टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?

दोस्तों तो आज हम एक आधुनिक युग की अविष्कार के बारे में पड़ेंगे जिसके आने से लोगों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा एवं वह एक मनोरंजन का प्रमुख साधन बन गया जी हां हम बात कर रहे हैं टेलीविजन या टीवी की – टेलीविजन का आविष्कार। लेकिन आज इंटरनेट एवं स्मार्टफोन सस्ते होने की वजह से  टेलीविजन का उपयोग बहुत कम हो गया है. लेकिन आज भी कुछ पुराने लोग अपने प्रमुख धारावाहिक सीरियल को देखना पसंद करते हैं। टेलीविजन का उपयोग भले ही अब  कम हो गया हो लेकिन आज भी कई चैनलों की टीआरपी करोड़ों में है अपने पसंदीदा धारावाहिक कार्यक्रमों  को बड़ी स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं।

टेलीविजन क्या है?

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
  • टेलीविजन को हमें एक डिवाइस के रूप में जानते हैं. जिसमें हम विभिन्न ने चैनल पर  विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम फिल्में न्यूज़ एलटी शो एवं एजुकेशन कंटेंट देखते हैं। बहुत सारे लोग टेलीविजन को टीवी भी कहते हैं. वर्तमान समय में का रंगीन एलइडी आदि प्रकार की टेलीविजन का उपयोग बढ़ गया है।
  • टेलीविजन एक प्रकार का टेली कम्युनिकेशन माध्यम है. जिसका अक्सर हम उपयोग चल चित्रों एवं तस्वीरों को साउंड साहित ट्रांसमिशन करने के लिए किया जाता है. टेलीविजन तकनीकी सैटेलाइटएवं रेडियो तकनीक पर आधारित होती है।
  • जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं टेलीविजन मनोरंजन का एक प्रमुख साधन होता है . कुछ समय पहले जब मोबाइल एवं इंटरनेट की सुविधा उपयुक्त नहीं थी तब ज्यादातर टेलीविजन का प्रयोग किया जाता था वर्तमान समय में भी टेलीविजन का प्रयोग किया जाता है लेकिन इंटरनेट और मोबाइल फोन की बढ़ती संख्या सेइसके उपयोग में कमी आई है।

टेलीविजन का महत्व एवं उपयोग 

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
  • टेलीविजन का उपयोग एडवरटाइजिंग मनोरंजन न्यूज़ भारत एवं स्पोर्ट की बातों को लोगों तक पहुंचाना होता है. जैसे ही रेडियो का आविष्कार हुआ था लोगों ने इसके बारे में सूचना प्रारंभ कर दिया था कि अब आवाज के साथ-साथ वीडियो भी दिखने लगेगा।
  • टेलीविजन का सबसे ज्यादा उपयोग किसी भी न्यूज़ मनोरंजन शिक्षा भारत आदि की खबरों को आम जनता तक पहुंचाना होता है।

टेलीविजन का आविष्कार

टेलीविजन का आविष्कार
  • वैसे तो आधुनिक टेलीविजन का आविष्कार में बहुत सारे विज्ञानक का योगदान है लेकिन आधुनिक टेलीविजन का आविष्कार आविष्कारक Philo Taylor Farnsworth II (फिलो टेलर फर्नवर्थ सेकंड) ने किया था।केवल 19 साल की उम्र में ही फ़िलो ट्रेलर ने टीवी का आविष्कार कर लिया था.
  • टेलीविजन के आविष्कार का श्रेय स्कॉटिश इनवेंटर स्कॉटिश इन्वेंटर John Logie Baird को भी दीया जाता है. जिनकी वजह से ही  Philo Taylor Farnsworth ने इलेक्ट्रॉनिक टीवी की कल्पना को सच कर पाया था।
  • अगर हम टेलीविजन के आविष्कार की बात करें तो तीन प्रमुख विज्ञानों का नाम सबसे ऊपर आता है.Philo Farnsworth, John Logie Baird और Charles Francis Jenkins देखने को मिलेंगे.

टेलीविजन का आविष्कार कब हुआ 

टेलीविजन का आविष्कार कब हुआ 
  • पहले मैकेनिक टेलीविजन John Logie Baird ने किया था. जे एल बेयर्ड 25 मार्च 1925 को किया था यह एक मैकेनिक टेलीविजन था जिसे लंदन में लॉन्च किया गया था.
  • बाद में Philo फर्नीवर्थ 7 सितंबर 1927 इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कार किया था।

FAQ

टेलीविजन को हिंदी में क्या कहते हैं?

टेलीविजन को हिंदी में दूरदर्शन कहते हैं.

पहले इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कार कब किया गया था?

Philo फर्नीवर्थ 7 सितंबर 1927 इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कार किया था।

पहले मैकेनिकल टेलीविजन का आविष्कार किसने और कब किया था?

पहले मैकेनिक टेलीविजन John Logie Baird ने किया था। जे एल बेयर्ड 25 मार्च 1925 को किया था यह एक मैकेनिक टेलीविजन था ,जिसे लंदन में लॉन्च किया गया था।

रेडियो का आविष्कार किसने किया था?

रेडियो का आविष्कार गुग्लिल्मो मार्कोनी ने किया था।

समापन

दोस्तों तो हमने इस आर्टिकल में टीवी के अविष्कार एवं उसके विभिन्न प्रकारों के बारे में जाना आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।

Also Read These Post

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

विलोम शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? | पर्यायवाची शब्द के उदाहरण

संज्ञा किसे कहते हैं? उसकी परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण सहित समझाइए?

श्लेष अलंकार के उदाहरण एवं परिभाषा

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?

यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023

Meesho Account कैसे डिलीट करें

व्याकरण किसे कहते हैं?

Vyanjan Kitne Hote hain

Share this article:
Previous Post: Speed Post क्या है?

August 21, 2023 - In Facts, General, How To.., Job

Next Post: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ चयन तिलक वर्मा होंगे नया चेहरा

August 22, 2023 - In Facts, News, Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published.