IPL 2023 Highlight: आईपीएल के 16वें सीजन के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की, मैच के प्लेयर ऑफ सिमरन हेटमेयर रहे।
IPL 2023 Highlight: 23 वॉ मैच जो की राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था, जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से मैच अपने नाम किया, इस मैच मे राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया, और गुजरात टाइटन्स ने टॉस हारकर बल्लेवाजी करने उतरी और 20ओवर्स मे 177 रनों का टारगेट राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा, जबाब मे राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर्स मे 179 रन बनाए और 3 विकेट से मैच अपने नाम किया।
IPL 2023 Highlight: मिलर ने खेली 46 रनों की पारी
गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी मिलर ने खेली, मिलर ने इस मैच मे 30 गेंदे खेलकर 46 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, मिलर ने इस पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लागए। इसके आलावा ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान सहा ने 4 रन, शुभमन गिल ने 45 रन, साईं सुदर्शन ने 20 रन, हार्दिक पंड्या ने 28 रन, अभिनव मनोहर ने 27 रन, राहुल तेवटिया ने 1 रन, राशिद खान ने 1 रन और अलज़ारी जोशेप ने 0 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से गुजरात टाइटन्स की टीम 177 रनों का टारगेट राजस्थान रॉयल्स को देने मे सफल रही।
वाही राजस्थान रियल्स की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज संदीप शर्मा रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये, इसके अलावा 1-1 विकेट ज़म्पा, चहल और बोल्ट के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: राजस्थान रॉयल्स की सभी प्लयेर ने किया योगदान
177 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी कप्तान संजू सेमसन ने खेली, सेमसन ने इस मैच मे 32 गेंदों का सामना करते हुऐ 60 रनों की ताबड़तोड़ बैटिंग करी, इस पारी के दौरान सेमसन ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके आलावा ओपनर बल्लेवाज यशस्वी जायसवाल ने 1 रन, जोस बटलर ने 0 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन, सिमरन हेटमेयर ने 56 रन, रियान पराग ने 5 रन, ध्रुव जुरेल ने 18 रन, रविचन्द्रन आश्विन ने 10 और ट्रेंट बोल्ट ने 0 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से राजस्थान रॉयल्स टाइटन्स से 3 विकेट से जीती।
वाही गुजरात टाइटन्स की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और राशिद खान ने 2 विकेट अपने नाम किये साथ मे 1 विकेट नूर अहमद ने अपने नाम किया।
IPL 2023 Highlight: मैच के हीरो
राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो कप्तान संजू सेमसन और सिमरन हेटमेयर रहे। सेमसन ने इस मैच मे 32 गेंदों का सामना करते हुऐ 60 रनों की ताबड़तोड़ बैटिंग करी, इस पारी के दौरान सेमसन ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।इसके आलावा हेटमेयर ने कठिन परिस्थिति मे अपनी टीम को 26 गेंदों मे 56 रनों की पारी खेली जिसके कारण से हेटमेयर को प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नवाजा गया।इन हीरो के वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह मैच 3 विकेट से अपने नाम किया और अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा।
IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स XI:- रिद्धिमान सहा (wk), शुभमन गिल , साईं सुधर्सन , हार्दिक पंड्या (c), अभिनव मनोहर , डेविड मिलर , राहुल तेवटिआ , राशिद खान , अलज़ार्री जोसफ , मोहम्मद शमी , मोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स XI:- जोस बटलर , यशस्वी जायसवाल , संजू सेमसन (c & wk), रियान पराग , शिमरों हेटमेयर , ध्रुव जुरेल , रविचंद्रन आश्विन , ट्रेंट बौल्ट , एडम ज़म्पा , संदीप शर्मा , युज़वेंद्र चहल
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023: रिंकू सिंह ने यूं कुछ ही गेंदो में पलटा मैच, आखिरी ओवर इस तरह दिलायी जीत, देखे हाइलाइट