SIM Port kaise karen
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में कई बार क्या होता है कि ग्राहक अपनी टेलीकॉम कंपनी से बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है जिसे वह छोड़ना चाहता है लेकिन क्या होता है कि आप उस सिम को बंद नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह सिम आपके कांटेक्ट नंबर से जुड़ी होती है।
यदि आप बिना मोबाइल नंबर बदले अपनी किसी और टेलीकॉम कंपनी में जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी सिम को पोर्ट करवाना होगा लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता है कि हम सिम को पोर्ट कैसे करें चिंता मत कीजिए हम आपको इस आर्टिकल में यही सब जानकारी देंगे की SIM Port कैसे करें? तो शुरू करते हैं हमारा यह आर्टिकल SIM Port कैसे करें।
SIM Port कैसे करें?
अगर आप अपनी टेलीकॉम कंपनी से परेशान है और किसी और टेलीकॉम कंपनी में अपनी SIM Port करवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाना होगा।
- अब आपको टाइप के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है और पोर्ट टाइप करके जिस भी टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करवाना चाहते हैं उस कंपनी का पोर्ट नंबर लिख दे।
- अब मैसेज को 1900 पर सेंड कर दे।
- जैसे ही मैसेज सेंड होगा अब आपको 1901 द्वारा रिप्लाई मैसेज आएगा।
- आपको पोर्ट कोड तभी प्राप्त होगा जब आपका बिल पूरी तरह पे होगा।
- तब आपको 1901 द्वारा 8 नंबर का यूपीसी कोड प्राप्त हुआ होगा।
- यह कोड केवल कुछ दिनों के लिए मान्य होगा दो या तीन दिन के अंदर अपनी SIM Port करा ले।
- अब आप जिस टेलीकॉम कंपनी में अपनी SIM Port करवाना चाहते हैं उस टेलीकॉम कंपनी में करवा ले।
- इसके बाद आपको एक नई सिम दी जाएगी जो की 3 दिन बाद चालू हो जाएगी।
SIM Port करवाने के फायदे
अगर आप अपनी सिम को किसी एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरी टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करवाते हैं तो आपको कुछ फायदे होते हैं जो इस प्रकार है।
- SIM Port करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको अपना नंबर चेंज नहीं करना पड़ता है।
- SIM Port आप जिस टेलीकॉम कंपनी में चाहे उस टेलीकॉम कंपनी में करवा सकते हैं।
- इसके बाद आपको एक महीने का फ्री रिचार्ज भी दिया जाता है।
भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां
- Reliance Jio
- Airtel
- VI (Vodafone Idea)
- BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited)
- MTNL
FAQ
SIM Port करवाने में कितना पैसा लगता है?
SIM Port करवाने में आपको ₹10 से लेकर ₹50 तक का खर्चा आ सकता है।
हम एक सिम को कितनी बार पोर्ट करवा सकते हैं?
हम एक सिम को बहुत बार पोर्ट करवा सकते हैं।
SIM Port कितने दिनों में हो जाती है?
एक सिम को पोर्ट होने में एक दिन से लेकर 7 दिन तक का समय लगता है।
SIM Port कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाना होगा।अब आपको टाइप के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है और पोर्ट टाइप करके जिस भी टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करवाना चाहते हैं उस कंपनी का पोर्ट नंबर लिख दे।
अब मैसेज को 1900 पर सेंड कर दे।जैसे ही मैसेज सेंड होगा अब आपको 1901 द्वारा रिप्लाई मैसेज आएगा।आपको पोर्ट कोड तभी प्राप्त होगा जब आपका बिल पूरी तरह पे होगा।
तब आपको 1901 द्वारा 8 नंबर का यूपीसी कोड प्राप्त हुआ होगा।यह कोड केवल कुछ दिनों के लिए मान्य होगा दो या तीन दिन के अंदर अपनी SIM Port करा ले।
सिम को कितने दिनों के बाद पोर्ट कराया जा सकता है?
सिम को 90 दिनों के बाद पोर्ट कराया जा सकता है।
समापन
हेलो दोस्तों तो इस आर्टिकल में हमने यहां जाना की सिम कैसे पोर्ट करें उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल सिम कैसे पोर्ट करें अच्छी तरह से समझ में आया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल इनफॉर्मेटिव और अच्छा लगे तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे वह भी अपनी जानकारी का लाभ सके।
Also Read These Post
Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain