12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

दोस्तों आज हम कैरियर संबंधित बात करेंगे अक्सर स्टूडेंट कक्षा 12वीं करने के बाद  उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वह 12th के बाद क्या करें । साइंस स्टूडेंट को 12th के बाद क्या करना चाहिए  उन्हें कौन सा कोर्स करना चाहिए पीसीएम या पीसीबी कोर्स में से किसे सिलेक्ट करना चाहिए। यह समस्या हर स्टूडेंट के साथ रहती है इस लेख में हम यही चर्चा  करेंगे की 12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें? 12th के बाद साइंस साइंस स्टूडेंटों को पीसीबी या पीसीएम् कोर्ट में से क्या करना चाहिए।

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं  12वीं पास करने के बाद डिग्रियों  वाले कोर्स की बहुत ज्यादा संख्या है।लेकिन उसमें से एक अच्छी एवं  उचित डिग्री या कोर्स चुनना स्टूडेंट के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है। साइंस स्टूडेंट को  12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, कंप्यूटर कोर्स आदि करने को उपलब्ध रहते हैं.

12वीं साइंस मुख्यतः  दो भागों में बटा होता है।

  1. PCB 
  2. PCM

पीसीबी मैं आपको फिजिक्स केमेस्ट्री और बायोलॉजी पढ़ना होता है. तो वही पीसीएम् में आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ पढ़ना होता है।

इन दोनों के अलावा एक तीसरा ग्रुप भी है जिसे हम PCBM कहां जाता है इसमें आपको फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स बायोलॉजी पढ़ना होता है।

PCBM मैं एक साथ चारों विषय को पढ़ना बहुत कठिन होता है लेकिन इसके पढ़ने के भी फायदे होते हैं PCBM  करने के बाद आप  12वीं पास कर लेते हैं तो आप PCB एवं PCM से दोनों प्रकार के कोर्स कर सकते हैं।

पीसीबीएम को आप आलराउंडर विषय की तरह समझ सकते हैं. इसके बाद आप पीसीबी एवं पीसीएम दोनों प्रकार के कोर्स कर सकते हैं तो साइंस स्ट्रीम पहले से ही एक ऑलराउंडर विषय है क्योंकि इसके बाद आप कॉमर्स एवं आर्ट वाले कोर्स कर सकते हैं।

12th के बाद क्या करे PCB साइंस बाले स्टूडेंट

student sharing her knowledge with her colleagues 329181 8498

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि साइंस स्ट्रीम मेडिकल से संबंधित होता है इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट 12वीं के बाद मेडिकल कोर्सेज ज्यादा करना पसंद करते हैं।

12th PCB करने के बाद किये जाने वाले प्रमुख कोर्स

बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)

बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)

बैचलर इन फार्मेसी

बीएससी इन एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture)

बीएससी इन नर्सिंग

बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)

बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) 

बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)

बैचलर आफ फिजियोथैरेपी 

बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी

12वीं के बाद पीसीबी के बाद सबसे फेमस कोर्स एमबीबीएस है ज़ो 5.5 का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसमे आपको 4.5 साल पढ़ा जाता है और  साल इंटर्नशिप करना होता है।

एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए आपको  नीट पास करना आवश्यक होता है.  इसके मार्क्स के आधार पर ही आपको सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज मिलता है।

12th PCB करने के बाद किये जाने वाले प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स

12th PCB करने के बाद किये जाने वाले प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स

इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी 

बीएससी इन एक्सरे 

बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी 

बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी 

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी 

डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निशियन

डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी

डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स 

सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर सर्टिफिकेट

सर्टिफिकेट इन ईसीजी एंड सीटी स्कैन

मेडिकल से जुड़े हुए लगभग सभी लोग ट्रेडिंग करियर में जाते हैं. यानी उनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है  ऊपर बताए गए किसी भी डिग्री या डिप्लोमा को कर लेने पर  आपको नौकरी ढूंढने की ज्यादा समस्या नहीं जाती है।

12th PCM करने के बाद किये जाने वाले प्रमुख कोर्स

12th PCM करने के बाद किये जाने वाले प्रमुख कोर्स

पीसीएम् में  आपको फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ पढ़ना होता है. इस से पढ़ने वाले ज्यादा छात्र समझते हैं कि इंजीनियरिंग ही एक अच्छा कोर्स है. लेकिन ऐसा नहीं इंजीनियरिंग के अलावा भी अन्य बहुत सारी कोर्स हैं।

12th PCM करने के बाद किये जाने वाले प्रमुख कोर्स 

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B. Tech)

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.)

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B. Arch)

बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.)

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) 

बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A) 

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)

12वीं विज्ञान के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स इस प्रकार हैं

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

बीई या बीटेक इन कंप्यूटर साइंस

बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 

बैचलर कंप्यूटर साइंस 

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (BCA)

डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग

डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग 

सर्टिफिकेट इन C, C++ या Java

कंप्यूटर ऐडेड डिजाइनिंग (CAD)

साइबर सिक्योरिटी

सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशनल

FAQ

साइंस से पढ़ने के बाद हम कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

साइंस से पढ़ने के बाद हम मेडिकल एवं डॉक्टर की नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा हम इंजीनियरिंग की भी नौकरी कर सकते हैं।

साइंस लेने के लिए दसवीं में कितने प्रतिशत अंक आने चाहिए?

साइंस लेने के लिए कक्षा दसवीं में कम से कम 60% आना आवश्यक है।

12वीं के बाद साइंस में कितने फील्ड होते हैं?

12वीं के बाद साइंस में बहुत सारे फील्ड होते हैं जिनमें मेडिकल,  इंजीनियरिंग कंप्यूटर कोर्स आदि बहुत प्रकार के कोर्स उपलब्ध होते हैं।

क्या हम साइंस लेने के बाद आर्ट एवं कॉमर्स की पढ़ाई कर सकते हैं?

हां हम कक्षा 12वीं में साइंस करने के बाद आर्ट एवं कॉमर्स संबंधित  समस्त प्रकार की पढ़ाई कर सकते हैं।

Also Read These Post

विलोम शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? | पर्यायवाची शब्द के उदाहरण

संज्ञा किसे कहते हैं? उसकी परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण सहित समझाइए?

श्लेष अलंकार के उदाहरण एवं परिभाषा

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?

यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023

Meesho Account कैसे डिलीट करें

व्याकरण किसे कहते हैं?

Vyanjan Kitne Hote hain

वर्ण किसे कहते हैं?

खान सर की नेट वर्थ

Present Continuous Tense in Hindi

Pradhanmantri Yasasvi Yojana kya hai?

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment