Top 3 Best Smartphones 2022

Top 3 Best Smartphones 2022

Top 3 Best Smartphones 2022 – 2022 में कई मोबाइल फ़ोन मार्किट में आये हर बजट केटेगरी में सभी ब्रांड्स ने मार्केट में अपने मोबाइल फ़ोन लांच उतारे उनमे सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी,रेडमी सब ब्रांड्स, आइकू, रियलमी, मोटोरोला और अन्य ब्रांड है । कुछ ब्रांड low midrange और midrange में ही अपने मोबाइल लांच करते है। एप्पल अपने मोबाइल फ़ोन प्रीमियम केटेगरी में लाता है।

Top 3 Best Smartphones 2022
Top 3 Best Smartphones 2022

आप Best Smartphones 2022 चुनते हो तो हमे बड़ी ही मशक्कत करनी पड़ेगी क्यूंकि मार्केट में बहुत कॉम्पिटिशन है लगभग हर ब्रांड ने हाई स्पेक्स के साथ अपने मोबाइल फ़ोन 2022 में लॉन्च किये है। Snapdragon 8 Gen 1 एक काफी अच्छी फ्लैगशिप चिपसेट है इसकी परफॉरमेंस एक्सट्रीम लेवल की है, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ कई मोबाइल फ़ोन मार्केट में लांच हुए जिसमे realme GT 2 Pro 5G, Motorola Edge 30 Pro 5G, Samsung Galaxy S22, Xiaomi 12 Pro 5G, iQOO 9 Pro 5G और OnePlus 10 Pro है।

परफॉरमेंस के हिसाब से 2022 में Snapdragon 8 Gen 1, Google Tensor G2 और Apple A16 Bionic बेस्ट चिपसेट है। Top 3 Best Smartphones में एप्पल का Apple iPhone 14 Pro Max, गूगल का Google Pixel 7 Pro और तीसरे नंबर पर है सैमसंग का Galaxy S22 Ultra है। Apple iPhone 14 Pro Max, Google Pixel 7 Pro और Galaxy S22 Ultra ये तीनों आल राउंडर मोबाइल फ़ोन है जो परफॉरमेंस, कैमरे, डिस्प्ले और बेटरी में बहुत अच्छा एक्सपेरिंस देते है।

2022 में एप्पल ने iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 3 प्रीमियम मोबाइल फ़ोन लॉन्च किये, लॉन्च होते ही ये 3 प्रीमियम मोबाइल फ़ोन मार्केट में छा गए। iPhone 14 Pro Max की परफॉरमेंस की वजह से Top 3 Best Smartphones 2022 में है। iPhone 14 Pro Max एप्पल के A16 Bionic के साथ आता है, ये 9,72936 पॉइंट्स का अन्तुतु स्कोर किया। इसमें 16 5G बैंड है जो इंडिया में सभी 5G बैंड को सपोर्ट करता है, साथ में कनेक्टिविटी के लिए NFC, Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.3 मिलते है।

Apple iPhone 14 Pro Max
Apple iPhone 14 Pro Max (Image@ apple.com)

iPhone 14 Pro Max में Dynamic Island वाली 6.7 inches की डिस्प्ले है जो 460 PPI, OLED 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये फ़ोन बहुत अच्छे कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे 48 MP + 12 MP + 12 MP रियर ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 12 MP कैमरा है जो HDR और 24 fps पर 4k, 30 fps पर 2k तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में capable है। iPhone 14 Pro Max में 4323 mAh बैटरी जिसे चार्ज करने के लिए 20W फ़ास्ट चार्जिंग है जो 30 minutes में 50 % चार्ज करता है साथ में ये वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह फ़ोन IP68 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

इसमें NVMe स्टोरेज टाइप और LPDDR5 रैम टाइप है जो फाइल ट्रांसफर और परफॉरमेंस को बड़ा देते है। iPhone 14 Pro Max में फिंगरफ्रंट सेंसर , FM Radio नहीं है और इसमें आप स्टोरेज तो एक्सपैंड नहीं कर सकते है। iPhone 14 Pro Max (Gold, Silver, Space Black, Deep Purple) ये 3 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है और इसके 4 वेरिएंट है –

1. iPhone 14 Pro Max 6 GB/128 GB – Rs. 139,900

2. iPhone 14 Pro Max 6 GB/256 GB – Rs. 149,900

3. iPhone 14 Pro Max 6 GB/512 GB – Rs. 169,900

4. iPhone 14 Pro Max 6 GB/1 TB – Rs. 189,900

गूगल ने Google Pixel 6 Pro, Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro लॉन्च किये। Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro 6 अक्टूबर को रिलीज़ हुए है दोनों ही बहुत धमाकेदार मोबाइल फ़ोन है। Pixel 7 Pro को हमने Top 3 Best Smartphones में शामिल किया है।Pixel 7 Pro एक आल राउंडर मोबाइल फ़ोन है जो हमारी सभी पांइट्स को मार्क करता है जो हम एक अच्छे स्मार्टफोन में देखते है फिर चाहे वो परफॉरमेंस हो या कैमरा सेटअप अच्छे है।

Google Pixel 7 Pro 5G
Google Pixel 7 Pro 5G (Image@Google)

Google Pixel 7 Pro में Google Tensor G2 5G 4 nm फेब्रिकेशन वाली चिपसेट मिलती है। इस चिपसेट में LPDDR5 और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है जो मोबाइल की मल्टीटास्किंग को फ़ास्ट करता है और ओवरआल परफॉरमेंस को इम्प्रूव करते है। Google Pixel 7 Pro में ग्राफ़िक्स Mali-G710 MC10 आता है जो गेमिंग के एक्सपेरिंस को अच्छा करता है। डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 inches 513 PPI,और 120 Hz की रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले आती है जिसमे छोटा सा पंच होल है। इसकी डिस्प्ले 1500 nits की ब्राइटनेस और HDR 10 / HDR+ को भी सपोर्ट करती है।

Google Pixel 7 Pro कैमरा के मामले में भी बहुत ही अच्छी परफॉरमेंस देता है। इसमें हमे रियर में 50 MP + 12 MP + 48 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है और सेल्फी वीडियो कॉल के लिए 10.8 MP का फ्रंट कैमरा है। Google Pixel 7 Pro 30 fps पर 4k और 2k वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इस मोबाइल फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बेटरी मिलती है जो 30W की फ़ास्ट चार्जिंग से 30 में 50% चार्ज हो जाती है।

16 5G बैंड से लेस ये गजब का फ़ोन में NFC, Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.2 जैसे कनेक्टिविटी के फीचर्स मिलते है। जो 5G बैंड इंडिया में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते है। ये मोबाइल फ़ोन वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है इसमें ip रेटिंग IP68 दी है इसमें छोटी मोटी थोकड से बचने लिए Gorilla Glass की प्रोटेक्शन है। Google Pixel 7 Pro में आपको ऑप्टिकल ऑन स्क्रीन फिंगरफ्रंट सेंसर मिलता है जो काफी फ़ास्ट और प्रीमियम लगता है।

Google Pixel 7 Pro एक अच्छा कम्पलीट स्मार्टफोन है जो 3 कलर विकल्प में उपलब्ध है और इसका एक मात्र वेरिएंट है जिसमे 12GB और 128GB स्टोरेज मिलती है।

1.Google Pixel 7 Pro 12 GB/128 GB – Rs. 80,340

Samsung हमेशा से ही हर बजट कैटेगिरी में अपने बहुत अच्छे स्मार्टफोन को लाता रहता है, फ्लैगशिप केटेगरी में सैमसंग की कई मोबाइल फ़ोन है। सैमसंग ने इस साल 25 फरवरी को अपना फ्लैगशिप लेवल का Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च किया। सैमसंग के इस मोबाइल फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 की 5G चिपसेट जो 4 nm फेब्रिकेशन पर बनी है और साथ Adreno 730 ग्रफिक्स भी दिया है। इस चिपसेट में LPDDR5 रेम टाइप और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है।

Samsung Galaxy S22 Ultra
Samsung Galaxy S22 Ultra (Image@samsung.com)

Samsung Galaxy S22 Ultra में 6.8 inches 501 PPI वाली Dynamic AMOLED डिस्प्ले है जिसमे आपको 120 Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला गिलास का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है। ये मोबाइल आपको बहुत कलर ऑप्शन में मिलता है जो है -Green, Red, Burgundy, Phantom Black, Phantom White . Samsung Galaxy S22 Ultraip रेटिंग IP68 पर आता है जो वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

सैमसंग का ये मोबाइल फ़ोन सबसे कैमरा फ़ोन्स में से एक है इसमें आपको क्वैड कैमरा सेटअप पीछे 108 + 12 + 10 + 10 MP और आगे 40 MP Front Camera मिलता है जिससे हम रियर कैमरा से 24 fps पर 8k, 30 fps पर 4k और 60 fps पर 2k फ्रंट कैमरा से 30 fps पर 4k और 30 fps पर 2k तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Samsung Galaxy S22 Ultra में 45w की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी आती है जो हमे 40 घण्टे का talktime देती है, साथ में ये मोबाइल फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। Galaxy S22 Ultra में भी आपको 16 5G बैंड होंगे और NFC, Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.2 मिलेंगे। फिंगरफ्रंट की बात करे तो इसमें आपको अल्ट्रासोनिक ऑनस्क्रीन फिंगरफ्रंट सेंसर मिलता है जो काफी फ़ास्ट है। Galaxy S22 Ultra के मार्केट 3 वेरिएंट है जो है –

1. Samsung Galaxy S22 Ultra – GB/256 GB – Rs. 96,260

2. Samsung Galaxy S22 Ultra – 12 GB/512 GB – Rs. 104,520

3. Samsung Galaxy S22 Ultra -12 GB/1 TB – Rs. 109,999

ये तीन मोबाइल फ़ोन 2022 के सबसे बेहतरीन फ़ोन में से है ये मोबाइल फ़ोन अच्छी परफॉरमेंस, प्रीमियम डिज़ाइन, कैमरा, और दमदार बैटरी से लेश है। ये तीन मोबाइल न केवल 2022 बल्कि अब तक के सबसे बेहतरीन मोबाइल फ़ोन है।

Frequently Asked Questions :-

[sp_easyaccordion id=”8314″]

ये भी पढ़ें –

Best 8 Tips on How to buy a mobile phone

2023 तक पूरे इंडिया में Jio 5G नेटवर्क का ले सकेंगे आनंद

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment