मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना क्या है ? इसके लिए कैसे आवेदन करें, सारी जानकारी

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना क्या है ?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह  द्वारा मध्यप्रदेश के युवाओ की लिए  प्रारम्भ की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना है जिस की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 17 मई 2023 को की गई थी जिसमे 18 से 29 युवाओ के लिए रोजगाए मिलेगा |  जिसमे  सबसे पहले उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा इस प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार के द्वारा सभी प्रतिभागीयो को 8000 से लेकर 10000 रुपये दिए जाएगे एवं उनके लिए जँहा से काम सीख रहे हैं | 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

वहा से भी कुछ पैसे मिलेंगे जिससे वह काम सीखने के साथ- साथ पैसे भी कमा सके इसका सबसे बडा फायदा उन लोगो के लिए होगा जो आपने पसंद का काम करने साथ साथ कमाई भी कर सकते हैं| प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जो आपके अनुभव को प्रदर्शित करेगा  यह प्रशिक्षण किसी प्राइवेट या सरकारी संस्था में आयोजित होगा |  

रोजगार का अवसर 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में  700 से अधिक कम्पिनियो  को  चिन्हित किया गया हैं जिसमे इंजीनियरिंग , टूरिज्म ; ट्रेवल्स, अस्पताल, रेलवे, सॉफ्टवेयर डेवलोपमेंट,  बैंक,  बीमा, होटल मैनेजमेंट आदि कार्यो में युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएगे |  

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के फायदे 

बिना किसी अनुभव के काम करने में या फिर किसी कम्पनी में काम करना आसान नहीं हैं उसके लिए कम्पनी  सबसे पहले आपका अनुभव देखती हैं जिसके अनुरूप आप को कम्पनी द्वारा काम दिया जाता हैं |  जिसके लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा इस योजना का सबसे बड़ा लाभ होगा की आप सीखने के साथ कमाई भी करने लगेंगे एवं जिसके बाद आप आपमें अनुभव के साथ अपने पसंद का रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और आपको इस संजय कमाई की भी चिंता नहीं रहेगी |   

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की योग्यता 

जो व्यक्ति मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में आवेदन करना चाहता हैं उसके लिए निम्न योग्यता होना आवश्यक हैं –

  1. व्यक्ति मूलतः मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो |  
  2.  आवेदक की आयु 18 से लेकर 29 वर्ष होना चाहिए| 
  3. शिक्षा 5वी से 12वी एवं आईटीआई, डिप्लोमा,स्नातक होने पाए ही आप इस योजना के योग्य होंगे 
  4. आवेदककर्ता किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए | 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए आवेदन कैसे करें 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है  | 

ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न चरणों का पालन करे –

  1. सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक बेवसाइड पर जाए | 
  2. बेवसाइड पर दर्शाए गए चरणों का पालन करते हुए आप एप्लीकेशन फॉर्म पर जाए 
  3. एप्लीकेशन पर सीखो कमाओ योजना पाए क्लिक करे 
  4. उसमे माँगी गई जानकारी जैसे नाम पता ईमेल मोबाइल नंबर समार्ग ई डी  आधार नंबर आदि दर्ज करे | 
  5. उसके पश्चत अप्लाई पाए क्लिक करे 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक हैं –

  1. आधार कार्ड 
  2. समग्र ई डी 
  3. स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  4. रजिस्टर्ड  नंबर 
  5. बैंक खाता पासबुक 
  6. हाई स्कूल मार्कसीट 
  7. इंटरमीडिएट मार्कसीट (यदि हो तब)
  8. आईटीआई मार्कसीट  (यदि हो तब)
  9. डिप्लोमा  (यदि हो तब)
  10. स्नातक मार्कसीट  (यदि हो तब)
  11. फोटो

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में मिलने वाली राशि का विवरण 

        विवरण                                राशि 
5वी से 12वी  तक   8000 
  आईटीआई पास   8500 
    डिप्लोमा   9000 
    स्नातक 5वी से 12वी  तक   10000 
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में मिलने वाली राशि का विवरण 

आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन की अन्य जानकारी 

    योजनामुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
जारी दिनांक   17/05/2023 
बच्चो के रजिस्ट्रशन प्रारम्भ  15/06/2023 
प्लेसमेंट प्रारम्भ 15/07/2023 
बच्चो को कार्य प्राप्त 01/08/2023 
उद्देश्य युवाओ को रोजगार  आर्थिक मजबूत करना 
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन 
अनुमानित आदिकारिक बेवसाइड http://yuvaportal.mp.gov.in/
आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन की अन्य जानकारी 

ये भी पढ़ें –

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कैसे करें

OPPO ने लॉन्च किया अपना सबसे शानदार स्मार्ट फ़ोन OPPO FIND X6 PRO प्रोसेसर एवं कैमरा के साथ ये होंगे फीचर्स

Vivo ने लॉन्च किया 64MP बाला नया स्मार्ट फ़ोन जाने दम और सारे फीचर्स जल्द ही होगा मार्केट मे रिलीज़ – Vivo S17e

DC vs CSK Highlights: दिल्ली को 77 रनो से हराकर IPL के 16वे सीजन में CSK की बड़ी जीत के बाद CSK टीम ने प्लेऑफ में किया QUALIFIED

IPL 2023 RCB vs SRH: 1489 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक, टॉप चार में RCB, विराट रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 PBKS vs DC: DC ने किया पंजाब का खेल खराब, दूसरी टीमों पर टिकी PBKS की प्ले ऑफ की उम्मीदें

DC vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 31 रन से हराया, प्रभसिमरन सिंह ने बनाई शतक  पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद कायम 

IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच

PNG to WebP Convert: A Quick Guide to Optimize Your Images for the Web – 2023

How to take screenshot in laptop window 7

Take Control of Your Data Usage: A Step-by-Step Guide to Set Metered Connection on Windows 10

Revolutionizing Productivity: 5 Must-Have AI Tools for Every Task

Best 8 Tips on How to buy a mobile phone

2023 तक पूरे इंडिया में Jio 5G नेटवर्क का ले सकेंगे आनंद

Top 3 Best Smartphones 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Efficient SEO Keyword Research for Easy Ranking 10 Important Things To Do At The Start Of June Best things to do in Barcelona (Spain) 15 Best Places To Visit In Switzerland In The Summer Tours of London’s top museums & landmarks How to Earn Money Online Without Investment in Mobile Best Places to visit in Manali – Top Tourist Attractions The Ultimate Guide to On-Page SEO: 9 Expert Tips to Optimize Website Top 10 SEO Optimization Tips: Getting 1st Rank on Google! Helpful Squirrly SEO Features To Get More Quality Traffic