SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज़ करते हुए हैदराबाद को14 रनों से हराया और प्लयेर ऑफ़ दी मैच कैमरों ग्रीन रहे
SRH vs MI: 25 वॉ मैच जो की मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। जिसमे मुंबई इंफीन्स ने 14 रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच मे सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया, साथ मे मुंबई इंडियंस ने तिस हारकर पहले बैटिंग करते हुऐ, 20 ओवर्स मे 192 का टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा। जबाब मे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर्स मे मात्र 178 रन बना पाई जिससे मुंबई इंडियंस यह मैच 14 रनों से अपने नाम करने मे सफलता रही
SRH vs MI: मयंक अग्रवाल ने खेली 48 रनों की पारी
पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मे संबसे अधिक रनों की पारी मयंक अग्रवाल ने खेली, मयंक ने इस मैच के दौरान 41 गेंदों का सामना करके 48 रनों की पारी खेली, इस मैच के दौरान 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके आलावा हैरी ब्रोक ने 9 रन, राहुल त्रिपाठी ने 7 रन, आइडेब मरक्रम ने 22 रन, अभिषेक शर्मा ने 1 रन, हैँरीच क्लासन ने 36 रन, अब्दुल समद ने 9 रन, मरको जनसेन ने 13 रन, वाशिंगटन सुन्दर ने 10 रन, भुवनेश्वर कुमार ने 2 रन, और मयंक मारकंडे ने 2 रनों करे पारी खेली जिसकी मदद से सनराइजर्स हैदराबाद 178 रनों के टारगेट तक पहुंची।
वहीं मुंबई इंडियंस की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे अफल गेंदवाज रिले मेरेडीठ रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये और 2-2 विकेट पियूष चावला और जसों बेहरान्द्रोफ के नाम रहे और 1-1 विकेट अर्जुन तेंदुलकर और कैमरों ग्रीन के नाम रहे।
SRH vs MI: मुंबई इंडियंस के सभी ने किया योगदान
मुंबई इंडियंस के सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं, मुंबई की और से सबसे अधिक रनों की पारी कैमरों ग्रीन ने खेली ग्रीन ने इस मैच मे 40 गेंदे खेलकर 64 रनों की पारी खेली,इस मैच के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए, इसके आलावा रोहित शर्मा ने 28 रन, ईशान किशन ने 38 रन, सूर्यकुमार यादव ने 7 रन, तिलक वर्मा ने 37 रन और टिम डेविड ने 16 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस 192 रनों का टारगेट देने मे सफल रही।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज मरको जनसेन रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 43 रन देकर 2 विकेट आपमें नाम किये और 1-1 विकेट टी नटराजन और भूवेंश्वर कुमार के नाम रहे।
SRH vs MI: प्लयेर ऑफ़ दी मैच
मुंबई इंडियंस की इस जीत का पूरा का पूरा श्रेय कैमरों ग्रीन को जाता हैं, ग्रीन ने पहले बल्लेवाजी करके इस मैच मे 40 गेंदे खेलकर 64 रनों की पारी खेली,इस मैच के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए,और फिर कठिन परिस्थिति मे अपने टीम को विकेट दिलाने मर सफल रहे जिसके कारण से ग्रीन के इस मैच मे प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया।
SRH vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद :- मयंक अग्रवाल , हैरी ब्रोक , राहुल त्रिपाठी , आइडेन मरक्रम (c), हैँरीच क्लासेन (wk), अभिषेक शर्मा , वाशिंगटोन सुन्दर , मरको जनसेन , भुवनेश्वर कुमार , मयंक मारकंडे , T नटराजन
मुंबई इंडियंस :- रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), तिलक वर्मा , सूर्यकुमार यादव , टिम डेविड , कैमरों ग्रीन , अर्जुन तेंदुलकर , नेहाल वधेरा , ह्रथिक शौकीन , पियूष चावला , जसों बेहरेडोर्फ