Tally Kya hai

दोस्तों तो चलिए शुरुआत करते हैं एक नया टॉपिक के साथ जी हा हम बात करने बाले सबसे लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर Tally की लगभग आप सभी लोगों ने टेली का नाम सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं टेली क्या है, इसका प्रयोग कैसे किया जाता है? आज हम इस आर्टिकल में यही सब जानकारी प्राप्त करेंगे। Tally क्या होता है Tally का प्रयोग कैसे किया जाता है। तो आइये सबसे पहले जान लेते हैं Tally Kya hai?

Tally Kya hai ?

Tally Kya hai

भारत में उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में से एक हैँ टेली। इस सॉफ्टवेयर में व्यापार के डेली ट्रांजैक्शन को नोटिस किया जाता है, Tally की सहायता से छोटे मध्य एवं बड़े व्यापार के एकाउंटिंग कम को आसानी से किया जा सकता है।इसमें सरकार का जीएसटी फंक्शन इनबल्ट होता है जिससे बिजनेस ओनर परेशानी मुक्त कार्य करता है। अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है, जो व्यापार की वित्तीय लेनदेन को रिकॉर्ड करने और रिपोर्ट करने में बुककीपर और अकाउंटिंग की सहायता करता है। इसका प्रमुख उद्देश्य अकाउंटिंग कार्यों की गतिविधियों को नियंत्रित करना होता है।

Tally का फुल फॉर्म क्या हैँ?

Tally का फुल फॉर्म क्या हैँ?

ऊपर हम ने यह तो जान लिया की टेली क्या होता हैँ लेकिन अब हम यह जान लेते हैँ की टेली का फुल फॉर्म क्या हैँ।टेली का फुल फॉर्म Transaction Allowed in a Liner Line Yards होता हैँ। यह श्याम सुंदर गोयंका एवं उनके बेटे भरत को गोयनका ने 1986 में बनाया गया एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर था।

 Tally कोर्स सामान्य 1 से 3 महीने तक का कोर्स होता है, यहां पर आपको  सॉफ्टवेयर को गहराई से समझना, मैनेजमेंट जीएसटी, कंप्यूटर के कैलकुलेशन को समझना, कंप्यूटर के विवरण को संशोधित  करना आदि कॉन्सेप्ट सिखाया जाते हैं। इसके अलावा विभिन्न देशों की कंपनियां भी इसका प्रयोग करती हैं क्योंकि इसका उपयोग करना काफी सरल होता है।यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।अगर आप टेली का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो आपको 2 वर्ष का कंप्यूटर टेली कोर्स करना होगा।

 Tally कोर्स के प्रमुख विषय

 Tally कोर्स के प्रमुख विषय
  •  एकाउंटिंग फंडामेंटल्स
  •  गुड्स एंड सर्विस टैक्स
  •  बैलेंस शीट
  •  बही खाता 
  •  क्रेडिट लिमिट
  •  प्रिंसिपल का टैक्स डिसीजन
  •  प्रिंटिंग ऑफ़ चेक
  • टीडीएस एंड इट्स कैलकुलेशन
  • डेटा तुल्यकालन
  • कॉस्ट कैटेगरी एंड सेंटर 
  • स्टॉक एनालिसिस एंड ट्रांसफर
  • अंडरस्टैंडिंग वैट एंड एक्साइज ड्यूटी 
  • सेल्स एंड परचेज ऑर्डर प्रोसेसिंग
  • कॉन्ट्रा, जर्नल और मैन्युफैक्चरिंग वाउचर

बेस्ट टेली कॉलेज 

 बेस्ट टेली कॉलेज 

भारत में अनेक ऐसे विश्वविद्यालय है जो टेली कोर्सेज के लिए प्रसिद्ध है।

  •  इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर अकाउंट्स
  •  मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई
  •  सैंट टैरेसा कॉलेज केरल
  •  वूमेन क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई
  •  संत गाडगे अमरावती विश्वविद्यालय
  •  भोपाल स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस भोपाल

Tally कोर्स करने के लिए योग्यता

अगर आप भी टेली कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास या योग्यता होनी आवश्यक है.

  •  अपने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, अगर आपको कॉमर्स स्ट्रीम से हैं तो आपके लिए अच्छा होगा किसी भी विषय के छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं।
  •  अगर आपने अकाउंटिंग के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं..

FAQ

Tally Kya hai?

भारत में उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में से एक हैँ टेली।इस सॉफ्टवेयर में व्यापार के डेली ट्रांजैक्शन को नोटिस किया जाता है, टैली की सहायता से छोटे मध्य एवं बड़े व्यापार के एकाउंटिंग कम को आसानी से किया जा सकता है।इसमें सरकार का जीएसटी फंक्शन इनबल्ट होता है जिससे बिजनेस ओनर परेशानी मुक्त कार्य करता है।अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है, जो व्यापार की वित्तीय लेनदेन को रिकॉर्ड करने और रिपोर्ट करने में बुककीपर और अकाउंटिंग की सहायता करता है।

Tally का फुल फॉर्म क्या हैँ?

ऊपर हम ने यह तो जान लिया की Tally क्या होता हैँ लेकिन अब हम यह जान लेते हैँ की Tally का फुल फॉर्म क्या हैँ।Tally का फुल फॉर्म Transaction Allowed in a Liner Line Yards होता हैँ। यह श्याम सुंदर गोयंका एवं उनके बेटे भरत को गोयनका ने 1986 में बनाया गया एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर था।

Tally कब और किसने बनाया था? 

यह श्याम सुंदर गोयंका एवं उनके बेटे भरत को गोयनका ने 1986 में बनाया गया एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर था।

 Tally कोर्स करने की फीस कितनी है?

 Tally कोर्स करने की फीस भारतीय रुपए में 8000 से 10000 है।

क्या किसी भी स्ट्रीम के छात्र Tally कोर्स कर सकते हैं?

हां किसी भी स्ट्रीम के छात्र Tally कोर्स कर सकते हैं।

समापन

दोस्तों तो इस आर्टिकल में हमने जाना की टेली क्या होता है, उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुंचाई है। अगर आपको हमारे आर्टिकल में कोई भी डाउट या समस्या हो तो  हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Also Read These Post

नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?

गोवा में घूमने की जगह

केरल में घूमने की जगह

उदयपुर में घूमने की जगह | Udaipur Mein ghumne ki jagah

दिल्ली में घूमने की जगह|Delhi mein ghumne ki jagah

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

UPS क्या है?

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

Speed Post क्या है?

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telepathy: How To Read Someone’s Mind 10 Unique Places To Visit In India 2023 Kasol Unveiled: 12 Enchanting Places for a Himalayan Escape India’s Enigmatic Treasures: 13 Hidden Gems to Discover Mahabaleshwar Marvels: Must-See Places in the ‘Strawberry Capital Why You Can’t Study at all 10 Reasons Why Studying is Hard Pondicherry Unveiled: 12 Perfect Places for Your Next Getaway December Delights in India: 10 Must-Visit Destinations 13 Top Places to Visit in October in India (Copy) Hidden Gems of Manali: Unveiling Nature’s Secrets