realme 10 Pro Plus 5G

realme 10 Pro Plus 5G पहला Curved Display स्मार्टफोन सिर्फ ₹24,999 की कीमत पर

realme 10 Pro Plus 5G

रियलमी ने रीसेंटली अपने दो स्मार्टफोन मार्केट मे लॉन्च किये realme 10 Pro Plus 5G और realme 10 Pro है। realme 10 Pro Plus 5G बहुत सुर्ख़ियों में है उसकी वजह Curved Display और वो भी 25000 की प्राइस रेंज। इस पोस्ट में हम इस स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे।

realme 10 Pro Plus 5G
realme 10 Pro Plus 5G Image Credit @realme
ProcessorMediaTek Dimensity 1080 MT6877V
RAM6 GB /8 GB
Rear Camera108 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.7 inches, AMOLED 120 Hz 

रियलमी ने 14 दिसंबर 2022 से realme 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन आपको 25000 से कम की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 1080 MT6877V चिपसेट, 5000mAh 67W Fast Charging, 6 GB /8 GB RAM, 128 GB /256 GB STORAGE, ट्रिपल रियर कैमरा और Curved Display मिल रहा है।

Performance

realme 10 Pro Plus 5G में मेडिएटेक का Dimensity 1080 (Octa core) SOC चिपसेट की पावर मिलती है, जो 6 nm फेब्रिकेशन पर आता है। यही चिपसेट realme 10 Pro और आने वाले Xiaomi Redmi Note 12 Pro, Infinix Zero 5G में देखने को मिलेगी। ये MediaTek Dimensity 800U और Snapdragon 778G के सामान है।

realme 10 Pro Plus 5G
realme 10 Pro Plus 5G Image Credit @realme

ये चिपसेट LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप सपोर्ट करता है। realme 10 Pro Plus 5G में गेमिंग के एनहान्स एक्सपीरियंस के लिए इसमें Mali-G68 MC4 का GPU मिलता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 529,420 पॉइंट्स का अन्तुतु स्कोर देता है और Android 13 के साथ realme UI 4.0 पर रन होगा।

Display and Design

realme 10 Pro Plus 5G में सबसे हाइलाइटेड फीचर उसकी 6.7 inches की Curved Amoled Display है, जो कीमत पर अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलती है, Curved Display फ्लैगशिप मोबाइल में देखने को मिलती है। realme 10 Pro Plus 5G में 1080 x 2412 pixels रेज़लुशन, 394 ppi वाली डिस्प्ले में 800 nits की ब्राइटनेस और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है, साथ में 120 Hz की हाई रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन और बॉडी रेश्यो की बात करें तो 93.65 % (@realme) और बेज़ेल काफी कम दिखते है।

realme 10 Pro Plus 5G
realme 10 Pro Plus 5G Image Credit @realme

realme 10 Pro Plus 5G Curved Display की वजह से लुक वाइज प्रीमियम दिखता है। यह आपको 3 कलर Hyperspace, Dark Matter, Nebula Blue में उपलब्ध है, और 7.7 mm पतला और 175 gm वजनी है।

Camera

कैमरे में आपको रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे 108 MP का प्राइमरी सेंसर, 8 MP वाइड एंगल और 2 MP मैक्रो लेंस Exposure compensation, ISO control, 20 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे फीचर के साथ मिलेगा, जिससे आप 30 fps पर 4k और 2k वीडियो रिकॉर्डिंग सकते है। वीडियो काल और सेल्फी के लिए 16 MP सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है, जो 30 fps पर 2k वीडियो रिकॉर्डिंग सकेगा।

Battery

realme 10 Pro Plus में 5000 mAh की Li-Polymer बैटरी है जिसे चार्जिंग करने के लिए 67W की Super VOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक है।बॉक्स में आपको 80 वाट का एडॉप्टर मिलता है मोबाइल केवल 67W की Super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

REALME 10 PRO PLUS 5G - Battery
REALME 10 PRO PLUS 5G – Battery Image Credit @realme

यह मोबाइल फ़ोन को महज 17 मिनट में 50 % चार्ज कर देगी। रियलमी इसमें 22 घण्टे बैटरी बैकअप का दाबा करता है और इसमें आपको USB Type-C केबल मिलेगी।

Network, Connectivity and Multimedia

realme 10 Pro Plus 5G 8 5G बैंड (FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 TDD N40 / N41 / N78) के साथ आता है और साथ में आपको Wi-Fi 6, GPS और Bluetooth v5.2 की कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें NFC का फीचर नहीं आता है जो आप 25000 के स्मार्टफोन में देखते है। मल्टीमीडिया के लिए ये फुल Hd डिस्प्ले और ड्यूल लाउडस्पीकर के साथ आता है।

Sensors

realme 10 Pro Plus 5G में आपको ऑनस्क्रीन फिंगरफ्रंट सेंसर मिलता जो इस स्मार्टफोन को प्रीमियम बनाता है। इसके अलाबा इसमें सभी ज़रूरी सेंसर्स Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass और Gyroscope मिल जाते है।

Conclusion

यदि आप एक अच्छी डिस्प्ले स्मार्टफोन के लिए देख रह है तो realme 10 Pro Plus 5G आपकी अच्छी पसंद हो सकता है। यह मोबाइल फ़ोन प्रीमियम डिज़ाइन और डिस्प्ले में सभी मिडरेंज मोबाइल फ़ोन्स को पछाड़ देता है। इसका कैमरा भी दमदार काम करता है कम उजाले में अच्छे पिक्चर्स निकालता है। बैटरी की परफॉरमेंस भी पसंद बनने का एक रीज़न हो सकता है, बैटरी लॉन्ग लास्टिंग चलती है। realme 10 Pro Plus 5G में 3rd पार्टी एप्लीकेशन और एड्स की भरमार है, जो एक मात्र नेगेटिव पॉइंट में काउंट होता है।

realme 10 Pro Plus 5G
realme 10 Pro Plus 5G Image Credit @realme

realme 10 Pro Plus 5G आपको 6 GB /8 GB RAM, 128 GB /256 GB STORAGE विकल्प मिलते है इनकी कीमत है –

6 GB /128 GB – Rs. 24,999

8 GB /128 GB – Rs. 25,999

8 GB /256 GB – Rs. 27,999

ये पोस्ट भी पढ़ें

Top 3 Best Smartphones 2022

5 Best Mobile Phones under 15000

5 Best Gaming Mobile Phones Under 20000

Best 8 Tips on How to buy a mobile phone

Share this article:
Previous Post: ऐसे पेंटर जिन्होने अपनी लास्ट पेंटिंग बनाने के बाद आत्महत्या कर ली

December 13, 2022 - In General

Next Post: ठंड मे इन 4 बीमारियों से जरूर बचे, जानिए बचने के उपाय।

December 15, 2022 - In Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.