बचत कैसे करें

बचत कैसे करें ? इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप कर सकते हैं महीनों में हजारों की बचत

बचत कैसे करें? इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप कर सकते हैं महीनों में हजारों की बचत –

बचत कैसे करें
बचत कैसे करें

आज हम बात करने जा रहे हैं हर घर की समस्या के बारे में जो है बचत (बचत कैसे करें?) आज के दौर में हम बात करें तो कमा तो हर व्यक्ति रहा है लेकिन उस उस कमाई में से एक पैसा भी नहीं बचा पा रहा है किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे अहम फैक्ट कि वह कमा कितना रहा है लेकिन उससे भी बढ़कर एक और बात सामने हमारे आती है की वह बचा कितना रहा है कहीं ना कहीं हमारा पैसा फालतू खर्च हो ही जाता है जो नॉर्मल ही नहीं होना चाहिए लेकिन हम उसे नहीं रोक पा रहे है। सब सोचते है बचत कैसे करें, और कहाँ करें।

 लेकिन आपके मन में बचत से संबंधित है यह प्रश्न उठ रही होंगी जैसे….

  •  बचत करना क्यों जरूरी है?
  •  बचत करने के लिए क्या करें और क्या ना करें (बचत कैसे करें ?)
  •  बचत करने के लाभ क्या है?

 इन सभी सवालों के जवाब और बचत कैसे करें ? आप जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

 बचत करना क्यों जरूरी है –

बचत करना हमारे लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि बचत करने से हमारे पास पैसों का कुछ स्टॉक होगा हर व्यक्ति पैसा बचाना चाहता है क्योंकि उससे उसकी भविष्य की प्रत्याशा जुड़ी होती है वक्त किसी का नहीं होता समय कब और कैसे बदल जाए इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं और बुरा वक्त कभी कोई नोटिफिकेशन देखकर नहीं आता जिसके लिए आप पहले से तैयार हो जाएं इसके लिए हमें पहले से तैयार रहना पड़ता है जिससे जरूरत पड़ने पर किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े।

बचत कैसे करें
बचत कैसे करें ?

बात को हम सभी जानते हैं कि पैसा कमाने में बहुत वक्त लगता है हमें तो हमारी पूरी जिंदगी भी निकल जाती है लेकिन फिर भी हम पैसे नहीं बचा पाते हैं इसलिए हमें रोज छोटी-छोटी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी मैं कुछ आदतों को कम करना पड़ता है जिससे हम कुछ पैसों की बचत कर सकें इसका सीधा सा मतलब है कि भविष्य में किसी भी आर्थिक आपदा से निपटने के लिए हमें बचत करना जरूरी है। हमे ये भी पता रहना चाहिए की हम कहाँ कहाँ और बचत कैसे करें, अपनी आवश्यकता देख कर।

Read Also :-

2023 तक पूरे इंडिया में Jio 5G नेटवर्क का ले सकेंगे आनंद

भारत के 10 सबसे बड़े शहर

 बचत करने के लिए क्या करें और क्या ना करें (बचत कैसे करें ?)

  •  बजट तैयार करें- अगर आप अपने खर्चों पर लगाम लगाकर कुछ पैसों को बचाना चाहते हैं तो प्रतिदिन हो सकता है या फिर महीने का आपको एक निश्चित बजट बना कर चलना होगा जिसमें आप के घरेलू खर्चे से लेकर अन्य बाहरी खर्चों को भी शामिल किया जाए उसी बजट में से कुछ ऐसी आवश्यकताओं को चुनना होगा, जो हमारे दैनिक जीवन में बिल्कुल भी उपयोगी नहीं है लेकिन हम उस पर खर्च करते हैं तो उन चीजों को अपने बजट में से धीरे-धीरे अलग कर ले और उन चीजों से बचे पैसों को आप बचत के रूप में रख ले।
  •  फिजूल खर्चो को रोकें – सबसे पहले आपको अपने परिवार हुजूर खर्चों को रोकना पड़ेगा जैसे जैसे आपकी आमदनी बढ़ती है आपका विलासिता अपने जीवन शुरू हो जाता है यह कब और कैसे होता है इस बात का हमें पता भी नहीं चलता। जिससे हमारे फिजूलखर्ची अत्यधिक मात्रा में बढ़ते हैं जैसे कि मान के चलिए आपकी आमदनी बढ़ गई है आपके पास पहले से एक बाइक है लेकिन आप एक बार और रख लेते हैं अपने शौक के लिए तू है आपकी फिजूल खाता में शामिल हो जाता है जिन पर आपको स्वयं नियंत्रण करना होगा इस तरह की फिजूल खर्चो को रोककर आप बड़ी मात्रा में बचत कर सकते हैं। आपको समझ नहीं आता है की बचत कैसे करें और आप इस श्रेणी से आते है तो आपको जल्द सम्भलने की ज़रूरत है
  •  समय पर करें बिलों का भुगतान – ब्लू का भुगतान यह एक घर की बात नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक घर में कभी भी ब्लॉक का भुगतान समय पर नहीं किया जाता जिसके बारे में हम कभी ध्यान ही नहीं देते उसे पेंडिंग में डाले रहते हैं आपको शायद अंदाजा नहीं होगा ब्लॉक का समय पर भुगतान न करने से वह हमसे पेनल्टी वसूल करते हैं जो बिल के अतिरिक्त पैसों में से जाता है इसलिए सबसे पहले हमें महीने के खत्म होने से कम से कम 1 दिन पहले घर के सभी बिलो को पूरा भर देना चाहिए जिससे हम अतिरिक्त पेनल्टी से बच सकते हैं।
  • निवेश करें – बचत करने का सबसे सरल और सही तरीका है निवेश करना निवेश करने से आपके लिये एक टारगेट मिल जाता है की होनी आय का एक इतना पैसे हमें यहां पर जमा करना जो हमारे लिए बचत के रूप में स्टॉक में हो जाता है।
  •  बाहरी दिखावा ना करें – अगर आप बारी दिखावा करते हैं तो निश्चित ही आपके फालतू खर्च बढ़ने तय है आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा है कि अगर आप बहरी दिखावा फैशन करते हैं तो आपकी आय का एक बड़ा हिस्सा उसी में खर्च हो जाएगा इस तरह से अब बचत करना तो दूर की बात है बल्कि कर्ज मे भी डूब सकते हैं तो हमें कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा हम बाहरी दिखावे से बचें और एक सारी जिंदगी को अपनाकर कुछ बचत करें।

बचत करने के क्या लाभ है –

बचत करने के एक नहीं बल्कि बहुत सारे लाभ है किसी भी सफल व्यक्ति को अगर हम उठा ले तो उसकी सबसे बड़ी विशेषता बचत भी होती है बचत करने के कुछ लाभ इस प्रकार हैं।                         

  •  बचत करने से हम अपने भविष्य को सिक्योर करते हैं।
  •  बचत करके हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा जीवन दे सकते हैं।
  •  केवल बचत कि हमारे लिए वह औषधि हो सकती है जो हमारे बुरे समय में हमारी सहायता कर सकती है।
  •  बचत करके हम अपने सभी ड्रीम्स को पूरा कर सकते हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे कि बचत करना हमें क्यों जरूरी है बचत करके ना सिर्फ हम अपनी हम अपने बच्चों की जिंदगी को भी सफल बना सकते हैं बचत हमारी जिंदगी में LIC की तरह है जो जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी हमारा साथ देती है।

बचत कैसे करें ?

[sp_easyaccordion id=”7869″]

Share this article:
Previous Post: Top 3 Best Smartphones 2022

November 29, 2022 - In Technology

Next Post: भारतीय समाजशास्त्री जी.एस. घूर्ये (गोविंद सदाशिव घूर्ये) का जीवन 

November 30, 2022 - In General

Leave a Reply

Your email address will not be published.