IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 34 वॉ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से किया मैच अपने नाम प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे अक्सर पटेल
IPL 2023 Highlight: 34 वॉ मैच जो की सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीचाँ खेला गया था, जिसमे दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रनों से मैच अपने नाम किया, इस तरह कैपिटल्स ने इस तरह दूसरी जीत हासिल की और इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय किया और पहले टॉस हारकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बॉलिंग करके दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर्स में 144 रनों पर रोक दिया मगर दिल्ली ने यह मैच 7 रनों से अपने नाम किया।
IPL 2023 Highlight: मयंक अग्रवाल ने खेली 49 रनों की पारी
सनराइजर्स हैदराबाद टारगेट का पीछा करने उतरी और हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी मयंक अग्रवाल ने खेली, मयंक ने इस मैच में 39 गेंदे खेलकर 49 रनों की पारी खेली, इस दौरान मयंक ने इस मैच में मात्र 7 चौके लागए, इसके आलावा ओपनर बल्लेवाज हैरी ब्रोक ने 7 रन, राहुल त्रिपाठी ने 15 रन, अभिषेक शर्मा ने 5 रन, आइडेन मरक्रम ने 3 रन, हैरीच क्लासन 31 रन, वाशिंगटन सुन्दर ने 24 रन और मरको जानसान ने 2 रनों की पारी खेली।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे सफल गेंदवाज अक्सर पटेल रहे 4 ओवर्स में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम करे और अंरीच नार्थजे ने 4 ओवर्स में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये, इसके अलावा 1-1 विकेट कुलदीप यादव और इशांत शर्मा के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: कप्तान वार्नर के बेट से लगा आईपीएल का पहला
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी मनीष पांडे ने खेली, पांडे ने 27 गेंदों का सामना करके 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, पांडे ने इस दौरान 2 चौके लागए, इसके आलावा कप्तान वार्नर ने 21 रन और इस मैच में वार्नर के बल्ले से आईपीएल का पहला छक्का लगा, साल्ट ने 0 रन, मिचेल मार्सल ने 25 रन, सरफराज़ खान ने 10 रन, अमन हकीम खान ने 4 रन, अक्सर पटेल ने 34 रन, रिपाल पटेल ने 5 रन, नार्थजे ने 2 रन, कुलदीप यादव ने 4 रन और इशांत शर्मा ने 1 रनों की पारी खेली।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे सफल गेंदवाजी वाशिंघटन सुन्दर ने की सुन्दर ने 4 ओवर्स में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, इसके आलावा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम रहे, और 1 विकेट टी नटराजन के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: मैच के हीरो
मैच की हीरो अक्सर पटेल और मनीष पांडे रहे पांडे ने 27 गेंदों का सामना करके 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, पांडे ने इस दौरान 2 चौके लागए,और अक्सर पटेल ने गेंदवाजी में 4 ओवर्स में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम करे और बैटिंग करके अक्सर पटेल ने 34 रन बनए जिसके कारण से उन्हें प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया।
IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स XI :- डेविड वार्नर (c), फिलिप्स साल्ट (wk), मिचेल मार्श , मनीष पांडे , सरफ़राज़ खान , अक्सर पटेल , अमन हकीम खान , रिपाल पटेल , अंरीच नार्थजे , कुलदीप यादव , इशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद XI :- अभिषेक शर्मा , हैरी ब्रोक , आइडेन मरक्रम (c), मयंक अग्रवाल , हैँरीच क्लासेन (wk), मरको जनसेन , वाशिंगटोन सुन्दर , मयंक मारकंडे , भुवनेश्वर कुमार , T नेताराजन , उमरन मालिक