also Read These Post

अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?

यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023

Meesho Account कैसे डिलीट करें

व्याकरण किसे कहते हैं?

Vyanjan Kitne Hote hain

वर्ण किसे कहते हैं?

खान सर की नेट वर्थ

Present Continuous Tense in Hindi

Pradhanmantri Yasasvi Yojana kya hai?

वैश्वीकरण क्या है?

बिजली का बिल कैसे चेक करें?

Past Continuous Tense in Hindi

तेलंगाना की राजधानी

SBI ATM form kaise bhare

laptop me wifi kaise connect kare

How To Generate ATM PIN For SBI

How To Type In Hindi In Laptop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 Beautiful Places To Visit In Shillong Mount Trekking Destinations in India for 2023 12 Most Beautiful Places To Visit In Uttarakhand In Winter 2023 Thrifty Travels: Uncovering India’s Budget-Friendly Gems 12 Best Places to Explore in Kufri, Himachal Pradesh India’s Uncharted Wonders: Holiday Havens Awaiting Your Discovery 10 Best Places to Visit Near Kolhapur 12 GORGEOUS PLACES TO VISIT IN COONOOR Discovering the Best of Sikkim: 10 Must-Visit Places Discovering Varkala’s Serenity: 12 Must-Experience Gems