GT vs CSK Highlights

GT vs CSK Highlights: धोनी की कप्तानी में 10  वी बार बनाई फाइनल में जगह, गुजरात को क्वालिफायर-1 में 15 रन से हराया

GT vs CSK Highlights: धोनी की कप्तानी में 10  वी बार बनाई फाइनल में जगह, गुजरात को क्वालिफायर-1 में 15 रन से हराया

GT vs CSK Highlights: आज का प्ले ऑफ मैच GT VS CSK के बीच होने वाला था मुकाबला जो टीम मुकाबला जीती तो वह टीम सीधी फाइनल मैच  का मुकाबला खेलती। जिसमें GT टीम के कैप्टन  हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। CSK ने बड़ी दिक्कत के साथ 172 का रन का लक्ष्य  चेस करने को दिए 7 विकेट के नुकसान पर।  मैच का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड रहे जिन्होंने 60 रन बनाए। CSK  टीम ने  मैच 15 रनो से जीता और GT को ALL OUT भी किया ।

GT vs CSK Highlights
GT vs CSK Highlights: धोनी की कप्तानी में 10  वी बार बनाई फाइनल में जगह, गुजरात को क्वालिफायर-1 में 15 रन से हराया 4

रुतुराज गायकवाड़ ने 60 रनो की एक बेहतरीन पारी खेली , डेवोन कॉनवे ने 40 रनो की एक अजब की इनिंग खेली , अजिंक्य रहाणे ने 17रनो की पारी खेली , अंबाती रायडू 17 रनो की पारी खेली और बेहतरीन स्ट्राइक के साथ , शिवम दूबे ने 1 रन बना कर पबेलियन गए , मोईन अली ने 9 रनो की पारी खेली और नोट आउट रहे  , रवींद्र जडेजा ने 22 रनो की पारी खेली  , एमएस धोनी (कप्तान) ने 1 रन पूरी टीम ने 172 का स्कोर बनाया ।

बल्लेबाजी बाकी – दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

GT vs CSK Highlights: GT TEAM के बॉलर 

मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लेकर 4 ओवर में 28 रन दिए ।

मोहित शर्मा  2 विकेट लेकर 4 ओवर में 31 रन दिए ।

आर. खान ने  1 विकेट लेकर 4 ओवर में 37 रन दिए ।

डी. नालकंडे ने  1 विकेट लेकर 4 ओवर में 44 रन दिए ।

एन. अहमद ने  ने  विकेट लेकर 4 ओवर में 29  रन दिए ।

GT vs CSK Highlights: GT टीम की पारी

डब्लू. साहा (Wk) ने 12 रनो की पारी खेले।

एस० गिल ने 42 रनो की शानदार पारी खेली।

 एच. पांड्या (C)ने 8 रनो की पारी खेले।

डी. शनका ने 17 रनो की पारी खेली।

डी. मिलर ने 4 रनो की पारी खेली।

वी० शंकर (IP) + ने 14 रनो की पारी खेली।

आर. तेवतिया  ने 3 रनो की पारी खेली।

आर. खान ने 30 रनो की पारी खेली।

डी. नालकंडे ने 0रन  बनाए ।

एम शमी  ने 5 रन बनाए ।

GT टीम पर केवल 157 रन बने ।ओर पूरी टीम ऑल आउट हो गई ।

GT vs CSK Highlights: CSK TEAM के बॉलर 

GT vs CSK Highlights
GT vs CSK Highlights (Image Credit – @IPL)

डी० चाहर ने 2 विकेट लेकर 4 ओवर में 29 रन दिए ।

टी० देशपांडे ने 1 विकेट लेकर 4 ओवर में 43 रन दिए ।

एम० दीक्षाना ने  2 विकेट लेकर 4 ओवर में 28 रन दिए ।

आर. जडेजा ने  2 विकेट लेकर 4 ओवर में 18 रन दिए ।

एम॰ पथिराना (IP) ने    2 विकेट लेकर 4 ओवर में 37  रन दिए ।

जीटी को 15 रनों से हराकर फाइनल मैं पहुंच गई सीएसके टीम और महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टन सी में दसवीं बार  सीएसके टीम खेलेगी फाइनल मुकाबला  इसी जीत के साथ सीएसके टीम अब फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को खेला जाएगा ।

ये पोस्ट भी पढ़ें

KKR vs LSG IPL 2023 Highlights: कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, पहले क्वालिफायर में धोनी-हार्दिक की टक्कर

DC vs CSK Highlights: दिल्ली को 77 रनो से हराकर IPL के 16वे सीजन में CSK की बड़ी जीत के बाद CSK टीम ने प्लेऑफ में किया QUALIFIED

IPL 2023 RCB vs SRH: 1489 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक, टॉप चार में RCB, विराट रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 PBKS vs DC: DC ने किया पंजाब का खेल खराब, दूसरी टीमों पर टिकी PBKS की प्ले ऑफ की उम्मीदें

DC vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 31 रन से हराया, प्रभसिमरन सिंह ने बनाई शतक  पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद कायम 

IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल

IPL 2023 Highlight: पॉइंट टेबल में टॉप पे चल रही टाइटन्स भी लास्ट चल रही दिल्ली से हारी, दिल्ली ने किया 5 रनों मैच अपने नाम, मोहम्मद शमी रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: टिम डेविड ने कप्तान के जन्मदिन पर दिया जीत का तोहफा और मुंबई ने 6 विकेट से मैच किया अपने नाम, अरशद और सूर्यकुमार रहे हीरो 

Share this article:
Previous Post: मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना क्या है ? इसके लिए कैसे आवेदन करें, सारी जानकारी

May 23, 2023 - In Job, News, Sarkari Yojana

Next Post: अविश्वसनीय छूट के साथ LAVA AGNI 2 5g खरीदने के शानदार अवसर का लाभ उठाएं, फीचर्स भी है कमाल के

May 24, 2023 - In Gadget, Mobile

Leave a Reply

Your email address will not be published.