APSC Recruitment 2022 – फार्म 4 जनवरी तक भरे जायेंगे
APSC Recruitment 2022
Hello दोस्त आज हैं हम असम आयोग सेवा द्वारा आप लोगो को APSC Recruitment 2022 इंजीनियर पदो पर , 38 वर्ष आयु तक के लोगो लिए भर्ती निकली है जिसके फार्म 4 जनवरी तक भरे जायेंगे।
जिन लोगो ने अपना एजुकेशन सिबिल इंजीनियरिंग से डिग्री की है , वो अभी भी बेरोजगार है या नौकरी के लिए घूम रहे है तो उनके लिए का जबरदस्त मौका है । की वह असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपने असिस्टेंट इंजीनियर सिबिल सेवा के पद पर नौकरियां/भर्तियां निकली है।
आपको को WATER संसाधनों विभाग के लिए नौकरियां निकाली गई तो आपको इस के तहत कुल 63 पदों पर नोकरियों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। जो लोग इस नौकरियां के पदो आवेदन करना चाहते है ,आपको लोगो को ध्यान रखना है कि आपको इन पदो पर केवल 4 जनवरी तक ही आवेदन किए जायेगे। अगर आपने 4 जनवरी का वाद आवेदन किया तो आपका आवेदन कैंसल कर दिया जाएगा।
असम लोक सेवा आयोग (APSC) 2022: आपको इंजीनियर पद पर आवेदन के लिए आपकी आयु 38 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
आपका एजुकेशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियर में बी टेक या बी आई की डिग्री होनी चाहिए इंग्लिश के अलावा कम से कम एक अधिकारिक भाषा यानी असमिया बंगाली का ज्ञान होना चाहिए।
आपकी उम्र सिविल इंजीनियर के नौकरी पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए , बल्कि ST वर्ग वालो की आयु कुछ हद तक छूट हो सकती है।
APSC Recruitment 2022: आपको सिविल इंजीनियर पद पर आवेदन कैसे करना जानिए
असम लोक सेवा आयोग सिविल इंजीनियर की भर्ती के लिए आपको 4 जनवरी 2023 तक आवेदन करना है।
असम लोक सेवा आयोग सिविल इंजीनियर की भर्ती (APSC Recruitment 2022) वेबसाइट-https://apscrecruitment.in के माध्यम से आपको ऑनलाइन आवेदन करना ।
बाद में आपको क्लिक करके पंजीकृत करना होगा।
अब ‘यहां रजिस्टर करें’ लिंक और मूल विवरण प्रदान करके और आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद फीस का भुगतान करना होगा।
अब फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर आगे के लिए रख सकते हैं।
TSPSC Group 4 Notification 2022-9168 पद के लिए आवेदन करें
BEL Recruitment 2022 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में भर्ती जल्दी करें apply
एमपी को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2022 बैंकिंग में 2254 पद की भर्ती