IPL 2023 Highlight: पॉइंट टेबल में टॉप पे चल रही टाइटन्स भी लास्ट चल रही दिल्ली से हारी, दिल्ली ने किया 5 रनों मैच अपने नाम, मोहम्मद शमी रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: पॉइंट टेबल में टॉप पे चल रही टाइटन्स भी लास्ट चल रही दिल्ली से हारी, दिल्ली ने किया 5 रनों मैच अपने नाम, मोहम्मद शमी रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: आईपीएल सीजन 16 का 44 वॉ मैच जो की गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटलस के बीचाँ खेला गया था, जिसमे दिल्ली ने गुजरात को 5 रनों से हराया, इस मैच में पहले टॉस जीताकर दिल्ली ने बल्लेवाजी का फैसला किया था, और गुजरात ने पहले बॉलिंग की। दिल्ली ने गुजरात के सामने 130 रनों का टारगेट रखे, मगर जबाब में गुजरात मात्र 125 रन ही बना सकी।पॉइंट टेबल में टॉप पे चल रही टाइटन्स भी लास्ट चल रही दिल्ली से हारी, दिल्ली ने किया 5 रनों मैच अपने नाम, मोहम्मद शमी रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: गुजरात के 5 प्लयेर नहीं पहुंच सके 10 रनों के आंकड़े तक

130 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात के 5 प्लयेर नहीं पहुंच सके 10 रन तक, इस मैच में सबसे अधिक रनों की पारी कप्तान हार्दिक पंड्या ने खेली, हार्दिक ने 53 गेंदों का सामना करके 59  रनों की नावाद पारी खेली, हार्दिक ने इस पारी के दौरान मात्र 7 चौके लागए, इसके आलावा ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 0 रन और शुभमन गिल ने 6 रन, विजय शंकर ने 6 रन, डेविड मिलर ने 0 रन, अभिनव मनोहर 26 रन, राहुल तेवटिया ने 20 रन, राशिद खान ने 3 रनों की पारी खेली।

IPL 2023 Highlight
IPL 2023 Highlight (Image Credit – @PTI)

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की गेंद वाजी की बात करे तो सब से सफल गेंदवाज इशांत शर्मा ओर खालील अहमद रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 23 – 24 रन देकर 2-2 विकेट अपने नाम किये, इसके आलावा 1-1 विकेट अंरीच नार्थजे और कुलदीप यादव के नाम रहे।

IPL 2023 Highlight: दिल्ली कैपिटल्स के सभी प्लयेर ने बनाए रन

दिल्ली कैपिटल्स की गेंद वाजी की बात करे तो सबसे अधिक रनों की पारी अमन हकीम खान ने खेली, अमन ने 44 गेंदे खेलकर 51 रनों की पारी खेली इस पारी के दौरान अमन ने 3 चौके और 3 छक्के लागए इसके आलावा साल्ट ने 0 रन, वार्नर ने 2 रन, प्रियम गर्ग ने 10 रन, रोस्सों ने 8 रन, मनीष पांडे ने 1 रन, अक्सर पटेल ने 27 रन, रिपाल पटेल ने 23 रन, नार्थजे ने 3 रन और कुलदीप यादव ने 0 रनों की पारी खेली।

वहीं गुजरात टाइटन्स की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 4 ओवर्स में 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करे। 2 विकेट मोहित शर्मा के नाम रहे और 1 विकेट राशिद खान के नाम रहे।

IPL 2023 Highlight: दिल्ली के मैच के हीरो

दिल्ली के मैच के हीरो अमन और खालील अहमद और इशांत शर्मा रहे, अमन ने 44 गेंदे खेलकर 51 रनों की पारी खेली इस पारी के दौरान अमन ने 3 चौके और 3 छक्के लागए और गेंदवाजी में गेंदवाज इशांत शर्मा ओर खालील अहमद रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 23 – 24 रन देकर 2-2 विकेट अपने नाम किये।

IPL 2023 Highlight: प्लयेर ऑफ़ दी मैच

इस मैच के प्लयेर ऑफ़ दी मैच मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करे। मगर गुजरात की तरफ से प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहकर भी नहीं जिता सके अपनी टीम को

IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स XI :- डेविड वार्नर (c), फिलिप्स साल्ट (wk), मनीष पांडे , रिली रोशसोव , प्रियम गर्ग , अक्सर पटेल , रिपाल पटेल , अमन हकीम खान , कुलदीप यादव , अंरीच नार्थजे , इशांत शर्मा 
गुजरात टाइटन्स XI :– रिद्धिमान सहा (wk), अभिनव मनोहर , हार्दिक पंड्या (c), विजय शंकर , डेविड मिलर , राहुल तेवटिआ , राशिद खान , नूर अहमद , मोहम्मद शमी , मोहित शर्मा , जोशुआ लिटिल

ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023 Highlight: टिम डेविड ने कप्तान के जन्मदिन पर दिया जीत का तोहफा और मुंबई ने 6 विकेट से मैच किया अपने नाम, अरशद और सूर्यकुमार रहे हीरो 

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 34 वॉ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से किया मैच अपने नाम प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे अक्सर पटेल

IPL 2023 Highlight: बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 32वें मैच में 7 रन से जीत दर्ज की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे!

IPL 2023 Highlight: पंजाब ने मुंबई को रोमांचक मैच में 13 रनों से हराया, सेम करन रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज़ करते हुए हैदराबाद को14 रनों से हराया और प्लयेर ऑफ़ दी मैच कैमरों ग्रीन रहे

RCB vs CSK Highlights: IPL के 16वे सीजन का रोमांच अपने चरम पर और ऐसे ही एक धमाकेदार मैच मे चेन्नई ने 8 रनों बैंगलोर को हराया

IPL 2023 Highlight: आईपीएल के 16वें सीजन के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की, मैच के प्लेयर ऑफ सिमरन हेटमेयर रहे।

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment