Affiliates Marketing क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए
Affiliates Marketing एक मार्केटिंग करने का तरीका है जो की अक्सर ब्लॉगर्स द्वारा किया जाता है। इस कार्य में किसी वेबसाइट द्वारा कोई प्रोडक्ट का रिव्यू बनाया जाता है जिसमें उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक दिया जाता है और अगर कोई व्यक्ति उस लिंक द्वारा वह प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके लिए कंपनी द्वारा उस वेबसाइट के मालिक को कुछ कमीशन दिया जाता है।
Affiliates Marketing एफिलिएट लिंक द्वारा काम करता है। Affiliates Marketing केवल ब्लॉगर ही नहीं बल्कि कोई भी कर सकता है इसके लिए बस उसको अपने लिंक द्वारा प्रोडक्ट सेल करना होता। Affiliates Marketing ज्वाइन करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर 5000/day लाने होंगे अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो आइए अपनी एक मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Affiliates Marketing से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण Terms
Affiliates Marketing में कुछ ऐसे टर्म्स का इस्तेमाल होता है जिन्हें आपको ज्वाइन करने से पहले जानना होगा।
1. Affiliates
जो व्यक्ति Affiliates Marketing को ज्वाइन करते हैं उन्हें एफिलिएट्स कहा जाता है जैसे कोई ब्लॉगर।
2. Affiliate Marketplace:
कुछ ऐसी कंपनी जो अलग-अलग कैटेगरी में एफीलिएट प्रोग्राम ऑफर करती हैं उन्हें एफिलिएट मार्केट प्लेस करते हैं।
3.Affiliate ID:
यह एक हर एफिलिएट्स की यूनिक आईडी होती है जो एफिलिएट प्रोग्राम में साइन अप करते समय यही यूनिक आईडी दी जाती है। यह आपके हर सेल की जानकारी जुटाने में मदद करती है। इस आईडी के मदद से आप अपने affiliate अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं।
4. Affiliate link:
एफिलिएट लिंक उस लिंक को कहते हैं जो एफिलिएट्स को प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए मिलती है। यह लिंक एफिलिएटिस द्वारा अपने वेबसाइट पर लगाया जाता है, जैसे ही आप लिंक को क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदते हैं तो affiliates को कमीशन मिलता है।
5. Commission:
एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट सेल होने के बाद उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत एफिलिएट्स को मिलता है जिसे हम कमीशन करते हैं। प्रोडक्ट का कमीशन कंपनी के द्वारा निर्धारित किया जाता है। कमीशन के पैसे कंपनी द्वारा एफिलिएट्स के अकाउंट में भेज दिए जाते हैं।
6. Link Clocking:
अक्सर सभी एफिलिएट लिंक्स देखने में काफी बड़े होते हैं जिससे ब्लॉगर को उन लिंक्स को अपने साइट में लगाने में काफी दिक्कतें आती हैं जिस कारण वह उन लिंक्स को शार्ट करके इस्तेमाल करते हैं इस प्रोसेस को लिंक क्लॉकिंग कहते हैं।
7.Affiliate मैनेजर:
कुछ एफिलिएट प्रोग्राम्स द्वारा एफिलिएट्स को सुझाव देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किए जाते हैं उन व्यक्ति को हम Affiliate मैनेजर कहते हैं।
8.Payment Mode:
एफिलिएट् प्रोग्राम द्वारा पेमेंट भेजने के तरीके को पेमेंट मोड कहते है। हर एफिलिएट प्रोग्राम अपने Affiliates को पेमेंट देने के लिए अलग-अलग payment मोड का इस्तेमाल करती जिसमे cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि शामिल है।
9.Payment Threshold:
एफिलिएट्स को उनके एफिलिएट प्रोडक्ट सेल कराने का कमीशन तभी दिया जाता है जब वह एक मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन करते हैं जैसे कोई एफिलिएट प्रोग्राम का यह रूल है कि $100 होने पर वह पेमेंट करेंगे तो इसे हम पेमेंट Threshold कहते हैं।
Affiliates Marketing से पैसे कैसे कमाए
अगर आप भी affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको affiliate प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा। आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट स्नैपडील जैसी कंपनियों में एफिलिएट प्रोग्राम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।रजिस्टर करने के बाद आपको प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी द्वारा affiliate link दिया जाएगा जिसे आप अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके लिंग से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाएगा। आपको इस प्रोसेस के लिए कोई पैसे नहीं देने हैं। अगर आपको किसी भी कंपनी की affiliate प्रोग्राम के बारे में पता करना है तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। आप affiliate प्रोग्राम में भाग लेने से पहले टर्म एवं कंडीशन जरूर पढ़ें।
Affiliate Program से Payment कैसे मिलेगी
एफिलिएट प्रोग्राम के पेमेंट के बारे में सभी जानकारियां उनके term कंडीशन में लिखी होती है जैसे कई affiliate प्रोग्राम्स $100 affiliate अमाउंट होने पर पेमेंट करती हैं। बात करें अगर कमीशन प्रतिशत की तो यह आपके blog के दर्शकों पर निर्भर करता है अगर आपके ब्लॉग पर अधिक दर्शक आते हैं तो कंपनी आपको ज्यादा कमीशन देगी। कमीशन कॉस्ट पर क्लिक पर भी डिपेंड करता है यानि आपके प्रोडक्ट पर 1000 लोगों में से कितने लोगों ने क्लिक किया और कितने लोगों ने खरीदा।
Popular Affiliate Marketing sites
सबसे अच्छे Affiliates Marketing साइट वही होती है जो affiliates को पैसे कमाने का ज्यादा अवसर दे यानी ज्यादा कमीशन दे एवं उनके टर्म एंड कंडीशन एफिलिएट्स के लिए ज्यादा आसान है।
नीचे कुछ पॉपुलर Affiliates Marketing साइट दी गई है।
1. Amazon Affiliate
2. Snapdeal Affiliate
3. Clickbank
4. Commission Junction
5. eBay
Affiliates Marketing साइट ज्वाइन कैसे करें।
अगर आपको किसी कंपनी के Affiliates Marketing को ज्वाइन करना है तो आप सबसे पहले उस कंपनी के एफिलिएट साइट पर जाएं, वहां से अकाउंट क्रिएट करें जहां पर आपसे निम्नलिखित जानकारियां मांगी जाएंगी।
1. Name
2. Address
3. Email Id
4. Mobile Number
5. Pancard Detail
6. Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे)
7. Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )
अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपको रजिस्टर करना होता है रजिस्टर करने के बाद आपको affiliate प्रोग्राम द्वारा एक मेल आएगा। अगर आपका कंफर्मेशन मेल एप्रूव्ड होगा तो आप कोई भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक क्रिएट करके अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।
FaQs
क्या एफिलिएट मार्केटिंग और गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?
हां, आप अपनी एक मार्केटिंग और गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं।
क्या affiliate मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?
नहीं, आप अपनी affiliate मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं मतलब जहां पर भी आपके काफी विजिटर्स आते हो उस प्लेटफार्म को आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read These Post
अतिशयोक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण
पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? | पर्यायवाची शब्द के उदाहरण
संज्ञा किसे कहते हैं? उसकी परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण सहित समझाइए?
श्लेष अलंकार के उदाहरण एवं परिभाषा
सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध
E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?
अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?
यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी
Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023
Meesho Account कैसे डिलीट करें
Present Continuous Tense in Hindi