TSPSC Recruitment 2022: ड्रग्स इंस्पेक्टर के 18 पदों पर आवेदन का मौका, फॉर्म 16 दिसम्बर से भरे जाएंगे।

TSPSC Recruitment 2022

TSPSC Recruitment 2022: ड्रग्स इंस्पेक्टर के 18 पदों पर आवेदन का मौका, फॉर्म 16 दिसम्बर से भरे जाएंगे। तेलंगाना पब्लिक सर्विस कमीशन ने ड्रग्स इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. Drugs Inspector के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए लाइन ओपन नहीं हुयी है आवेदक 16 दिसंबर से आवेदन कर पाएंगे . इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की ऑफिशियल वेबसाइट- tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.

TSPSC Recruitment 2022:  तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने औषधि निरीक्षक (Drug Inspector) के कुल 18 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों  को भरने के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा  है।

TSPSC Recruitment 2022
TSPSC Recruitment 2022

TSPSC Recruitment 2022: ड्रग्स इंस्पेक्टर के 18 पदों पर आवेदन का मौका

 TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने औषधि निरीक्षक (Drug Inspector) के कुल 18 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार तेलंगाना (TELNGANA) में औषधि निरीक्षक की इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 6 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

TSPSC Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण 

तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने औषधि निरीक्षक के कुल 18  पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए महत्वपूर्ण तारीख 

TSPSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीख का विवरण तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने औषधि निरीक्षक के   पदों पर भर्ती के आवेदन फार्म तारीख 16 दिसंबर से 6 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।

चुने गए उम्मीदवार को  मार्सिक वेतन 

 चुने गए उम्मीदवार को 51320 रूपए से ले कर 127310 रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाए गी।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु

 आबेदन करने वालों की आयु लगभग 18  वर्ष से 44 वर्ष के उम्मीदवारों की आयु निर्धारित की गई है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता

 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता फार्मेसी में बैचलर डिग्री हासिल की हो। इसके लिए बी फार्मा किया जा सकता है। बी फार्मा करने के लिए उम्मीदवार ने भौतिक विज्ञान,  रसायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित  से 12वीं पास की हो। इसकी ड्यूरेशन 4 साल होती है।

चुनने  के लिए  परीक्षा की प्रक्रिया

उम्मीदवारों की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ही होगी। उम्मीदवारों की परीक्षा मई जून से होने की संभावना है। की परीक्षा लिखित माध्यम से होगी और आपको आपको प्रश्न पत्र में वैकल्पिक प्रश्न देखने को मिले सकते है। जब भी परीक्षा की डेट घोषित की जाएगी 18 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा । आप 8 दिन पहले  ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हो ।

कैसे करें अप्लाई

TSPSC Recruitment 2022
TSPSC Recruitment 2022
  • सबसे पहले अपने डिवाइस के ब्राउज़र में TSPSC की ऑफिसियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएँ
  • ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें अब आपको Information for Students दिखा उसकी लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद Telangana Drugs Inspector Recruitment 2022 पर क्लिक करें
  • Apply Online के बटन पर जाएँ
  • Apply Online पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर और सारी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करें
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर से आप apply कर सकेंगे
  • एप्लीकेशन फॉर्म कम्प्लीट हो जाने के बाद उसका प्रिंट डाउनलोड करलें

आवेदक को एग्जाम फीस 120 रूपये और आवेदन शुल्क 200 रूपये जमा करना होगा।

 TSPSC Recruitment 2022: औषधि निरीक्षक (Drug Inspector) का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –Telangana Drugs Inspector Recruitment 2022

ये पोस्ट भी पढ़ें

Aurangabad Cantt Recruitment 2022-23 : कक्षा 7वीं, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं पास के लिए निकली भर्ती आप आवेदन जरूर करें।

MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए मध्यप्रदेश में 4695 सरकारी इंटर्न की भर्ती, यहां आवेदन करें

APSC Recruitment 2022 – फार्म 4 जनवरी तक भरे जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Insightful Facts You Didn’t Know about Artificial Intelligence Top Mysteries of the Universe 5 Fascinating Facts About Jupiter Exploring the Wonders of Our Solar System How many satellites are in space Top 10 Facts about The Moon How astronaut lives in Space 10 Crazy Facts You Didn’t Know About ISRO Most run’s in successful Chase’s IPL में सबसे मैच हारने बाली टीमे