Airtel ka number kaise nikale
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे इस आर्टिकल में आज हम एक नए टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। हम इस आर्टिकल में ही बताएंगे कि आप अपनी Airtel का नंबर कैसे निकाले, कभी-कभी क्या होता है कि हमारे यहां से हमारी सिम गुम जाती है या किसी भी प्रकार से खो जाती है हमें उसका नंबर याद नहीं रहता है और हम अपना अपनी सिम का नंबर वापस पाना चाहते हैं इस प्रकार की समस्या का सामना हमें करना पड़ता है।
मान लीजिए अगर आपकी Airtel की सिम है और वह गम जाती है या कहीं भी किसी कारण बस आपके पास नहीं है और आपको उसका नंबर याद नहीं है तो ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं है हम इस आर्टिकल में ही बताएंगे कि आप अपनी Airtel का नंबर कैसे निकाले।तो शुरूआत करते हैं एयरटेल का नंबर कैसे निकाले।
एयरटेल का नंबर कैसे निकाले?Airtel ka number kaise nikale
एयरटेल की सिम का नंबर निकालने के लिए हमारे पास दो तरीके होते हैं जिन्हें फॉलो करके आप Airtel का नंबर निकाल सकते हैं तो उन तरीकों के बारे में बात कर लेते हैं।
- पहला तरीका आप Airtel के कोड का इस्तेमाल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं।
- दूसरा तरीका Airtel कस्टमर केयर से संपर्क करके अपना नंबर पता कर सकते हैं।
यूएसएसडी कोड के द्वारा अपना नंबर निकाले
अगर आप Airtel सिम का नंबर निकालना चाहते हैं तो यूएसडी कोड के द्वारा अपनी सिम का नंबर निकाल सकते हैं Airtel द्वारा इसके लिए तीन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं जो किस प्रकार है।
- पहला नंबर – *282#,
- दूसरा नंबर – *121*9#
- तीसरा नंबर- *121*2#
नंबर को डायल करके आप अपनी Airtel सिम का नंबर पता कर सकते हैं। जैसे ही आप यह नंबर डायल करेंगे आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपका नंबर होगा। यह बहुत ही सरल एवं आसान तरीका है।
कस्टमर केयर पर कॉल करके
सभी कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा हेतु कस्टमर केयर नंबर जरूर देती हैं ठीक उसी प्रकार Airtel की भी अपनी एक कस्टमर केयर सर्विस उपलब्ध है।आप कस्टमर केयर से संपर्क करके भी अपना Airtel का नंबर निकाल सकते हैंइसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है।
- Airtel नंबर को चेक करने हेतु 121 या 198 पर कॉल लगाई।
- इसके बाद अपनी भाषा का चयन करें।
- कस्टमर केयर से बात करने के लिए कस्टमर केयर द्वारा बताया जाए नंबर को दबाए।
- आप कस्टमर केयर से अपना नंबर पूछे।
- अधिकारी आप कस्टमर बैक डिटेल को वेरीफाई करने हेतु डिटेल मांगेगा।
- कस्टमर डिटेल वेरीफाई होने पर वह आपको नंबर प्रदान कर देगा।
Airtel नंबर चेक करने के अन्य उपाय
इन उपायों के अलावा अन्य उपाय भी है जिनके माध्यम से आप Airtel का नंबर चेक कर सकते हैं।
- पुराने रिचार्ज के मैसेज द्वारा
- किसी व्यक्ति को लगाए गए कॉल के द्वारा।
- एयरटेल थैंक्स एप्स के द्वारा
- पुराने एसएमएस के द्वारा
FAQ
Airtel नंबर चेक करने की कोड कौन-कौन से हैं?
पहला नंबर – *282#,
दूसरा नंबर – *121*9#
तीसरा नंबर- *121*2#
Airtel कंपनी से बात करने के लिए कौन-कौन से नंबर है?
Airtel नंबर को चेक करने हेतु 121 या 198 पर कॉल कर सकते है।
Airtel का नंबर कैसे निकाले?Airtel ka number kaise nikale
एयरटेल की सिम का नंबर निकालने के लिए हमारे पास दो तरीके होते हैं जिन्हें फॉलो करके आप एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं तो उन तरीकों के बारे में बात कर लेते हैं।
पहला तरीका आप एयरटेल के कोड का इस्तेमाल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं।
दूसरा तरीका एयरटेल कस्टमर केयर से संपर्क करके अपना नंबर पता कर सकते हैं।
कस्टमर केयर पर कॉल करके Airtel का नंबर कैसे निकाले?
सभी कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा हेतु कस्टमर केयर नंबर जरूर देती हैं ठीक उसी प्रकार Airtel की भी अपनी एक कस्टमर केयर सर्विस उपलब्ध है।आप कस्टमर केयर से संपर्क करके भी अपना Airtel का नंबर निकाल सकते हैंइसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है।
एयरटेल नंबर को चेक करने हेतु 121 या 198 पर कॉल लगाई।
इसके बाद अपनी भाषा का चयन करें।
कस्टमर केयर से बात करने के लिए कस्टमर केयर द्वारा बताया जाए नंबर को दबाए।
आप कस्टमर केयर से अपना नंबर पूछे।
अधिकारी आप कस्टमर बैक डिटेल को वेरीफाई करने हेतु डिटेल मांगेगा।
कस्टमर डिटेल वेरीफाई होने पर वह आपको नंबर प्रदान कर देगा।
समापन
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने यहां जाना की एयरटेल का नंबर कैसे निकाले आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल एयरटेल का नंबर कैसे निकाले अच्छे से समझ में आया होगा।यदि हमारी पोस्ट इनफॉर्मेटिव और अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ उसे साझा करें जिससे वह भी इस जानकारी का लाभ ले सके।
Also Read These Post
Passport Banane Ke Liye Documents
नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah
गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?
सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध