आईटीआई क्या है?
आईटीआई मे ट्रेड़ो का बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। आप जिस ट्रेड से चाहे उस ट्रेड से आईटीआई कर सकते है। अपनी ट्रेड का अपना महत्व होता है। आप जिस प्रकार के कार्य को करना चाहते है या जिस प्रकार की तकनीकी शिक्षा सीखना चाहते है। उसी ट्रेड से आप आईटीआई कोर्स कर सकते है। सबसे पहले हम आईटीआई क्या है इसके बारे मे बात कर लेते है। तो चली सबसे पहले जान लेते हैं कि आईटीआई क्या होता है उससे संबंधित ट्रेड़ो के बारे मे जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.
आईटीआई क्या है ?
आईटीआई iti का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट industrial Training Institute है जिसको हम हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कहते है ।आईटीआई के अंदर हमें संस्था के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. आईटीआई की स्थापना सन 1956 में की गई थी यह रोजगार एवं श्रम मंत्रालय के अधीन कार्य कर्ता है। आईटीआई का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, ITI का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से परिचित कराना है ताकि युवा देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें।
आईटीआई की शिक्षा में युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक शिक्षण के बारे में बताया जाता है. आईटीआई में दो प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं एनसीवीटी एवं एससीवीटी कोर्सों का संचालन किया जाता है. इसके अंतर्गत कई प्रकार की ट्रेड शामिल होती हैं विद्यार्थी जिस तरह से शिक्षा प्राप्त करना चाहता है उसे ट्रेड में आवेदन कर सकता है।
SCVT एवं NCVT क्या है?
NCVT :- एनसीवीटी एक प्रकार का आईटीआई कोर्स होता है एनसीवीटी का हिंदी में पूरा नाम नेशनल काउंसिल वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स होता है.वहीं इसका इंग्लिश में पूरा नाम Nation Council Vocational ट्रेनिंग है
एनसीवीटी राष्ट्रीय स्तर का कोर्स होता है अगर आप एनसीवीटी से आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तो वह राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त होगी।
SCVT :- एससीवीटी हिंदी का पूरा नाम स्टेट काउंसिल वोकेशनल ट्रेनिंग होता है. इसका इंग्लिश में पूरा नाम State Council Vocational Training है।
एससीवीटी को राज्य स्तर की मान्यता प्राप्त होती है अगर आप इससे कोई भी ITI ट्रेड का कोड करते हैं तो उसे राज्य स्तर की मान्यता प्राप्त होगी हालांकि वह सरकारी नौकरी में मान्य होगा.
आईटीआई में कितनी ट्रेड होती है?
मध्य प्रदेश में अभि वर्तमान स्थिति में ITI की 32 ट्रेड होती है वहीं अगर पूरे भारत मे तो 126 ट्रेड शामिल होती है .।
जिनकी list निम्नानुसार है –
1-बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (NSQF) (NCVT)
2-कम्प्यूटर एडेड एम्ब्रॉयडरी एन्ड डिजाइन(NSQF)
3-कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस (NSQF) (NCVT)
4-कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (VI) (NSQF) (NCVT)100% दृष्टि बाधित/श्रवण बाधित
5-कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (NSQF) (NCVT)
6- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) (NSQF) (NCVT)
7-ड्रेस मेकिंग (NSQF) (NCVT)
8-इलेक्ट्रीशियन (NSQF) (NCVT)
9-इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (NSQF) (NCVT)
10- फिटर (NSQF) (NCVT)
11- इन्डस्टियल पेन्टर (NSQF) (NCVT)
12-इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (NSQF) (NCVT) 13-लिथो- ऑफसेट मशीन माइनडर (NSQF) (NCVT)
14-मशीनिस्ट (NSQF) (NCVT)
15- मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) (NSQF) (NCVT)
16-मैकेनिक (मोटर व्हीकल) (NSQF) (NCVT)
17- मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन एंड एयर-कंडीशनिंग) (NSQF) (NCVT)(SCVT)
18- मैकेनिक (ट्रैक्टर) (NSQF) (NCVT) 19-मैकेनिक डीजल (NSQF) (NCVT)
20- पेंटर जनरल (NSQF) (NCVT)
21-प्लम्बर (NSQF) (NCVT)
22-सुइंग टेक्नोलॉजी (काटिंग एंड टेलरिंग) (NSQF) (NCVT)
23-शीट मेटल वर्कर (NSQF) (NCVT) 24-स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) (NSQF) (NCVT)
25-स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) (NSQF) (NCVT)
26- टर्नर (NSQF) (NCVT) इन्टरनेट ऑफ़ 27-थिंग्स (NSQF) (SCVT)
28-कारपेंटर (NSQF) (NCVT)
29-वेल्डर (NSQF) (NCVT)
30-सर्वेयर (NSQF) (NCVT)
31-ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF) (NCVT)
32-सेंट्रल एयर कंडीशन प्लांट मैकेनिक (NSQF) (NCVT)
आप जिस विषय से भी या कोर्स से भी आईटीआई की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उस प्रकार की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इन विषयों का चयन करते हैं जो नीचे बताया जा रहे हैं.
उनमें से कुछ की नाम निम्नानुसार हैं –
1) कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (NSQF) (NCVT)
2) इलेक्ट्रीशियन (NSQF) (SCVT)
3) फिटर (NSQF) (NCVT)
4) मैकेनिक डीजल (NSQF) (SCVT)
5) वेल्डर (NSQF) (SCVT)
6) ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF) (SCVT)
FAQ
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (NSQF) (NCVT) किसे कहते है?
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (NSQF) (NCVT) = इस ट्रेड को कोपा भी कहते है। जिसमे की कंप्यूटर से रिलेटिव नॉलेज होता है।
कोपा आईटीआई में क्या पढ़ाया जाता है –
फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर
कंप्यूटर हार्डवेयर बेसिक्स
पर्सनल कंप्यूटर कैसे ऑपरेट करें
बेसिक इंटरनेट कॉन्सेप्ट्स
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन
डेटा एंट्री कॉन्सेप्ट्स
डेटाबेस मैनेजमेंट
कंप्यूटर टाइपिंग
इलेक्ट्रीशियन (NSQF) (SCVT) किसे कहते है?
इलेक्ट्रीशियन (NSQF) (SCVT)
इस ट्रेड मे आपको इलेटॉनिक से रिलेटिव जानकारी दी जाती है. जिसमे की स्टूडेंट को बिजली से रिलेटिव सभी उपकरणों की जानकारी दीं जाती है।
इलेक्ट्रिकल आईटीआई के सब्जेक्ट
1-इलेक्ट्रीशियन थ्योरी
2-इलेक्ट्रीशियन प्रैक्टिकल
3-वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस
4-एम्पलाईेबिलिटी स्किल्स
5-इंजीनियरिंग ड्राइंग
मध्य प्रदेश में आईटीआई की कितनी ट्रेड होती है?
मध्य प्रदेश में आईटीआई की 32 ट्रेड होती है।
आईटीआई कितने प्रकार की होती है?
आईटीआई दो प्रकार की होती है एससीवीटी एवं एनसीवीटी।
समापन
दोस्तों तो हमने इस आर्टिकल में आईटीआई क्या है ITI की ट्रेड एवं उसके प्रकारों के बारे में जाना अगर आपको इनमें कोई समस्या या डाउट हो तो हमें कमेंट करें बताओ।
Also Read These Post
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?
पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? | पर्यायवाची शब्द के उदाहरण
संज्ञा किसे कहते हैं? उसकी परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण सहित समझाइए?
श्लेष अलंकार के उदाहरण एवं परिभाषा
सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध
E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?
अनुप्रास अलंकार किसे कहते है एवं उसके उदाहरण ?
यमक अलंकार की परिभाषा एवं उसके उदाहरण
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (मध्य प्रदेश) के बारे में पूरी जानकारी
Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
Business Development Associate Job At BYJU’s: Apply By 30 August 2023