IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल

IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल

IPL 2023 Highlight: आईपीएल के 56 वॉ मैच जो की राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, इस मैच में राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया, पहले टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने बॉलिंग करने का निर्णय किया और कोलकाता पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करके कोलकाता ने राजस्थान के सामने 20 ओवर्स में 149 रन बनाए, जिसे राजस्थान ने मात्र 13.1 ओवर्स में अपने नाम किया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने पॉइंट टेबल में इस जीत के साथ तीसरे नंबर पर 12 अंको के साथ पहुंचे।

IPL 2023 Highlight: वेंकटेश ईयर ने खेली 57 रनों की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की और से सबसे अधिक रनों की पारी वेंकटेश ईयर ने खेली ईयर ने 42 गेंदे खेलकर 57 रनों की पारी खेली इस दौरान ईयर के बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के लगे, इसके आलावा जसों रॉय ने 10 रन, गुरबाज़ ने 18 रन, नितेश राणा ने 22 रन, रसेल ने 10 रन, रिंकू सिंह ने 16 रन, ठाकुर ने 1 रन, अंकुल रॉय ने 6 रन और सुनील नारायण ने 6 रनों की पारी खेली।

IPL 2023 Highlight - RR Vs KKR
IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल 2

इसके आलावा राजस्थान की जेंडवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज चहल रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये, इसके आलावा 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट और 1-1 विकेट संदीप शर्मा और के एम आसिफ के नाम रहे।

IPL 2023 Highlight: राजस्थान के सभी बल्लेबाजो ने किया योगदान

राजस्थान की और से सबसे अधिक रनों की पारी यशस्वी जायसवाल ने खेली जायसवाल ने मात्र 47 गेंदों पर 98 रनों की नावाद पारी खेली इस दौरान जायसवाल ने 13 चौके और 5 गगनचुम्बी छक्के भी लागए, इसके आलावा जोस बटलर ने 0 रन, और कप्तान संजू सेमसन ने 48 रनों की पारी खेली।

वहीं कोलकाता की गेंदवाजी की बात करे तो किसी भी गेंदवाज को विकेट प्राप्त नहीं हुऐ हैं लेकिन सबसे कम रन सुयश शर्म ने दिए हैं।

IPL 2023 Highlight: जायसवाल ने लगाई इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

RR vs KKR : मुकाबले में इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगी, नए स्टार जायसवाल ने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई जायसवाल ने मात्र 13 गेंदों पर अपना अर्धस्तक लगया और फिर जायसवाल ने मात्र 47 गेंदों पर 98 रनों की नावाद पारी खेली इस दौरान जायसवाल ने 13 चौके और 5 गगनचुम्बी छक्के भी लागए। जायसवाल ने पहले ही ओवर में कप्तान नितेश राणा की गेंदों पर लगातार 2 छक्के और 3 चौके लगकर इसी एक बडे ओवर् में तपडील किया और अपने मंसूवे साफ बता दिए और इस तरह जायसवाल इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई।

IPL 2023 Highlight: मैच के हीरो

राजस्थान की मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सेमसन और युज़वेंद्र चहल रहे। कप्तान संजू सेमसन ने बैटिंग के दौरान 48 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और चहल सबसे सफल गेंदवाज चहल रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये,इसके आलावा यशस्वी जायसवाल की बैटिंग की वजह से इन्हे इस मैच का प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से भी नावाजा गया जायसवाल ने इस मैच के दौरान  मात्र 47 गेंदों पर 98 रनों की नवादा पारी खेली इस दौरान जायसवाल ने 1 चौके और 5 गगनचुम्बी छक्के भी लागए।

IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स XI :- यशस्वी जायसवाल , जोस बटलर , संजू सेमसन (c & wk), जो रुट , ध्रुव जुरेल , शिमरों हेटमेयर , रविचंद्रन आश्विन , ट्रेंट बोल्ट , संदीप शर्मा , KM आसिफ , युज़वेंद्र चहल 

कोलकाता नाइट राइडर्स XI :- रहमनुल्लाह गुरबाज़ (wk), जसों रॉय , वेंकटेश आइयर , नितीश राणा (c), अंद्रे रसल्ल , रिंकू सिंह , सुनील नरने , शार्दुल ठाकुर , अनुकूल रॉय , हर्षित राणा , वरुण चक्रवर्ती 

ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023 Highlight: पॉइंट टेबल में टॉप पे चल रही टाइटन्स भी लास्ट चल रही दिल्ली से हारी, दिल्ली ने किया 5 रनों मैच अपने नाम, मोहम्मद शमी रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: टिम डेविड ने कप्तान के जन्मदिन पर दिया जीत का तोहफा और मुंबई ने 6 विकेट से मैच किया अपने नाम, अरशद और सूर्यकुमार रहे हीरो 

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 34 वॉ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से किया मैच अपने नाम प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे अक्सर पटेल

IPL 2023 Highlight: बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 32वें मैच में 7 रन से जीत दर्ज की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे!

IPL 2023 Highlight: पंजाब ने मुंबई को रोमांचक मैच में 13 रनों से हराया, सेम करन रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज़ करते हुए हैदराबाद को14 रनों से हराया और प्लयेर ऑफ़ दी मैच कैमरों ग्रीन रहे

RCB vs CSK Highlights: IPL के 16वे सीजन का रोमांच अपने चरम पर और ऐसे ही एक धमाकेदार मैच मे चेन्नई ने 8 रनों बैंगलोर को हराया

IPL 2023 Highlight: आईपीएल के 16वें सीजन के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की, मैच के प्लेयर ऑफ सिमरन हेटमेयर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Mouse Tricks You Need to Know Maximizing Efficiency through Employee Monitoring apps 10 Productivity Apps That Will Transform Your Day 10 Unforgettable Things to do in Hampi Most Beautiful Islands In India YOU SHOULD ABSOLUTELY VISIT Must-Visit One Day Picnic Spots Near Pune In Summer 2023 Exploring the hidden waterfalls of India 10 Houseplants That Don’t Need Sunlight Secret Destinations In India You Didn’t Know About The Most Powerful Air Purifying Plants For The Home