RCB vs CSK Highlights: IPL के 16वे सीजन का रोमांच अपने चरम पर और ऐसे ही एक धमाकेदार मैच मे चेन्नई ने 8 रनों बैंगलोर को हराया
RCB vs CSK Highlights: 24 वॉ मैच जो की चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चेलजर्स बंगलौर के बीच खेला गया था। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रनों से मैच अपने नाम किया। रॉयल चेलजर्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया, और पहले टॉस हारकर बल्लेवाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर्स मे 226 रनों का एक विशाल टारगेट दिया, जबाब मे रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर्स मे 218 बनाए इस प्रकार सुपर किंग्स ने यह मैच 8 रनों से जीता।
RCB vs CSK Highlights: मैक्सवेल की 76 रनों की पारी पर फिरा पानी
टारगेट का पीछा करबे उतरी रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी गलेन्न मैक्सवेल ने खेली, मैक्सवेल ने इस मैच मे 36 गेंदे खेलकर 76 रनों की एक विशाल पारी खेली, मैक्सवेल ने इस मैच के दौरान 3 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके आलावा ओपनर बल्लेवाज विराट कोहली ने 6 रन, फैफ डु प्लेसिस ने 62 रन, महिपाल लोमरोड़ ने 0 रन, शाहबाज अहमद ने 12 रन, दिनेश कार्तिक ने 28 रन, सुयश प्रभुदेस्साई ने 19 रन, वयने पर्नेल ने 2 रन और वंनिंडू हँसारंगा ने 2 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर 218 रनों तक पहुँचे।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स गेंदवाजी की बात करे तो सबसे अधिक सफलता गेंदवाज तुषार देशपांडे रहा जिसने 4 ओवर्स मे 45 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये इसके आलावा 2 विकेट माथेशा पाठराना ने और 1-1 विकेट मोईन अली, आकाश सिंह, और महीश तीकष्णा के नाम रहे।
RCB vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सभी नी क्या योगदान
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी देवोन कोनवे ने खेली, कोनवे ने इस मैच के दौरान 45 गेंदों का सामना करके 83 रनों की एक विशाल रनों की पारी खेली, कोनवे ने इस दौरान 6चौके और 6 छक्के लागए, इसके आलावा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 3 रन, अजिनक्या रहने ने 37 रन, शिवम् दुबे ने 52 रन, अम्बाती रायडू ने 14 रन, मोईन अली ने 19 रन, रविंद्र जडेजा ने 10 रन और एमएस धोनी ने 1 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से सुपर किंग्स की टीम 226 रनों के विशाल टारगेट रॉयल चलेंजर्स बंगलौर को दे पाई।
वहीं रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे सफल गेंदवाज मोहम्मद सिराज रहे, सिराज ने बाक़ी जेंडवाजों के बदले कम रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया जिसके कारण से ये सफलता गेंदवाज रहे, सिराज ने 4 ओवर्स मे 30 रन देकर 1 विकेट लिया। और 1-1 विकेट वयने पर्नेल, विजयकुमार व्यशाक, गलेन्न मैक्सवेल, हँसारंगा, और हर्षल पटेल के नाम रहे।
RCB vs CSK Highlights: मैच के हीरो
मैच के हीरो मे सबसे पहले नाम देवोन कोनवे रहे जिन्होंने RCB की गेंदवाजी की जड़ हिला दी कॉंवे ने इस मैच के दौरान 45 गेंदों का सामना करके 83 रनों की एक विशाल रनों की पारी खेली, कोनवे ने इस दौरान 6चौके और 6 छक्के लागए। जिसकी मदद से सुपर किंग्स की टीम 226 रनों के टारगेट तक पहुंची जिसके कारण से इन्हे प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नवाजा गया।
RCB vs CSK Highlights: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चलेंजर्स बंगलौर :– विराट कोहली , फैफ डु प्लेसिस (c), महिपाल लोमरोड़ , गलेन्न मैक्सवेल , शाहबाज़ अहमद , दिनेश कार्तिक (wk), हर्षल पटेल , वनिंडू हँसारंगा , वयने पर्नेल , विजयकुमार व्यशाक , मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स :- देवोन कोनवे , ऋतुराज गायकवाड , अजिनक्या रहने , शिवम् दुबे , अम्बाती रायुडू , मोन अली , रविंद्र जडेजा , MS धोनी (c & wk), महीश ठीकशाना , तुषार देशपांडे , माथेशा पाठराना