Speed Post क्या है?

दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि यह Speed Post क्या होता है शायद आपने पोस्ट ऑफिस सुना हो या इंडिया पोस्ट सुना हो लेकिन आपको Speed Post एक नया शब्द होगा क्योंकि कुछ ही वर्षों में इसका प्रयोग किया जाने लगा है। पहले इसका प्रयोग नहीं किया जाता था लेकिन कहते है जैसे-जैसे समय बदलता जाता है।वैसे वैसे चीजें भी बदलती जाती है ठीक उसी प्रकार इंडिया पोस्ट ऑफिस के कार्य मे भी बदलाव हुआ।

आज वाह बहुत ही आगे एवं सिस्टमैटिक तरीके से काम करने लगा है. पहले पोस्ट ऑफिस बहुत ही बदनाम था क्योंकि यह बहुत ही लेट काम करता था लेकिन समय के साथ इस प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की Speed Post क्या होता है? तो चलिए इस पर भी चर्चा कर लेते  है।

Speed Post क्या है?

Speed Post इंडिया पोस्ट ऑफिस की सबसे तेज एवं अच्छी है इसके माध्यम से आप किसी भी स्थान या भारत के किसी भी कोने में अपने समान को सुरक्षित एवं आसानी पूर्वक उसे उस स्थान तक पहुंचा सकते हैं.यह सेवा काफ़ी सस्ती एवं सरल भी होती है आप बड़े ही कम मूल्य में अपने सामान को आसानी से भी सकते हैं।

Speed Post क्या है?

भारत में Speed Post की की शुरुआत 1986 को हुई थी. पिछले 30 सालों की बात की जाए तो इंडियन पोस्ट सर्विस में काफी सुधार हुई है. जिसमें से एक Speed Post की शुरुआत भी है।

जैसे ही स्पीड पोस्ट का काम शुरू हुआ भारत में एक नई संचार क्रांति का आगमन हुआ उस समय केवल ₹25 में आप किसी भी सामान को भारत के किसी भी कोने में भेज सकते थे. उस समय एक योजना भी चालू की गई थी जिसे एक भारत एक दर के नाम से जाना जाता है. इस व्यवस्था का सभी भारतीयों ने समर्थन किया क्योंकि यह काफी सस्ती थी।

स्पीड पोस्ट भारत की 1200 से अधिक शहरों में काम करती है. इसमें 290 स्पीड पोस्ट राष्ट्रीय सेवा तथा 1000 स्पीड पोस्ट केंद्र राज्य सेवा में संलग्न है.सबसे खास बात है कि यह मनी बैक गारंटी प्रदान करती है।

Speed Post कैसे करें?

Speed Post कैसे करें?

दोस्तों हम जानते हैं कि कुछ लोगों को स्पीड पोस्ट शेयर करना आता है।लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं. जिनको Speed Post शेयर करना नहीं आता है.तो हम आपको नीचे प्रोसेस बता रहे हैं इसे फॉलो करके आप स्पीड पोस्ट कर सकते हैं।

1 सबसे पहले आपको जो  सामान भेजना है उसे तैयार कर ले. इसमें आपको सरकार की शर्तों का भी ध्यान रखना होगा।

2 इसके बाद आप लिफाफा इंडियन पोस्ट ऑफिस स्टेशनरी से खरीद ले .

3 अब आप उस लिफाफे में एड्रेस एवं मोबाइल नंबर भर दें ताकि पोस्ट करने में कोई समस्या ना।

4 स्पीड पोस्ट के ऊपर लिफाफा चिपकाना बहुत आवश्यक होता है।

5 अब आपको पोस्ट ऑफिस जाना होगा और आपको यह कोरियर पोस्ट ऑफिस सर्विस को देना होगा उसके बाद आपको एक रेपिस्ट वहां से ले लेनी है।

6 इसके बाद आपका सामान आसानी से स्पीड पोस्ट के माध्यम से उस स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा।

Speed Post कैसे चेक करें ?

Speed Post कैसे चेक करें ?
Speed Post कैसे चेक करें ?

हमने ऊपर तो यह सीख लिया की Speed Post कैसे चेक करें लेकिन अगर आपको उससे चेक करना हो कि हमारा कोरियर कहां तक पहुंचा है तो आप यह कैसे चेक करें इसके लिए हम नीचे जानकारी दे रहे हैं।

1 सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है.

2 इस पेट में आपको दाएं और एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें चेक स्टेटस लिखा होगा इन दोनों बॉक्स को आप को भरना होगा.

3 इसके बाद आपको नीचे कैप्चा भरना होगा  उसे भरने के बाद वह बटन पर क्लिक करना।

4 इसके बाद पेज पर आपको Speed Post से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी

Speed Post चार्जेस लिस्ट 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरियर भेजने के लिए हमें कुछ शुल्क देना पड़ता है लेकिन अलग-अलग शहरों एवं राज्यों में उसके अलग-अलग शुल्क भी हो सकते हैं. इसलिए हम आपको एक निश्चित राशि अभी नहीं बता सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप हर राज्य की शुल्क राशि देख सकते हैं।

FAQ

भारत में Speed Post की शुरुआत कब की गई थी?

भारत में Speed Post की शुरुआत 1986 में की गई थी.

इंडिया पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

इडिया पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट इंडिया पोस्ट डॉट कॉम है।

Speed Post करने में कितने दिन का समय लगता है?

स्पीड पोस्ट करने में 1 से लेकर 5 दिन तक का समय लगता है।

क्या हम Speed Post कैंसिल कर सकते हैं?

पोस्ट ऑफिस में कोरियर पहुंचने से पहले आप कोरियर कैंसिल कर सकते हैं।

भारत में पोस्ट ऑफिस की स्थापना कब हुई थी?

भारत में पोस्ट ऑफिस की स्थापना 1 अक्टूबर 1854 हुई थी।

Conclusion

तो आपने इस आर्टिकल में क्या सीखा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो उसे शेयर जरूर करे।

Also Read These Post

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

विलोम शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? | पर्यायवाची शब्द के उदाहरण

संज्ञा किसे कहते हैं? उसकी परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण सहित समझाइए?

श्लेष अलंकार के उदाहरण एवं परिभाषा

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?

यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023

Meesho Account कैसे डिलीट करें

व्याकरण किसे कहते हैं?

Vyanjan Kitne Hote hain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Tourist Places to Explore in Yamunotri 10 Tips to Stop Wasting Time On Your Phone What To Do In Auli – A Heaven for Ski Lovers Places to Visit in Dharamsala, Himachal Pradesh, India 10 HILL STATIONS THAT ARE UNDERRATED INDIA 12 Top Tourist Places to Visit in Coonoor Wayanad’s 11 Captivating Gems You Can’t Miss West Bengal in December: Top 10 Destinations Jabalpur Unveiled: Explore the City’s Gems 10 EXPERIENCES THAT WILL MAKE YOU LOVE RISHIKESH