Pradhanmantri Yasasvi Yojana kya hai?

Pradhanmantri Yasasvi Yojana kya hai?

भारत सरकार द्वारा छात्र छात्राओं हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए  छात्रवृत्ति की कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी  क्रम में एक और योजना लांच की   है जिसे Pradhanmantri Yasasvi Yojana कहते है। इस परीक्षा में  विद्यार्थी को इंग्लिश परीक्षा देनी होगी योग विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे वही इस योजना का लाभ ले पाएंगे। 

यह योजना समाज के पिछड़े एवं अनुसूचित जाति के वर्गों के लिए है। इस परीक्षा में अवसर प्राप्त करने हेतु  उम्मीदवारों को एक फॉर्म  भरना होगा  15000 छात्र प्रति वर्ष  साडे 125000 रुपए तक छात्रवृत्ति ले पाएंगे। छात्र जारी अधिसूचना के बाद फॉर्म भर सकेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको  Pradhanmantri Yasasvi Yojana के बारे मे बताने जा रहे है। इस योजना का लाभ लेने हेतु सरकार द्वारा कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है । जैसे कि आपके परिवार की आय ₹250000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

PM YASASVI Scholarship योजना क्या है?

PM YASASVI Scholarship योजना क्या है?

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा  प्रधानमंत्री YASASVI स्कालरशिप योजना को लांच किया गया है। सरकारी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 27 जुलाई से शुरू हो चुकी है।आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर बताई गई है। इस योजना में केवल कक्षा नौवीं एवं 11वीं के छात्र छात्रा ही आवेदन कर सकेंगे। कक्षा नौवीं के छात्रों के लिए 75,000 प्रतिवर्ष एवं  कक्षा 11 के छात्रों के लिए  125000  प्रतिवर्ष राशि दी जाएगी।

Pradhanmantri Yasasvi Yojana के लिए योग्यता

Pradhanmantri Yasasvi Yojana के लिए योग्यता

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के  आवेदन करने हेतु  सरकार द्वारा कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। जो इस प्रकार हैं.

इस योजना का लाभ लेने हेतु सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना चाहिए ।

इस श्रेणी के लिए केवल ओबीसीओबीसी / ईबीसी / डीएनटी एसएआर / एनटी / एसएनटी श्रेणी के उम्मीदवारी आवेदन कर सकेंगे।

 इस योजना में आवेदन करने हेतु आपको कोई भी शुल्क देना नहीं होगा।

इस योजना का आवेदन कक्षा ग्यारहवीं के आवेदन करने के लिए छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 तक होना चाहिए।

इस योजना में नौवीं कक्षा के आवेदन करने की जन्मतिथि  अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 तक होना चाहिए।

आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन करने के लिए छात्रों को आठवीं व दसवीं पास होना चाहिए।

जो छात्र-छात्राएं सभी योग्यताएं रखता है प्रधानमंत्री यसस्वी योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

Pradhanmantri Yasasvi Yojana के लिए जरुरी document

Pradhanmantri Yasasvi Yojana के लिए जरुरी document
  • आधार कार्ड
  • 8बी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Pradhanmantri Yasasvi Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

 दोस्तों अगर आप भी    Pradhanmantri Yasasvi Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसकी प्रोसेस नीचे दी जा रही है।

सबसे पहले आपको   Pradhanmantri Yasasvi Yojana की  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको  होमपेज पर  वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा।

जैसे ही वेबसाइट होगी आपको होम पेज पर  रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

इसके तहत आपको अपना ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड डालना होगा।

अब आप बिना किसी समस्या के अपना पंजीकरण  करा सकते हैं।

FAQ

प्रधानमंत्री यसस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है?

  Pradhanmantri Yasasvi Yojana के अंतर्गत छात्रा  छात्राओं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए  आर्थिक सहायता प्रदान कराना है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा नौवीं एवं 11वीं के छात्र छात्रा आवेदन कर सकेंगे।

  Pradhanmantri Yasasvi Yojana की अंतिम तिथि क्या है?

छात्र-छात्रा 11 जुलाई 2030 से आवेदन शुरू कर सकेंगे एवं एवं 10 अगस्त 2023 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी। आवेदन करने के लिए अभी वेबसाइट ओपन है।

  Pradhanmantri Yasasvi Yojana के अंतर्गत कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त की जाएगी?

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अंतर्गत कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए 75,000 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए ₹125000 किया सहायता डि जा रही है।

क्या सामान्य वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं?

नहीं सामान्य वर्ग के लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

  Pradhanmantri Yasasvi Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

1 आधार कार्ड
2 8बी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
3 दसवीं की मार्कशीट
4 ईमेल आईडी
5 मोबाइल नंबर
6 आय प्रमाण पत्र
7 जाति प्रमाण पत्र

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको प्रधानमंत्री द्वारा  चलाई जा रही यह   Pradhanmantri Yasasvi Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। और आप कक्षा 11  छात्र हैं  तो आप इस   Pradhanmantri Yasasvi Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई डाउट हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको रिप्लाई करेंगे।

Also Read These Post

वैश्वीकरण क्या है?

बिजली का बिल कैसे चेक करें?

Past Continuous Tense in Hindi

तेलंगाना की राजधानी

SBI ATM form kaise bhare

laptop me wifi kaise connect kare

How To Generate ATM PIN For SBI

How To Type In Hindi In Laptop

Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye

Recharge Karne Wala Apps

Google ka password Kaise Dekhe

आई फ्लू क्या है ?

Verification code kya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 BEAUTIFUL PLACES TO VISIT IN KERALA 12 Places To Visit Near Bhopal Within 50 Kms Telepathy: How To Read Someone’s Mind 10 Unique Places To Visit In India 2023 Kasol Unveiled: 12 Enchanting Places for a Himalayan Escape India’s Enigmatic Treasures: 13 Hidden Gems to Discover Mahabaleshwar Marvels: Must-See Places in the ‘Strawberry Capital Why You Can’t Study at all 10 Reasons Why Studying is Hard Pondicherry Unveiled: 12 Perfect Places for Your Next Getaway December Delights in India: 10 Must-Visit Destinations