E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

E-Mitra PM Kisan सर्विस पोर्टल एक ऑनलाइन सर्विस प्लेटफार्म है। जिसे भारत सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के लिए सुविधा विकसित करने हेतु इसे विकसित किया जा रहा है। यह वेबसाइट उन किसानों के लिए काम करती है  जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए  नामांकन कराना चाहते हैं । और योजना के लाभ को अपने बैंक खाते में प्राप्त करना चाहते हैं।

इस योजना सर्विस पोर्टल के द्वारा पात्र किसान  PM-Kisan Samman Nidhi yojana मे कुछ वेसिक विवरण जैसे की नाम,आधार नम्बर,बैंक अकाउंट नम्बर प्रदान करके नामांकन कर सकते हैं . और एक बार एक रजिस्ट्रेशन पूरा होने किसान को ₹6000 की आर्थिक सहायता त्रिमाही किस्त के अनुसार मिल सकेगी ।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है ?

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?
E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना  केंद्र सरकार द्वारा गरीब किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु बनाई गई एक योजना  है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को ₹6000 की  आर्थिक सहायता  ₹2000 की  तीन किस्तों के माध्यम से डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी । इस योजना के अंतर्गत  खर्च होने वाले  संपूर्ण राशि का व्यय भारत सरकार द्वारा दिया गया है ।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana का उद्देश्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रमुख उद्देश्य  गरीब किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है। जिससे गरीब किसान कृषि से संबंधित खाद बीज उर्वरक  एवं कृषि उपकरण खरीद के समय  पर्याप्त  आर्थिक सहायता प्रदान कराना है। जिससे किसान गरीब साहूकार के जाल मे ना फसे।

E-Mitra PM Kisan Portal क्या है ?

पहले किसानों को  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन करवाने हेतु  ग्राम पंचायत जाना होता था या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता था। पर अब केंद्र सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर ही किसान सम्मान निधि से जुड़े सभी काम होने लगे है। इसके लिए आपको बस एक बार  E-Mitra PM Kisan Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाने हैं । एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद है  आप e-Mitra PM Kisan Service Portal पर आप किसानों को उनके आवेदन की स्थिति व्यक्तिगत विवरण में सुधार , ekyc भी कर सकते है।

E-Mitra Id कैसे बनाये?

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?
E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

पीएम किसान पोर्टल से  E-Mitra id बनाने हेतु निम्न स्टेप को फॉलो करे।

सबसे पहले Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के पोर्टल पर जाय।

अब इस पेज में दाई तरफ सबसे ऊपर  लोगन के बटन पर क्लिक करें ।

E-mitra लॉगिन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने एक नई साइट खुलेगी . अब आपको राइट साइड  रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना  है।

रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद  आपको दो ऑप्शन देखेंगे  जिसमें से आपको  गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको किसी भी जीमेल आईडी से साइन अप करना है।

साइन उप प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद  आपके सामने sos id वन जायगी बस आपको एक नया पासवर्ड बनाना  है और थोड़ा नीचे स्टोर करके  ओके रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।

आपकी ईमित्र किसान आईडी बन कर तैयार हो जाएंगे  उसकी जानकारी आपकी जीमेल पर आ चुकी होगी। इस मेल में आपकी आईडी और पासवर्ड होगा।

ई मित्र पीएम किसान  स्टेटस कैसे चेक करे?

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?
E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

यदि आप ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिये ऑनलाइन या csc पोर्टल पर आवेदन किया है और आप उस आवेदन की स्तिथि पता करना चाहते है तो आगे बताय जा रहे स्टेप को फॉलो करे।

सबसे पहले Pm Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद पेज मे थोड़ा नीचे आना होगा फॉर्मर साइड मे आपको सेल्फ status of self registered farmers/CSC farmers का टेंब दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

अब आपको अपना आधार नम्बर एवं कैपचा कोड भर के सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति दिखाई देगी और करण भी दिया देगा की कहा पर है।

PM-Kisan Beneficiary status list कैसे चेक करे ?

PM-Kisan Beneficiary status list का स्टेटस जानने के लिये आपको सबसे पहले Pm Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

उसके बाद आपको पेज मे नीचे जाने पर आपको Beneficiary कार्नर पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर पता तो नम्बर भार दे यदि पता नही है तो पता करने के ऑप्शन पर क्लिक करे।

इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर भर के ok पर क्लिक करना है एवं सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

Get data के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Beneficiary स्टेटस इस प्रकार दिखाई देगा।

पीएम किसान ekyc ऑनलाइन कैसे करे

पीएम किसान ekyc ऑनलाइन कैसे करे
पीएम किसान ekyc ऑनलाइन कैसे करे

इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना है वहा पर आपको ekyc के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ सामान्य जानकारी भरने को बोलेगा वहा पर आपको अपना आधार नम्बर डालना है और otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है otp आने के बाद उसे समिट कर देना है इस प्रकार आपकी ekyc होगा जायगी।

FAQ

पीएम किसान ekyc ऑनलाइन कैसे करे?

इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना है वहा पर आपको ekyc के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ सामान्य जानकारी भरने को बोलेगा वहा पर आपको अपना आधार नम्बर डालना है और otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है otp आने के बाद उसे समिट कर देना है इस प्रकार आपकी ekyc होगा जायगी।

पीएम किसान का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

पीएम किसान का हेल्पलाइन नम्बर
155261
011-24300606

पीएम किसान सम्मान निधि के अनुसार कितने रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है?

पीएम किसान सम्मान निधि के अनुसार 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने पीएम किसान सम्मान निधि के बारे मे जानकारी दी है अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या डाउट हो तो हमें कमैंट्स करके जरूर बताय हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे।

Also Read These Post

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?

यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023

Meesho Account कैसे डिलीट करें

व्याकरण किसे कहते हैं?

Vyanjan Kitne Hote hain

वर्ण किसे कहते हैं?

खान सर की नेट वर्थ

Present Continuous Tense in Hindi

Pradhanmantri Yasasvi Yojana kya hai?

वैश्वीकरण क्या है?

बिजली का बिल कैसे चेक करें?

Past Continuous Tense in Hindi

तेलंगाना की राजधानी

SBI ATM form kaise bhare

How To Generate ATM PIN For SBI

Share this article:
Previous Post: छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

August 6, 2023 - In Education, Facts, General, Hindi Vyakaran

Next Post: सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

August 7, 2023 - In Technology, Facts, General, News

Leave a Reply

Your email address will not be published.