चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों की सभा में पहुंचकर कई बड़ी घोषणा करके अतिथि शिक्षकों का मन मोह लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों के लिए दी जाने वाली सैलरी दोगुनी कर दी है,वहीं इसके अलावा शिक्षक भर्ती में अतिथियों को 50% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य घोषणा  गई।

पुरे वर्ष मिलेगी दुगुनी सैलरी

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।

पहले अतिथि शिक्षकों को केवल जितने माह स्कूल लगते थे उसने मांह की सैलरी दी जाती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई घोषणा के अनुसार अब अतिथि शिक्षकों को पूरे वर्ष सैलरी दी जाएगी। वहीं इसके साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों की सैलरी में भी बढ़ोतरी की है। वर्ग एक के अतिथि शिक्षकों के लिए 18  हज़ार एवं वर्ग 2 के शिक्षकों के लिए 14 हज़ार, वर्ग 3 के शिक्षकों के लिए 10000 सैलरी दी जायगी।

25 की जगह 50 % होगा शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरक्षण

वही शिवराज सिंह चौहान अतिथि शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी सौगात यह है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में 25% आरक्षण की जगह 50% आरक्षण दिया जाएगा। जिससे अतिथि शिक्षकों की चयन परीक्षा में भागीदारी बढ़ सकेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अन्य महत्वपूर्ण योजना

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि अतिथि शिक्षकों के लिए एक अलग से योजना बनाई जाएगी।अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे 1 साल का होगा, महीने की एक निश्चित तारीख को सैलरी दी जाएगी। अतिथि शिक्षकों को प्रति वर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पात्रता शिक्षक परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की अलग योजना बनाई जाएगी।

ये होगा नया वेतन

  •  वर्ग एक के शिक्षकों के लिए 9000 की जगह 18000 रुपए सैलरी दी जायगी।
  •  वही वर्ग 2 की शिक्षकों के लिए 7000 से 14000 की राशि दी जायगी।
  •  वर्ग 3 के शिक्षकों के लिए 5000 की जगह 10000 सैलेरी प्रदान की जायगी।

Also Read These Post

SSC full form in hindi

CPU Kya Hai

Tally Kya Hai

LCD Kya Hai

अमीर कैसे बने?

VPN Kya Hai

SDS Full Form Kya Hai

OS Kya Hai

LED Kya Hai

Transformer In Hindi

LLB Full Form In Hindi

Software Kya Hai

नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

UPS क्या है?

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

Speed Post क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discovering Uttarakhand’s Most Beautiful Destinations in 2023 Madhya Pradesh’s Cozy Winter Escapes: Your 2023 Retreats Retreats in Nature’s Embrace: 12 Hill Stations Nearest Mumbai Winter Wonders in Uttar Pradesh: Top 10 Destinations Unveiling Srinagar’s Hidden Treasures: A Journey Off the Beaten Path Roaring Through the Himalayas: Delhi to Ladakh Bike Expedition 12 Things To Carry For Leh Ladakh Trip Untrodden Hill Stations For Your Next Holiday In Uttarakhand Uncovering India’s Hidden Hill Stations: A Journey Off the Beaten Path THE BEST PLACES TO VISIT IN MEGHALAYA 2023