Graduation (ग्रेजुएशन) क्या होता है?

Graduation (ग्रेजुएशन) क्या होता है?

सरकार की विभिन्न सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार का Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स होना आवश्यक होता है. ऐसे में हर व्यक्ति को यह पता होना चाहिए फिर की ग्रेजुएशन क्या होता है और कब की जाती है।इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं ताकि आप सही स्ट्रीम का चयन करके सही कोर्स कर सकें अधिकतर लोग अपने फ्यूचर को सुरक्षित बनाना चाहते हैं  इसलिए बे लोग सरकारी एवं गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करते हैं इन दोनों में जॉब पाने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन कोर्स होना आवश्यक होता है।  तो चलिए स्टार्ट करते हैं ग्रेजुएशन कोर्स क्या होता है एवं यह कैसे करें?

Graduation (ग्रेजुएशन) क्या होता है?

Graduation (ग्रेजुएशन) क्या है?

ग्रेजुएशन 12वीं के बाद  किसी भी बैचलर डिग्री पाने के लिए किया जाने वाला कोर्स होता है. Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स  की समय अवधि  3 से 5 वर्ष तक हो सकती है।  इसमें कई प्रकार एवं  सारे कोर्स होते हैं जैसे बीए,बीएससी, बीकॉम, बीटेक इत्यादि  ग्रेजुएशन कोर्स के उदाहरण है।

 ग्रेजुएशन को हिंदी में स्नातक कहते हैं आपकी मन में सवाल आ रहा होगा कि स्नातक पास क्या होता है? इसका मतलब होता है आप ने ग्रेजुएशन पास कर लिया है। अगर किसी व्यक्ति ने Graduation (ग्रेजुएशन) कर लिया है तो उसे स्नातक या  ग्रेजुएट कहते हैं।

ग्रेजुएशन को स्नातक,बैचलर डिग्री, अंडर ग्रेजुएट आदि नामों से जाना जाता है।

यहां कुछ लोकप्रिय Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स बताया जा रहे हैं। ज़ो अधिकतर यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जाते हैं. सोलंकी कुछ कोर्स के लिए स्पेशल कॉलेज भी होते हैं जैसे बीटेक के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज और डॉक्टर एवं डेंटल क्लीनिक के लिए मेडिकल कॉलेज आदि।

Bachelor of आर्ट्स : B.LLB

Bachelor of Science: BSC

Bachelor of कॉमर्स : B.COM

Bachelor of Computer Applications BCA

BA with Bachelor of Law :BA ललब

ग्रेजुएशन के लिए योग्यता

किसी भी व्यक्ति या स्टूडेंट को Graduation (ग्रेजुएशन) करने के लिए कक्षा 12 वीं पास होना अनिवार्य होता है स्टूडेंट किसी भी विषय से  से 12वीं पास हो सकता है एवं वह जिस ग्रेजुएशन कोर्स के लिए योग्यता रखता है वह Graduation (ग्रेजुएशन) कर सकता है ।

ग्रेजुएशन कैसे करें?

ग्रेजुएशन कैसे करें?

ग्रेजुएशन करने के लिए हमें ज्यादा कुछ पढ़ाई की आवश्यकता नहीं होती है आपको केवल किसी भी विषय से 12वीं पास करना होता है. तो आप किसी भी सरकारी कॉलेज या ओपन संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री कर सकते हैं।

यदि आप टॉप कॉलेज या  अच्छी यूनिवर्सिटी से Graduation (ग्रेजुएशन) करना चाहते हैं तो वह टिप्स जरूर अपनाए।

टॉप यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको कक्षा 12वीं में अच्छे नंबर से लाना होगा क्योंकि इसके बिना टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिलता है।

अगर अच्छी कॉलेज से इंजीनियरिंग करना है तो 12वीं मैथ्स में 75 परसेंट से अधिक मार्क्स लाना जरूरी है या फिर आपको आईआईटी की की मेरिट में आना आवश्यक होता है।

किसी अच्छे प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में 80 परसेंट मार्क्स लाना अच्छा होता है।

कला वर्ग के अधिकतम लोग बीए पसंद करना करते हैं सांइस वाले बीएससी एवं मैथ्स वाले बीटेक करना  कॉमर्स वाले बीकॉम करना पसंद करते हैं।

Graduation (ग्रेजुएशन) एवं Post Graduation (पोस्ट ग्रेजुएशन )में अंतर 

Graduation (ग्रेजुएशन) एवं Post Graduation (पोस्ट ग्रेजुएशन )में अंतर 

ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रियों में अंतर होता है जो स्टूडेंट या छात्र 12वीं के बाद कोर्स करते हैं उसे हम ग्रेजुएशन कोर्स कहलाता है जो कोर्स ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है उसे पोस्ट ग्रेजुएशन कहते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन बौ होता है  जो ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता है  इसके लिए आपको Graduation (ग्रेजुएशन) पास होना आवश्यक है।

पोस्ट ग्रेजुएशन को मास्टर डिग्री कहा जाता है एवं ग्रेजुएशन को ब्रेचलर डिग्री कहा जाता है ।

ग्रेजुएशन की तुलना में पोस्ट ग्रेजुएशन एक बड़ी डिग्री होती है क्योंकि ग्रेजुएशन करने के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक होता है वही पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

Graduation (ग्रेजुएशन) करना क्यों जरूरी है?

Graduation (ग्रेजुएशन) करना क्यों जरूरी है?

ग्रेजुएशन की डिग्री करना बहुत जरूरी है इसके कारण निम्नलिखित हैं.

अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तो स्टूडेंट के पास नौकरी पाने के ज्यादा अवसर नहीं रहते हैं अगर आप बैचलर डिग्री कर लेते हैं तो आपके पास नौकरी पाने के अवसर बढ़ जाते हैं।

ग्रेजुएशन करने से ज्ञान भी बढ़ता है जो कि हर तरह से लाभदायक होता है।

ग्रेजुएशन डिग्री होने से किसी भी सेक्टर में काम मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए Graduation डिग्री होना आवश्यक होता है।

ग्रेजुएशन करने के बाद B.Ed कर लेने से आपको शिक्षक बनने के अवसर बढ़ जाते हैं।

इसके अलावा अनेक कारण भी है  जिससे आपको ग्रेजुएशन करना आवश्यक होता है।

कई स्टूडेंट स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन करना आवश्यक नहीं समझते हैं डिग्री करना छोड़ देते हैं इसके लिए ग्रेजुएशन करना आवश्यक है ।

12th के बाद  PCB साइंस बाले स्टूडेंट के लिए Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स 

12th के बाद  PCB साइंस बाले स्टूडेंट के लिए Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स 

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि साइंस स्ट्रीम मेडिकल से संबंधित होता है इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट 12वीं के बाद मेडिकल कोर्सेज ज्यादा करना पसंद करते हैं।

12th PCB करने के बाद किये जाने वाले प्रमुख कोर्स या Graduation (ग्रेजुएशन)

बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)

बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)

बैचलर इन फार्मेसी

बीएससी इन एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture)

बीएससी इन नर्सिंग

बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)

बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) 

बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)

बैचलर आफ फिजियोथैरेपी 

बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी

12th PCM करने के बाद किये जाने वाले प्रमुख Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स 

12th के बाद  PCB साइंस बाले स्टूडेंट के लिए Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स 

पीसीएम् में  आपको फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ पढ़ना होता है. इस से पढ़ने वाले ज्यादा छात्र समझते हैं कि इंजीनियरिंग ही एक अच्छा कोर्स है. लेकिन ऐसा नहीं इंजीनियरिंग के अलावा भी अन्य बहुत सारी कोर्स हैं।

12th PCM करने के बाद किये जाने वाले Graduation (ग्रेजुएशन)

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B. Tech)

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.)

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B. Arch)

बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.)

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) 

बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A) 

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)

12वीं पास करने के बाद आर्ट से किए जाने वाले प्रमुख Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स 

12वीं पास करने के बाद आर्ट से किए जाने वाले प्रमुख Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स 

बैचलर इन आर्ट :- Art

बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट :- BFA 

बीए ललबी :- ba.llb 

बैचलर ऑफ डिजाइन

बैचलर इन जर्नलिज्म 

FAQ

Graduation (ग्रेजुएशन) कितने साल की होती है?

ग्रेजुएशन का कोर्स 3 से 5 साल तक का होता है।

ग्रेजुएशन  करने के लिए कौन सी योग्यता होनी चाहिए?

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स को करने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है।

ग्रेजुएशन को हिंदी में क्या कहते हैं?

ग्रेजुएशन को हिंदी में स्नातक कहते हैं।

ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Graduation (ग्रेजुएशन) कोर्स में बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं, 12वीं के बाद बीए बीएससी बीकॉम बीटेक आदि कर सकते हैं इसके अलावा भी बहुत कोर्स होते हैं ।

Also Read These Post

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

विलोम शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? | पर्यायवाची शब्द के उदाहरण

संज्ञा किसे कहते हैं? उसकी परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण सहित समझाइए?

श्लेष अलंकार के उदाहरण एवं परिभाषा

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?

यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023

Meesho Account कैसे डिलीट करें

व्याकरण किसे कहते हैं?

Vyanjan Kitne Hote hain

वर्ण किसे कहते हैं?

खान सर की नेट वर्थ

भारत का सबसे बड़ा बांध

Share this article:
Previous Post: भारत का सबसे बड़ा बांध

August 17, 2023 - In Education, Facts, General

Next Post: समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

August 18, 2023 - In How To.., Facts

Leave a Reply

Your email address will not be published.