Meesho Account कैसे डिलीट करें
हेलो दोस्तों अगर आप अपना Meesho Account परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं। इसके लिए आप लोग गूगल पर कई बार या सर्च करते हैं लेकिन आपको सही जवाब नहीं मिल पाता है। तो हम आपको इस पोस्ट में यही बताने जा रहे हैं कि आप अपने Meesho Account को कैसे डिलीट कर सकते हैं। तो चलिए स्टार्ट करते हैं कि आप कैसे अपने अकाउंट को डिलीट करें की प्रोसेस नीचे दी जा रही है।
Meesho एप्लीकेशन क्या है?
Meesho एक सोशल कॉमर्स एप्लीकेशन एप्स है जिस पर आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। मीशो एप के जरिये आप अपने दोस्तों एवं परिवार को प्रोडक्ट दिखा कर उन्हें सेल कर सकते है। इस एप मे आपको एक तरह के प्रोडक्ट जैसे कपड़ा,ऐसीसरिज़, हर्बल,होम डेकोरेशन का सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट,किचन का सामान, आदि मुलते है।मीशो का लक्ष्य भारत के छोटे उधमी को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करना और उन्ह्र अपने व्यापार को ऑनलाइन करने मे सहयोग देना।
Meesho Account डिलीट करने के कुछ उपाय :- नीचे Meesho Account डिलीट करने के कुछ उपाय बताया जा रहे हैं।
मीशो एप से अकाउंट डिलीट करना
मीशो एप से अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको मिस यू अकाउंट खोलकर उसके प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा। खाता खोले सेक्शन के बाद आपको खाता हटाए सेक्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक कंफर्म मैसेज शो होगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप Meesho Account डिलीट करना चाहते हैं। इसके बाद आपका Meesho Account डिलीट हो जाएगा। इसकी प्रोसेस नीचे दी जा रही है.
1 meesho एप्प को ओपन करे।
2 प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें जो टॉप बॉटम के लिए लेफ्ट साइट मे होंगी।
3 अब अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें।
4 अब रिमूव अकाउंट पर क्लिक करें।
5 बाप के स्क्रीन पर एक कन्फर्म मैसेज आया होगा इस पर लिखा होगा क्या अपना Meesho Account भी करना चाहते हैं ?
6 आपको yes टाइप करना होगा
7 आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
ध्यान रहे कि अकाउंट डिलीट करवाने से पहले अपना डाटा एवं सभी पैसा बाहर निकाल लेना चाहिए एक बार डाटा डिलीट होने पर आप का आपका डाटा एवं पैसा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।इसके बाद आपको वापस नही मिलेगा।
मीशो कस्टमर सर्विस से Meesho Account डिलीट करना
आप मीशो कस्टमर सर्विस से संपर्क करके अपना Meesho Account डिलीट कर सकते हैं। के लिए आपको मिशु कस्टमर सर्विस से बात करनी होगी एवं एवं अपने Meesho Account को डिलीट करने की रिक्वेस्ट करनी होगी। इसकी प्रोसेस नीचे दी जा रही है।
1 मीशो एप को ओपन करें और प्रोफाइल सेक्शन में जाय।
2 help and support पर क्लिक करे?
3 contact us पर क्लिक करे?
4 अब आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर क्वेरी टाइप एवं क्वेरी भरनी होंगी।क्वेरी टाइप में “account related” सेलेक्ट करें और क्वेरी डिटेल्स में “account deletion request” टाइप करें।
5 फार्म को सबमिट करने के बाद meesho कस्टमर सर्विस सेंटर को जल्दी संपर्क करें।
6 मीशो कस्टमर केयर से बात करें और उन्हें अपने Meesho Account डिलीट करने को बोले।
Meesho कस्टमर सर्विस आपको Meesho Account डिलीट करने के लिए निर्देश देगा और आपको बतायागा कि क्या करना होगा। आपको उनकी सलाह को फॉलो करके अपना Meesho Account डिलीट करवा लेना है।
ध्यान रहे कि Meesho Account डिलीट करवाने से पहले अपना डाटा एवं सभी पैसा बाहर निकाल लेना चाहिए एक बार डाटा डिलीट होने पर आप का आपका डाटा एवं पैसा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।इसके बाद आपको वापस नही मिलेगा।
Meesho Account डिलीट करने के कुछ फायदे एवं नुकसान भी हो सकते हैं।
Meesho Account डिलीट करने के फायदे
1 प्राइवेसी :- Meesho Account डिलीट करने से आपका पर्सनल डाटा meesho के अकाउंट से डिलीट हो जाता है। इससे आपकी प्राइवेसी एवं सिक्योरिटी बढ़ जाती है।
2 निष्क्रियता :- अगर आप Meesho Account उपयोग नहीं करते हैं तो उसे डिलीट करके आप अपने अकाउंट की निष्क्रियता मौजूद करा सकते हैं।
3 डुप्लीकेट अकाउंट :- अगर आपने Meesho Account डुप्लीकेट क्रिएट कर लिया है तो आप उन्हें डिलीट करके अपना अकाउंट सरल करवा सकते है।
Meesho अकाउंट डिलीट करने के नुकसान
1 डेटा का नुकसान :- अकाउंट डिलीट करने से आपके Meesho Account की सारी परमानेंट डिटेल डेलेट हो जाती है। अगर आपको अकाउंट संबंधित कोई महत्वपूर्ण डांटा हो तो उसे पहले यूज कर लेना चाहिए।
2 बिक्री का नुकसान :- अगर आप मीशो प्रोडक्ट्स सेलर हैं तो आपके प्रोडक्ट एवं उनसे संबंधित सारी जानकारी डिलीट हो जाएगी इससे आपकी सैलएवं वैल्यू पर बुरा असर पड़ेगा।
3 एक्सेस का नुकसान :- Account डिलीट करने के बाद आप meesho का उपयोग नहीं कर पाएंगे जिससे आपको सारे सर्विसेज, बेनिफिट, एवं रिवॉर्ड भी खो जायगे।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Meesho Account डिलीट करने के बारे में बताया Meesho Account से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं डॉउट को हमने क्लियर किया।और आपको से संबंधित कोई भी समस्या या डाउट हो तो हमें कमेंट करके बताएं हम आपको रिप्लाई जरूर देंगे।
Also Read These Post
Present Continuous Tense in Hindi
Pradhanmantri Yasasvi Yojana kya hai?
Past Continuous Tense in Hindi
laptop me wifi kaise connect kare
How To Generate ATM PIN For SBI