मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करे?

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करे?

मध्यप्रदेश की सरकार ने महिलाओ के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना चलाई जा रही है। जिसमे की पात्र महिलाओ को हर महीने 1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। हर महीने की 10 तारीख को महिलाओ के खाते मे ट्रांसफर कर दिए जायगे।

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना

इस योजना मे लगभग 1 crore से ज्यादा महिलाओ ने आवेदन किया है। लेकिन जो महिला इस योजना के लिए पात्र होंगी उन्हें ही इस मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ दिया जायगा। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी। 1 मई  को लाडली बहन योजना की अंतिम लिस्ट आ चुकी है। अगर आपका नाम इस लिस्ट मे नहीं है तो आप आपत्ति या शिकायत कर सकते है। आगे हम आपको बतायगे की कैसे आप अपना नाम मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना मे देख सकते है।

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना मे अपना नाम कैसे चेक करे?

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना

अपना नाम मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना मे देखने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। जो की इस प्रकार है।

स्टेप 1 : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna. Gov पर जाना होगा।

स्टेप 2 : इसके बाद होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको इंटर करना होगा।

स्टेप 3 : इसके आगे आपको एक अप्लीकेशन चेक करने k ऑप्शन होगा।

स्टेप 4 : इसके बाद आपको समग्र id मोबाइल नम्बर एवं कैपचा भरना होगा।

स्टेप 5 : अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे भरना होगा।

स्टेप 6 : इसके बाद आपका आवेदन पूरी तरह ओपन हो जायगा।

स्टेप 1 : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna. Gov पर जाना होगा।

आप अपना नाम मुख़्यमंत्री लाडली बहना योजना मे चेक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna. Gov पर जाना होगा। एवं इसे आपको ओपन करना होगा।

स्टेप 2 :  होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको इंटर करना होगा।

मुख्य्मंत्री लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जाकर उसे ओपन करने के बाद एक होम पेज ओपन होगा। जिसमे आपको इंटर करना होगा। इसमें आपको बहुत ऑप्शन दिए जायगे।

स्टेप 3 : आपको एक अप्लीकेशन चेक करने का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।

होम पेज इंटर होने के बाद आपको स्क्रीन पर एप्लीकेशन चेक करने का ऑप्शन दिया जायगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होंगी।

स्टेप 4 : आपको समग्र id,मोबाइल नम्बर एवं कैपचा भरना होगा।

इसके बाद आपको कुछ जानकारी जैसे की समग्र id, मोबाइल नम्बर एवं केपचा आदि जानकारी भरनी होंगी। सभी जानकरी भरने के बाद आपको सेंड OTP पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5 : अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे भरना होगा।

जैसे ही आप सभी जानकरी भरने के बाद क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे आपको दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 6 : आपका आवेदन पूरी तरह ओपन हो जायगा।

जैसे ही आप OTP सबमिट करेंगे वैसे ही आपका एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा जिससे आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है।

ये भी पढ़ें –

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करें

अपना खुद का व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं?

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023, जाने कैसे ले योजना का लाभ।

पैसे कमाने वाले 5 ऐप 2022 में बिना इन्वेस्ट के

REALME 11 5G जल्द होने जा रहा है रिलीज़ कीमत और ये होंगे शानदार फीचर्स लुक एवं कैमरा क्वालिटी होंगी खास

MOTOROLA Edge 40 – Flagship Smartphone

50MP के चार कैमरा के साथ एवं गेमिंग मोड के साथ XIAOMI ने लॉन्च किया धाकड़ स्मार्ट फ़ोन बाजार मे तहलका मचाने आ रहा है – Xiaomi 13 Ultra

अविश्वसनीय छूट के साथ LAVA AGNI 2 5g खरीदने के शानदार अवसर का लाभ उठाएं, फीचर्स भी है कमाल के

How to take screenshot in laptop window 7

Revolutionizing Productivity: 5 Must-Have AI Tools for Every Task

Best 8 Tips on How to buy a mobile phone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 Beautiful Places To Visit In Shillong Mount Trekking Destinations in India for 2023 12 Most Beautiful Places To Visit In Uttarakhand In Winter 2023 Thrifty Travels: Uncovering India’s Budget-Friendly Gems 12 Best Places to Explore in Kufri, Himachal Pradesh India’s Uncharted Wonders: Holiday Havens Awaiting Your Discovery 10 Best Places to Visit Near Kolhapur 12 GORGEOUS PLACES TO VISIT IN COONOOR Discovering the Best of Sikkim: 10 Must-Visit Places Discovering Varkala’s Serenity: 12 Must-Experience Gems