ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके -Online Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से ऐसे तरीके है जिसे आप पैसे कमा सकते है, और आप अपनी सारी जरूरते पूरी कर सकते है जिसे आप अपनी लाइफ अच्छे से जी सकते है ।
हम आप लोगो को बहुत से ऐसे तरीके बताएंगे जिसे आप पैसे कमा सकते है वो भी घर बैठे कही जाने की जरूरत नही है ।
- बहुत से ऐसे लोग है जो फ्री है कुछ करना चाहते है अपने जीवन मे तो उनके लिए कुछ तरीके बताएंगे जिसे कुछ कर सके और पैसे कमा सके
- बहुत से ऐसे लोग है जो परेशान है कि पैसे कैसे कमाये उनके लिए भी कुछ तरीके बताएंगे जिसे वो कुछ पैसे कमा सके वो भी घर बैठे कही जाने की जरूरत नही है
- जो लोग कुछ करना चाहते है लेकिन घर से बाहर नही जा सकते है उनके लिए भी पैसे कमाना आसान हो गया है वो लोग भी घर बैठे पैसे कमा सकते है
- कुछ लोग ऐसे है जो part time job करना चाहते है उनके लिए भी ये बहुत से ऐसे तरीके है जिसे वो पैसे कमा सकते है घर बैठे
आइये जानते है पैसे कहा-कहा से कमा सकते है या किन जगह से पैसा कमाना आसान है
- ब्लॉगिंग से
- यूट्यूब चैनल से
- फोटोग्राफी से
- सोशल नेटवर्किंग से
- इन्टरनेट मार्केटिंग से
- ऑनलाइन पाठयक्रम बेच कर
- कंटेंट राइटिंग से
- Product बेच कर
- गेम खेल कर
ब्लॉगिंग
आइये जानते है ब्लॉगिंग के बारे मे आप सभी लोग ये सोच रहे होगे की
ब्लॉगिंग क्या है
ब्लॉगिंग कैसे शुरू किया जाता है
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते है
इसमे क्या करना होता है
ये सबके बारे मे बताएंगे की कैसे काम करना है
चलिए शुरू करते है ब्लॉगिंग के बारे मे कुछ जानकारी जानते है
ब्लॉगिंग क्या है –
जब हम अपने ब्लाग मे कई सारी जानकारी लिख कर लगातार पोस्ट करते है तो वह कार्य ब्लॉगिंग कहलाता है जैसे- अपने ब्लॉग/वेबसाइट मे लगातार नई नई जानकारी के साथ पोस्ट upload करते रहते है तो इसका मतलब ये होता है कि मै ब्लॉगिंग करता हूँ
ब्लॉगिंग कैसे शुरू किया जाता हैं-
ब्लॉगिंग दो तरह से शुरू कर सकते है
- Blogger.com- पर जा कर फ्री मे ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है यह एक प्लेटफार्म है जो दुनियाभर मे मशहूर है यहां पर ब्लॉगिंग करना बहुत आसान है जब आपका ब्लॉग लोगो द्वारा पसंद किया जाएगा तो गूगल एडसेंस कोड लगा कर आप पैसे कमा सकते है.
- WordPress.com – पर भी आप ब्लॉग मुफ्त बना सकते है इसमे आप blogger.com तरह आप अपने ब्लॉग बना सकते है इसमे आप गूगल एडसेंस से पैसे नही कमा सकते क्योंकि यह प्लेटफार्म कम उपयोग किया जाता है
यूट्यूब चैनल से
दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं और आप पता नहीं है कि यूट्यूब किस तरह से पैसे देता है कब देता है और किस चीज का पैसा हमको देता है क्या-क्या प्रक्रिया होती है और हमें क्या-क्या करना पड़ता है –
यूट्यूब से अगर दोस्तों आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इन चीजों को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है –
- सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल क्रिएट करना होता है और उसे चैनल पर आपको कुछ वीडियो अपलोड करनी होती है किसी भी तरह की जो आपको आता हो इस तरह की वीडियो आपको अपलोड करनी है अपलोड वीडियो पर आपके व्यूज आएंगे जिसे लोग देखेंगे तथा आपके चैनल को सब्सक्राइब लाइक करें।
- जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे की वॉच टाइम पूरी हो जाएगी तब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवा ले मोनेटाइज का मतलब होता है यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम आप ज्वाइन कर सकते हैं
- मोनेटाइज हो जाने के बाद आपकी वीडियो पर जितने भी एड्स आएंगे उनका आपको पैसा मिलेगा
- यूट्यूब पर से आप स्पॉन्सर कर कर भी वीडियो से पैसे कमा सकते हैं और साथ में किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने पर भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं
फोटोग्राफी से
आप सोचते होंगे की आखिर फोटोग्राफी से लोग कार क्या – क्या सकते हैं
फोटोग्राफी किसे कहते हैं और
फोटोग्राफी से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं?
फोटोग्राफी किसे कहते हैं?
किसी भौतिक वस्तु से निकलने वाले विकिरण को किसी संवेदनशील माध्यम (जैसे फोटोग्राफी की फिल्म, एलेक्ट्रानिक सेंसर आदि) के उपर रेकार्ड करके जब कोई स्थिर या चलायमान छबि (तस्वीर) बनायी जाती है तो उसे फोटोग्रफी कहते हैं।
फोटोग्राफी से कैसे पैसे कमाए?
- एक अच्छी फोटोग्राफर की शादी में जरूरत होती हैं, जिसके लिए हमे फोटोग्राफर को पैसे देने होते हैं।
- शादी जैसी फंक्शन में ना पिक्चर खींचकर अगर तुम एक प्रोफेशनल तरह के फोटोग्राफर हो तो तुम किसी भी बॉलीवुड स्तर की फोटोग्राफी कार सकते हैं जिसके लिए आप अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
सोशल नेटवर्किंग से
आज हम सबको पता है कि दुनिया भर कई लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया से ट्रेंड होकर सोशल मीडिया से पैसे कमाते हैं हम इस पोस्ट के जरिए आपको बताएंगे कि सोशल नेटवर्किंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
सोशल मीडिया के बारे में सभी लोग यह सोच रहे होंगे कि-
सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आप इन चीजों से पैसे कमा सकते हैं जैसे
- यूट्यूब यूट्यूब पर अच्छे सब्सक्राइबर का गेन करके वीडियो रिस्पांसार ब्रांड प्रमोशन जो चीजों से पैसे कमा सकते हैं
- इंस्टाग्राम पर भी आप लाखों हजारों में फॉलो करके किसी का प्रमोशन करके उनसे पैसे कमा सकते हैं
इन्टरनेट मार्केटिंग से
जिसके पैसे कमाने की बात कर रहे हैं भाई नेट इंटरनेट मार्केटिंग इंटरनेट मार्केटिंग के बारे में ज्यादा सुना होगा जो की एक अलग तरह का प्लेटफार्म हैं जिससे पैसा कमा सकते हैं
क्या हैं इंटरनेट मार्केटिंग?
डिजिटल मार्केटिंग को ही इन्टरनेट मार्केटिंग कहते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें लोगों की पिरामिड स्ट्रक्चर लोग होते हैं और किसी कंपनी की प्रोडक्टों को बेचते हैं इस नेटवर्क का हर एक मेंबर एक आत्मनिर्भर विक्रेता हो ता है इसमें जोड़ने वाले मेंबरों को प्रोडक्ट बेचने पर एक कमीशन मिलता है।
बात हैं अगर इंटरनेट मार्केटिंग से पैसे कमाए तो इसके लिए निम्नलिखित तरीके हैं –
- ब्लॉगिंग
- एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे बना सकते हैं
- Android app बनाकर पैसे कमा सकते हैं
- Drop shipping करके
- Youtube चैनल बनाकर
- ऑनलाइन फोटो बेंचकर
- वेबसाइट डिज़ाइनग करके
- SEO सर्विस देकर
- PPC मार्केटिंग करके भी।
ऑनलाइन पाठयक्रम बेच कर
अगर आप लिखने में एक्सपर्ट हैं और आपके नोट कम्पलीट रहते हैं तब आप भी बहुत पैसे कमा सकते हैं आप पूछेगे की कैसे- तो ऑनलाइन पाठ्यक्रम बेंचकर तो आप पूछेंगे की
आखिर क्या हैं ऑनलाइन पाठ्यक्रम बेंचना?
और कहा पर अपने पाठ्यक्रम बेच कार पैसे कमाए
क्या हैं ऑनलाइन पाठ्यक्रम बेंचना?
एक ऑनलने पाठ्यक्रम सीखने का एक ऐसा कार्यक्रम हैं जो एक पठ्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाता हैं और एक आभासी स्थान पर होता हैं।
पाठ्यक्रम को कहा बेचकर पैसे कमाए
पाठ्यक्रम कही पर बेचने से पहले पाठ्यक्रम कैसे बनाते हैं इसके लिए निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए
- कोई एक लाभदायक विषय चुने
- एक स्पष्ट और सम्मोहक शिक्षण परिणाम करें
कहा पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम बेचे
- कोई वेबसाइट पर अपने पाठ्यक्रम को बेच सकते हैं और उन से अपने पाठ्यक्रम के पैसे ले सकते हैं।
- ऑनलाइन प्लेस मार्केटिंग करके भी आप अपने कोर्स को बेच सकते हैं।
- सोशल मीडिया पर जैसे –
youtube पर पाठ्यक्रम की वीडियो डालकर ऐसे ही इस्टाग्राम पर भी अपलोड कार पैसे कमा सकते हैं।
- ऑनलाइन पढाकर भी जिसमे हम अपने पाठ्यक्रम को बेच सकते हैं और पढ़ा कार भी पैसे कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग से
अगर आप कुछ भी ना करो और अपना खर्च खुद उठना कहते हो तो सिर्फ 1 घंटे का समय अपने मोबइल से कंटेंट राइटिंग पर देना चाहिए आपके मन में सवाल चल रहे होंगे की आखिर
क्या हैं कंटेंट राइटिंग?
और कैसे इससे पैसे कमा सकते हैं?
तो चलिए शुरू करते हैं कंटेंट को जानने में
क्या हैं कंटेंट राइटिंग?
कंटेंट राइटिंग का अर्थ होता हैं – लेखन साम्रगी व्यवसाय।
वेबसाइतो के मालिक और व्यक्तितियों के लिए बिभिन्न प्रकार के लेखन करना। व्यवसाय अपने काम को बताने के लिए लेखन यानि कंटेंट राइटर का प्रयोग कर्ता हैं।
कंटेंट राइटिंग से कैसे पैसे कमाए
कंटेंट राइटिंग से भी पैसे कमाने के भी कई सारे निजी तोर तरीके हैं –
- यूटिबर्स के लिए उनके कंटेंट को करने के लिए इस्क्रिपटिंग लिखना होता हैं।
- Freelencers से अगर आप अच्छे कंटेंट राइटर हैं तो आपको भी freelencers का प्रयोग करना चाहिए जिससे की आपको कंटेंट राइटिंग के लिए अच्छे पैसे मिलेंगे।
- दुसरे के ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग काटके अगर आप अच्छे कंटेंट राइटर हैं और आपको काम ना मिले तो आपको ब्लॉगर को देखना चाहिए और उनके ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना चाहिए और किसी ब्लॉगर से कनेक्ट रहना चाहिए।
- Quora से – आपको बता दे की Quora वेबसाइट हैं जहाँ पर कंटेंट राइटिंग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Product बेच कर
प्रोडक्ट बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं जी हैं! आपने सही सुना प्रोडक्ट को बेचकर भी। तो चलिए जानते हैं की what is product selling
और कैसे पैसे कमा सकते हैं।
प्रोडक्ट बेचना का सीधा मतलब होता हैं- उत्पात बेचना।
यह एक ऐसी प्रक्रिया हैं जिसका इस्तमाल करके ब्रांड और प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर की इक्छा को पूरा करना होता हैं।
प्रोडक्ट बेचने के सही तरीका जिससे आप पैसे कमा सकते हैं –
- खरीदार को समछाने की कोशिश करना
- खुद काम बोले ओंर ज्यादा सुने
- बस बेचने की कोशिश ना करे
- हर एक खरीददार को खोजे
- सम्बन्ध बनाने की सोचे
गेम खेल कर
दोस्तों अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो app गेम खेलकर भी कमा सकते हैं
गेम खेलकर कैसे पैसे कमा सकते हैं
और कौन कौन से गेम खेल का पैसे कमाए जा सकते हैं
तो लिए पता करते हैं कि कौन-कौन से गेम खेलकर हम पैसे कमा सकते हैं
भारत में इस वक्त दो गेम बहुत ज्यादा ट्रेंड पर चल रहे हैं जिनके टूर्नामेंट टाइम टाइम पर होती रहती हैं और उनके इनाम करोड़ों करोड़ों की रकम तक होते हैं मैंने सबसे ज्यादा मशहूर बैटलग्राउंड इंडिया और फ्री फायर है जिनके टूर्नामेंट में करोड़ों की रकम होती है
और निम्नलिखित कार्यों को कर कर भी हम गेम से पैसे कमा सकते हैं
- यूट्यूब पर अपने गेम स्किल की वीडियो डालकर यूट्यूब से भी अर्न कर सकते हैं
- जैसे फ्री फायर की सबसे बड़ी यूट्यूब टोटल गेमिंग जो की दुनिया के सबसे बढ़िया फ्री फायर यूट्यूबर है जिसके कारण टोटल गेमिंग महीने के लाखों रुपए कमाते हैं
- टूर्नामेंट खेल कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं जैसे BGMI की टूर्नामेंट में जॉनसन गेमिंग।
FAQs
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?
ऑनलाइन पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं जैसे-
ब्लॉगिंग से
यूट्यूब चैनल से
फोटोग्राफी से
सोशल नेटवर्किंग से
इन्टरनेट मार्केटिंग से
ऑनलाइन पाठयक्रम बेच कर
कंटेंट राइटिंग से
Product बेच कर
गेम खेल कर
ब्लॉगिंग क्या है?
जब हम अपने ब्लाग मे कई सारी जानकारी लिख कर लगातार पोस्ट करते है तो वह कार्य ब्लॉगिंग कहलाता है जैसे- अपने ब्लॉग/वेबसाइट मे लगातार नई नई जानकारी के साथ पोस्ट upload करते रहते है तो इसका मतलब ये होता है कि मै ब्लॉगिंग करता हूँ .
प्रोडक्ट कैसे बेचे जा सकते हैं?
प्रोडक्ट बेचने के सही तरीका जिससे आप पैसे कमा सकते हैं –
खरीदार को समछाने की कोशिश करना
खुद काम बोले ओंर ज्यादा सुने
बस बेचने की कोशिश ना करे
हर एक खरीददार को खोजे
सम्बन्ध बनाने की सोचे
कंटेंट राइटिंग क्या है?
कंटेंट राइटिंग का अर्थ होता हैं – लेखन साम्रगी व्यवसाय।
वेबसाइतो के मालिक और व्यक्तितियों के लिए बिभिन्न प्रकार के लेखन करना। व्यवसाय अपने काम को बताने के लिए लेखन यानि कंटेंट राइटर का प्रयोग कर्ता हैं।
Conclusion –
इस पोस्ट के जरिए आप लोगों को हमने बताया कि ऑनलाइन यह मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो इन तरीकों को बुखार करके भी आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Also Read These Post
Passport Banane Ke Liye Documents
21 वर्ष से अधिक अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगी लाड़लीं बहना की सौगात।
नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah
गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?
सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध