Gmail ka password kaise pata kare

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे इस आर्टिकल में आशा करता हूं कि आप लोग ठीक होंगे। हम इस आर्टिकल में एक नए टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे लगभग सभी लोग आज एंड्राइड मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तो उसमें आपने अपनी Gmail आईडी जरूर बनाई होगी आपको अपने मोबाइल को स्टार्ट करते समय Gmail आईडी बनानी पड़ती है।

Gmail ka password kaise pata kare

कभी-कभी हमें Gmail आईडी की आवश्यकता आ जाती है जैसे आपको किसी ऐप में लॉगिन करना है,  आपको अपने मोबाइल को रिसेट करना है तब आपको अपनी जीमेल आईडी के पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई बार क्या होता है कि हमें अपनी Gmail आईडी का पासवर्ड पता नहीं रहता है तो चिंता मत कीजिए हम आपको इस आर्टिकल में यही बताएंगे कि Gmail का पासवर्ड कैसे पता करें। तो देरी किस बात शुरू करते हैं हमारा यह आर्टिकल जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें।

Gmail क्या है?

Gmail ka password kaise pata kare

Gmail का पूरा नाम गूगल मेल होता है, जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली ईमेल सेवा होती है इसमें आप किसी भी जानकारी को एक से दूसरे व्यक्ति को ईमेल कर सकते हैं जीमेल करना बहुत ही आसान होता है। यह एक प्रकार का डॉक्यूमेंट या एप्प होता है जिसमें आप जानकारी को  पीएफ या डॉक्यूमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं वही जीमेल आपको 15gb की स्टोरेज फ्री मैं उपलब्ध कराता है।

Gmail का पासवर्ड कैसे पता करें?

Gmail ka password kaise pata kare

हमें Gmail की आवश्यकता पड़ सकती है जैसे कि लागिन करने में, मोबाइल को रिसेट करने में Gmail पासवर्ड की आवश्यकता पड़ सकती है। लेकिन हमें Gmail का पासवर्ड याद नहीं होता है तो इसके लिए हमें अपने जीमेल का पासवर्ड रिसेट करना होता है तो  जान लेते हैं कि जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें?

  • अपना जीमेल अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Gmail में लॉगिन पेज में जाकरअपना Gmail आईडी डालना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना।
  • इसके बाद जो दूसरा पेज खुलेगा उसमें आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा लेकिन आपको पासवर्ड पता नहीं है अब आपको फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपनी Gmail आईडी फिर से डालनी होगी फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इसके बाद आपसे  कुछ सामान्य जानकारी मांगेगा जैसे कि मोबाइल नंबर जन्मतिथि आदि।
  •  इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसका वेरिफिकेशन करें।
  • इसके बाद आपको नया पासवर्ड डालने को आएगा
  • अब आपकी जीमेल का पासवर्ड रिसेट हो जाएगा नई जीमेल पासवर्ड का एक बार स्क्रीनशॉट जरूर ले लें जिससे वह आपको अगली बार काम आ सके।

Gmail का पासवर्ड पता करने के लिए आवश्यक चीज

Gmail ka password kaise pata kare
  •  लास्ट पासवर्ड के द्वारा
  •  मोबाइल नंबर के द्वारा
  •  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  •  रिकवरी ईमेल

Help केंद्र से मदद लेकर

आप गूगल हेल्प सेंटर से मदद लेकर भी अपनी जीमेल का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं, वहां पर आपको अपनी समस्या को सबमिट करना होगा औरगूगल के एक्सपर्ट आपकी समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे।

FAQ

मैं अपनी Gmail का पासवर्ड कैसे देख सकता हूं?

आप अपनी Gmail का पासवर्ड नहीं देख सकते हैं इसके लिए आपको या तो लॉगिन करना होगा या आपको अपना पासवर्ड रिसेट करना होगा।

Gmail क्या है?

जीमेल का पूरा नाम गूगल मेल होता है, जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली ईमेल सेवा होती है इसमें आप किसी भी जानकारी को एक से दूसरे व्यक्ति को ईमेल कर सकते हैं जीमेल करना बहुत ही आसान होता है। यह एक प्रकार का डॉक्यूमेंट या एप्प होता है जिसमें आप जानकारी को  पीएफ या डॉक्यूमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं वही जीमेल आपको 15gb की स्टोरेज फ्री मैं उपलब्ध कराता है।

क्या हम अपने मोबाइल नंबर के द्वारा अपनी जीमेल का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं?

हां आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा लेकिन उसे मोबाइल नंबर के द्वारा जो उसमें रजिस्टर था उसी के द्वारा अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।

गूगल का पासवर्ड कितने अंको का होता है?

गूगल का पासवर्ड 8अंकों से लेकर 16 अंकों तक का होता है।

Gmail के पासवर्ड में 8 अंक क्यों होते हैं?

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि 8 अंकों का पासवर्ड एक स्ट्रांग पासवर्ड होता है इससे आप हक की समस्या से बच सकते हैं।

समापन

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यहां जाना की Gmail का पासवर्ड कैसे पता करें उम्मीद है आपको हमारा आया है आर्टिकल Gmail का पासवर्ड कैसे पता करें अच्छी तरह से समझ में आया होगा। अगर हमारा आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगा हो तो इसे अपने दोस्तों परिवार जनों के साथ शेयर करें जिससे वह भी जानकारी का लाभ ले सके।

Also Read These Post

WHO Ka Full Form

Aadhar Card Kaise Banaen

ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने जूनियर टीचर (योजनाबद्ध) भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

Airtel Ka Number Kaise Nikale

Geography In Hindi

YouTube Channel Kaise Banaye

Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain

Passport Banane Ke Liye Documents

Aadhar Card Kaise Banaen

MPPSC Full Form

Protocol In Hindi

प्रिंटर क्या है?

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।

SSC full form in hindi

CPU Kya Hai

Tally Kya Hai

LCD Kya Hai

अमीर कैसे बने?

VPN Kya Hai

SDS Full Form Kya Hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Places To Visit In North India During Winters Discovering Uttarakhand’s Most Beautiful Destinations in 2023 Madhya Pradesh’s Cozy Winter Escapes: Your 2023 Retreats Retreats in Nature’s Embrace: 12 Hill Stations Nearest Mumbai Winter Wonders in Uttar Pradesh: Top 10 Destinations Unveiling Srinagar’s Hidden Treasures: A Journey Off the Beaten Path Roaring Through the Himalayas: Delhi to Ladakh Bike Expedition 12 Things To Carry For Leh Ladakh Trip Untrodden Hill Stations For Your Next Holiday In Uttarakhand Uncovering India’s Hidden Hill Stations: A Journey Off the Beaten Path