आखिर कौन हैं अंकित बैयानपुरिया? क्यो हैं इतने चर्चित?

राम राम भाई सारे ने, हेलो दोस्तों कैसे हैं आप। स्वागत हैं आपका हमारी एक नई पोस्ट मे, आज इंस्टाग्राम पर देखे तो वहा आपको सिर्फ एफ आदमी चर्चित दिखाई देगा – अंकित बैयानपुरिया। जी हा दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं the most popular person in इंस्टाग्राम अंकित बैयानपुरिया के बारे मे 75 hard days challenge को पूरा करने वाले पहले भारतीय के बारे मे और जाने की आखिर कौन हैं अंकित और कितनी इनकी income हैं और किसके कारण से इतने फेमस हैं।

आखिर कौन हैं अंकित बैयानपुरिया:-

अंकित बैयानपुरिया

राम राम भाई सारे ने, ये शब्द तो आपने कही ना कही तो सुना ही होंगा जिसे इतना फेमस करने वाले शख्स हैं:- अंकित बैयानपुरिया। अंकित का पूरा नाम हैं     ” अंकित सिंह “। और बैब्यानपुर इनके गाँव का नाम हैं। अंकित बैयानपुरिया की वजह से इनके गाँव को जाना जाता हैं। अंकित बैयानपुरिया एक देसी बालक हैं।

अंकित बैयानपुरिया की माता जो की ग्रहणी हैं और उनके पिता जो की एक किसान हैं।

  • जन्म तारीख़ :- 31 अगस्त
  • जन्म स्थान :- बयानपुर, सोनीपत हरियाणा इंडिया 
  • Education :- गवर्नमेंट हाई स्कूल , बयानपुर लहरारा (Till 10th स्टैण्डर्ड )। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल , मॉडल टाउन , सोनीपत (11th & 12th स्टैण्डर्ड in आर्ट्स ) (2013-2015)
  • अंकित बैयानपुरिया vegetarian खाना खाना पसंद करते हैं।
  • वे हिंदू धर्म से आते हैं।

क्यो हैं अंकित इतने चर्चित :-

अंकित बैयानपुरिया

अंकित बैयानपुरिया जिन्होंने 75 हार्ड डेज चैलेंज को देसी तरीके से पूरा किया हैं जिसके कारण से अंकित और उनके 75 हार्ड डेज चैलेंज करने के देसी तरीके से लोग उन्हें इतना पसंद कर रहे हैं। आप उनकी चर्चित होने का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं की अंकित बैयानपुरिया से paradox जैसे बड़े-बड़े सिंगर भी दोस्ती रखते हैं और अपना भाई मानते हैं।

इंस्टाग्राम पर तो अंकित बैयानपुरिया ने तो ऐसा कंटेंट दिया की लोगो ने उन्हें कॉपी तक किया जिससे अंकित बैयानपुरिया और चर्चित हुए। अंकित बैयानपुरिया के इंस्टाग्राम पर 4 million से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और यूट्यूब पर भी अंकित बैयानपुरिया के 1 million से भी ज्यादा suscriber हो गाय हैं।इसके आलावा अंकित निम्न के लिए भी इतने चर्चित हैं :-

  • अंकित बैयानपुरिया एक social media influncer भी हैं।
  • अंकित बैयानपुरिया बहुत पहले से wrestling की तैयारी कार रहे हैं।
  • 75 hard challenge के कारण से।

क्या 75 hard days challenge :-

अंकित बैयानपुरिया

75 hard days चैलेंज से किसी की भी पूरी जिंदगी चेंज हो जाती हैं,आपको बता दे की इस चैलेंज को करने मे दुनिया भर के 99% लोग असफल हो गाय हैं। इस चैलेंज को सिर्फ 1% लोग ही कार पाए हैं, इस चैलेंज के अंदर आपको 75 दिनों तक 5 चैलेंज को पूरा करना होता हैं, और एक भी चैलेंज ना करने पर वापस से पहले दिन से शुरू करना पढता हैं। इस चैलेंज के 5 चैलेंज इस प्रकार हैं :-

  • सुबय 5 बजे उठना:-

इस चैलेंज का पहला टास्क होता हैं की आपको सुबय 5 बजे के पहले उठना होता हैं और पहले दिन की शुरूआत 1 लीटर पानी के साथ करनी होती हैं।

  • 45 मिनिट की एक्सरसाइज :-

इस चैलेंज का दूसरा टास्क होता हैं 45 मिनिट की एक्सरसाइज, जिसमे दो बार एक्सरसाइज की जाती हैं जिसमे 10 मिनिट की रनिंग करना भी होता हैं। एक्सरसाइज के बाद एक सेल्फी लेना होता हैं।

  • हैल्थी खाना खाना :-

तीसरे टास्क के अंदर आपको हेल्थी खाना खाना होता हैं, सुबय उठकर जैसे पहले ड्राई फ्रूट्स खाना और फट भरी चीजें नहीं खाना होता हैं।

  • 4 लीटर पानी पीना :-

चौथे टास्क के अंदर आपको दिन 4-5 लीटर पानी पीना होता हैं।

  • मोटिवेशनल किताब के 10 पेज पढ़ना :-

पांचवे टास्क के अंदर हमे कोई भी मोटिवेशनल किताब पढ़नी होती हैं, जैसे गीता। आप कोई भी मोटिवेशनल किताब पढ़ सकते हैं।

अंकित बैयानपुरिया की income :-

अंकित बैयानपुरिया

वैसे तो अंकित बैयानपुरिया को किसी भी चीज की अब कमी नहीं हैं क्योकि अब अंकित इतने फेमस जो हो गाय हैं लेकिन तब भी अगर अंकित की income की बात करे तो उनकी net worth ₹10 लाख से ₹12 लाख तक हैं और इसके लिए वे इसे इन तरीको से कमाते हैं:-

  • यूट्यूब :-

 जी हा दोस्तों आपको बता दे की अंकित का यूट्यूब चैनल भी हैं जिसपर 1 मिलियन से भी ज्यादा suscriber हैं, जहाँ से वे अच्छी कमाई कार लेते हैं।

  • इंस्टाग्राम :-

अंकित का मुख्य एअर्निंग सोर्स कहे तो वो हैं इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम से अंकित 1 पोस्ट, रेस्पोंसर और स्टोरी प्रमोशन के अच्छे पोसे चार्ज करते हैं।

 यह अंकित बेनीपुरिया की तमाम जानकारियां। अंकित बेनीपुरिया कोई ऐसी सपोर्ट करें और उसे देसी बालक को बहुत आगे तक पहुंचाने की कोशिश करें धन्यवाद ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारी इस वेबसाइट तक बन रहे और हमारी पोस्ट को जरा जरा शेयर करें।

FAQ

कौन है अंकित बेनीपुरिया?

 अंकित बेनीपुरिया एक भारतीय फेडरेशन प्रोड्यूसर है जो लोगों को फिटनेस के तौर तरीके बताते हैं और 75 हार्ड देश को पूरा करने वाले पहले व्यक्ति हैं।

अंकित बेनीपुरिया के महीने की इनकम कितनी है?

 अंकित बेनीपुरिया के महीने की इनकम 12 से 15 लाख तक है

अंकित बेनीपुरिया का पूरा नाम क्या है?

अंकित बेनीपुरिया का पूरा नाम अंकित सिंह।

अंकित बैयानपुरिया का फेमस डायलॉग क्या है?

अंकित बेनीपुरिया का फेमस डायलॉग-“राम राम भाई सारे ” ने है.

अंकित बैयानपुरिया ने पढ़ाई कहां तक की है?

गवर्नमेंट हाई स्कूल , बयानपुर लहरारा (Till 10th स्टैण्डर्ड )। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल , मॉडल टाउन , सोनीपत (11th & 12th स्टैण्डर्ड in आर्ट्स ) (2013-2015) तक की हैं।

Conslusion

 तो दोस्तों आपको इस पोस्ट के जरिए हमने बताया कि अंकित बैयानपुरिया कौन है कहां से हैं और उनकी मंथली इनकम कितनी है तो आपको यह पोस्ट जानकारी अच्छा महसूस हुआ होगा तो इसके लिए आप हमारे पोस्ट को शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।

Also Read These Post

CSC ka full form in Hindi

Cupping Therapy Kya Hai ?

देर से शादी करने के नुकसान

Passport Banane Ke Liye Documents

Aadhar Card Kaise Banaen

MPPSC Full Form

CTET Full Form In Hindi

MBBS Full Form In Hindi

BPSC Ka Full Form

21 वर्ष से अधिक अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगी लाड़लीं बहना की सौगात।

Biology In Hindi

Protocol In Hindi

प्रिंटर क्या है?

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।

SSC full form in hindi

CPU Kya Hai

Tally Kya Hai

LCD Kya Hai

अमीर कैसे बने?

VPN Kya Hai

SDS Full Form Kya Hai

OS Kya Hai

LED Kya Hai

Transformer In Hindi

LLB Full Form In Hindi

Software Kya Hai

नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

UPS क्या है?

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Awe-inspiring places to visit in India before you die! 10 Best Places To Visit Near Mumbai For New Year And Christmas 10 Spectacularly Stunning Beaches in India you must visit 10 Must Visit Places Near Pune for New Year Vacation 2024 10 Hidden Gems in Arunachal Pradesh to Add to Your Travel List Dream, Plan, Explore: India’s Top 10 Destinations for the Next Year Infinite Possibilities: The Top 10 Indian Destinations in 2023 10 Best Places for Weekend Trips in Tamil Nadu 2024 Rustic Retreats: Discovering the Charm of Rural India 10 Hill Stations to Visit From Delhi to Escape the City Heat