CPU Kya hai

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का यूज़ करते होंगे तो अपने CPU का नाम जरुर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं CPU Kya hai (CPU क्या है), CPU कैसे कार्य करता है  एवं सीपीयू का फुल फॉर्म क्या होता है। सीपीयू एक प्रकार का डिवाइस होता है जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को संचालित करता है। सीपीयू कंप्यूटर को दिए गए आउटपुट या इनपुट को संचालित करने  में सहायता प्रदान करता है। सीपीयू का पूरा नाम सेंटर प्रोसेसिंग यूनिट होता है। तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि CPU क्या है।

CPU Kya hai?

CPU Kya hai?

CPU को कंप्यूटर सिस्टम के ब्रेन के रूप में भी जाना जाता है, इसे प्रोफेसर भी कहते हैं। यह एक इलेक्ट्रिकल माइक्रोचिप होती है जो डाटा के दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रक्रिया कर यूजफुल इनफॉरमेशन बनाता है। सीपीयू कंप्यूटर सिस्टम के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है। सीपीयू तीन भाग होते हैं पहला भाग मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और लॉजिक यूनिट होता है।

CPU का फुल फॉर्म

CPU का फुल फॉर्म

हमने ऊपर है तो जान लिया किसी CPU Kya hai लेकिन क्या आपको सीपीयू का फुल फॉर्म पता है सीपीयू का फुल फॉर्मकंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट होता है।जिसका अर्थ होता है कि वह कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है

CPU के भाग

CPU के भाग

सीपीयू के मुख्यतः तीन भाग होते हैं।

  •  मेमोरी यूनिट
  •  कंट्रोल यूनिट
  •  लॉजिक यूनिट

मेमोरी यूनिट :- मेमोरी यूनिट का प्रयोग डाटा एवं निर्देशों के रिजल्ट को एक साथ स्टोर करना होता है। मेमोरी यूनिट के कार्य इस प्रकार है.

  • प्रोसेसिंग  के दौरान डाटा एवं निर्देशों को स्टोर करना जोकि इनपुट डिवाइस से प्राप्त हुई है।
  •  प्रक्रिया के रिजल्ट को स्टोर करना।
  •  प्रोसेसिंग के फाइनल रिजल्ट को स्टोर करना आउटपुट डिवाइस में जाने से पहले.

कंट्रोल यूनिट :- कंट्रोल यूनिट सीपीयू के महत्वपूर्ण भाग में से एक है,जो अन्य सभी कंप्यूटर के कंपोनेंट के बीच संबंध स्थापित करता है। तथा प्रोसेसर के आवेदन को नियत्रित एवं निर्देशित करता है,।

 कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर से जुड़ी सभी डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, स्कैनर,प्रिंटर आदि सभी डिवाइस को ताजमेल बिठाकर कऱ सामंजस्य स्थापित करता है। कंट्रोल यूनिट प्रोसेसिंग का कोई भी कार्य नहीं करता है वह डिवीजन के बीच संबंध बिठाकर कार्य की व्यवस्था करता है।

लॉजिक यूनिट :- लॉजिक यूनिट कंप्यूटर का वह महत्वपूर्ण भाग होता है जहां प्रोसेसिंग के दौरान निर्देशों का क्रियांवान होता है इसका उपयोग अंकगणित एवं तार्किक गणना के लिए किया जाता है।

CPU की विशेषता

CPU की विशेषता

हमने यह तो जान लिया कि सीपीयू क्या होता है एवं उसके फुल फॉर्म को लेकिन क्या आपको पता है सीपीयू की विशेषताएं क्या होती है तो चलिए नीचे हम यह भी जान लेते हैं।

  • सीपीयू को कंप्यूटर सिस्टम का ब्रेन या दिमाग कहा जाता है।
  • सीपीयू सभी तरह के प्रोसेसिंग कार्य करता है।
  • यह प्रोफेसर के नाम से भी जाना जाता है।
  • सीपीयू एक प्रकार का माइक्रो इलेक्ट्रिकल चिप होता है।
  •  सीपीयू इनपुट यूनिट एवं आउटपुट यूनिट को एक साथ लेकर कंप्यूटर का कार्य करता है।

CPU के कार्य

CPU के कार्य
  • सीपीयू का प्रमुख कार्य यूजर द्वारा दिए गए डाटा या इनपुट को पढ़ाना होता है।
  • दिए गए निर्देशों के आधार पर वह कैलकुलेशन करता है जिसे प्रोसेसिंग कहते हैं।
  •  सीपीयू प्रक्रिया के दौरान प्राप्त रिजल्ट को स्टोर करने के लिए मेमोरी को निर्देशित करता है.
  • यह कंप्यूटर के सारे कॉम्पोनेंट जैसे इनपुट आउटपुट और स्टोरेज डिवीजन के कार्यों को नियंत्रित करता है।
  • यह डाटा की निर्देशों को स्टोर करता है एवं जरूरत पड़ने पर उन्हें एक्सेस करता है।

FAQ

CPU को कंप्यूटर का ब्रेन क्यों कहा जाता है?

जिस प्रकार मनुष्य के शरीर में सभी महत्वपूर्ण फैसला ब्रेन के द्वारा लिए जाते हैं ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर के सभी फैसले CPU द्वारा लिए जाते हैं। जिस प्रकार मनुष्य के शरीर को मस्तिष्क  नियंत्रित करता है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर के सभी भागों को सीपीयू नियंत्रित करता है।

CPU का फुल फॉर्म क्या हैँ?

हमने ऊपर है तो जान लिया किसी सीपीयू क्या है लेकिन क्या आपको CPU का फुल फॉर्म पता है CPU का फुल फॉर्मकंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट होता है।जिसका अर्थ होता है कि वह कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है।

CPU के भाग कौन कौन से हैँ?

CPU के मुख्यतः तीन भाग होते हैं।
 मेमोरी यूनिट
 कंट्रोल यूनिट
 लॉजिक यूनिट

CPU क्या है?

CPU को कंप्यूटर सिस्टम के ब्रेन के रूप में भी जाना जाता है, इसे प्रोफेसर भी कहते हैं। यह एक इलेक्ट्रिकल माइक्रोचिप होती है जो डाटा के दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रक्रिया कर यूजफुल इनफॉरमेशन बनाता है। CPU कंप्यूटर सिस्टम के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है। CPU तीन भाग होते हैं पहला भाग मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और लॉजिक यूनिट होता है।

लॉजिक यूनिट क्या है?

लॉजिक यूनिट :- लॉजिक यूनिट कंप्यूटर का वह महत्वपूर्ण भाग होता है जहां प्रोसेसिंग के दौरान निर्देशों का क्रियांवान होता है इसका उपयोग अंकगणित एवं तार्किक गणना के लिए किया जाता है।

समापन

दोस्तों तो इस आर्टिकल में हमने यहां जाना की CPU क्या है उसके प्रकारों के बारे में जाने उम्मीद करते हैं।कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके।

Also Read These Post

VPN kya hai

नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?

गोवा में घूमने की जगह

केरल में घूमने की जगह

उदयपुर में घूमने की जगह | Udaipur Mein ghumne ki jagah

दिल्ली में घूमने की जगह|Delhi mein ghumne ki jagah

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

UPS क्या है?

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

Speed Post क्या है?

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to travel cheapest in India? Explore India’s 10 Top Most Tourist Attractions 12 Best Places To Visit Near Ahmedabad For One Day Top 10 Tourist Attractions In India You Have To See 12 Beautiful Places in India That You Shoul Explore in 2023 12 Best Tourist Places in India To Visit Right Now 12 Places You Need to Visit In India With Your Best Friend Where should I go for trip in India? December’s Charm: 12 Unique and Enchanting Places to Visit in India India’s Majestic Fortresses: Unveiling the Crown Jewels of Heritage