Ishan Kishan @210

Ishan Kishan @210- The Emerging Player

Ishan Kishan

ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए युवा खिलाडी है, इन्होने भारत के लिए 10 एकदिवसीय मैच और 21 T-20 मैच खेले है। ईशान किशन बाएं हाथ विकेटकीपर बल्लेबाज है। इनका नाता पटना बिहार से है, ईशान किशन ने घरेलु क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधत्व किया। घरेलु क्रिकेट लगातार अच्छी क्रिकेट के इनाम के तौर पर उन्हें 2016 बांग्लादेश में हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में चयन किया गया और साथ ही कप्तान बनाया गया, इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उप विजेता रही ।

Ishan Kishan @210
Ishan Kishan @210

Ishan Kishan – व्यक्तिगत जीवन

ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में हुआ। इनका पिता जी का नाम प्रणव पांडेय है, जो की पेशे से बिल्डर है। उनकी माता का नाम सुचित्रा सिंह और भाई का नाम राज है। इनका परिवार बहुत समर्थन करता क्रिकेट में और उसी के साथ इनकी मेहनत का नतीज़ा है की आज ईशान भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे है। वहीँ ईशान ने क्रिकेट गुण संतोष कुमार से सीखे।

Ishan Kishan – करियर

घरेलु क्रिकेट में ईशान

ईशान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2016 बांग्लादेश में टीम उपविजेता बनाया पर वहां उनका बल्ला शांत रहा और 6 मैचों में मात्र 76 रन बनाये थे। वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नही करने के बाद, उन्होंने घरेलु कमल दिखते हुए झारखण्ड के लिए सबसे ज्यादा 799 रन बनाये। घरेलु क्रिकेट में उन्होंने कुल 46 मैचों में 38 की शानदार औसत से 2805 रन बनाये, इसमें उनके बल्ले से 16 अर्धशतक और 5 सतक लगे। घरेलु क्रिकेट व्यक्तिगत स्कोर 273 रन है। ईशान ने विकेट के पीछे कमाल करते हुए 96 कैच पकडे और 11 स्टंप किये।

आईपीएल में ईशान

ईशान के घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और बॉल को मैदान के बाहर पहुचने योग्यता से आईपीएल की फ्रैंचाइज़ी का ध्यान अपनी और खींचा। ईशान किशन को सबसे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में गुजरात लाइंस ने अपने साथ जोड़ा और इन्होने इस सीजन में 5 मैच खेले और महज 42 रन बनाये, ये सीजन कुछ खास नहीं रहा।

आईपीएल 2017 में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया सीजन में कुल 10 परियों में 27 की औसत से 277 रन बनाये जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 134.46 रहा , अगले सीजन के ऑक्शन में अपनी ऑक्शन वैल्यू को बढ़ाया और बैसा ही हुआ और आईपीएल 2018 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 6.20 Cr में खरीदा।

आईपीएल 2020 में ईशान किशन ने धमाकेदार परफॉरमेंस दिखाते हुए 14 मैचों की 13 परियों में 145 की स्ट्राइक और 57 की औसत रेट के साथ 516 बनाये थे और मुंबई इंडियंस के लिए टॉप स्कोरर रहे, इस सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतक और 30 छक्के लगाए थे। आईपीएल 2020 में में ऑरेंज कैप की रेस में बनाए रहे और सीजन खत्म होने तक वो 5 वें नंबर पर रहे।

ईशान किशन के लिए आईपीएल 2022 और भी अच्छा रहा और उन्हें ऑक्शन में सबसे महंगे बिके। आईपीएल 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन ने इस कीमत को जस्टिफाई किया हालांकि उनकी टीम इस सीजन में कुछ अच्छा नहीं कर पायी लेकिन ईशान किशन ने सीजन में 14 मैचों की 14 परियों में 32 की औसत रेट के साथ 418 बनाये थे।

 
 

Ishan Kishan IPL Auction 

YearPriceTeam
20186.20 CrMumbai
20196.20 CrMumbai
20206.20 CrMumbai
20216.20 CrMumbai
202215.25 CrMumbai

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ईशान

ईशान ने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 14 मार्च 2021 अहमबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेला इसमें ईशान ने 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाये थे। ईशान ने भारतीय टीम के लिए टोटल 21 20 -20 मैच खेले है जहाँ उन्होंने 489 और 129 की औसत बनाई रखी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ईशान किशन ने 10 वनडे मैचों में 53 की औसत से 477 रन बनाये जिसमे उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और और दोहरा शतक जमाया है।

DOUBLE TON – ईशान किशन

ईशान किशन ने 10 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया। आखिरी वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट की वजह से बाहर थे और ऐसे में ईशान को मौका। ईशान किशन ने इस मौके को अच्छे से भुनाया और टीम में बापसी करते अपने करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 85 गेंदों पर शतक लगाया जिसमे 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे, इससे पहले वनडे मैच में उनका व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर 93 था।

DOUBLE TON - ईशान किशन
DOUBLE TON – ईशान किशन

शतक लगाने के भी वो रुके नहीं और लगातार बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की पिटाई करते रहे और 112 85 गेंदों पर 150 रन पूरे किये। भारतीय टीम में डबल टन लगाने के लिए तो होड़ लगी है यहाँ ईशान किशन ने भी इसमें नाम जुड़वा लिया उन्होंने 131 गेंदों पर 210 की लाजवाब पारी खेली। इस मैराथॉन पारी में ईशान किशन ने 24 चौके और 10 गगनचुमे छक्के लगाए और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 160.31 रहा।

ईशान किशन के रिकार्ड्स

ईशान किशन ने 10 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने के साथ साथ कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये है।

ईशान किशन के रिकार्ड्स
ईशान किशन के रिकार्ड्स
HIGHEST MAIDEN HUNDRED

ईशान किशन ने अपने पहले शतक में सबसे बड़ी पारी (210 रन) का खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इससे पहले ये ज़िम्बाव्बे के CK Coventry के नाम था जिन्होंने अपने पहले शतक में 194 रनों की पारी खेली थी वहीँ भारतीय खिलाडियों में कपिल देव के 175 रन 1983 में ज़िम्बाव्बे के खिलाफ था।

FASTEST DOUBLE HUNDRED

ईशान किशन की बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी दोहरे शतक की पारी, सबसे तेज़ दोहरा शतक है। ईशान ने मात्र 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था। इससे तेज़ दोहरे रिकॉर्ड विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम जिन्होंने दोहरे शतक के 138 गेंदें खेली थी।

YOUNGEST PLAYER TO SCORE DOUBLE HUNDRED

ईशान किशन सबसे कम उम्र वाले खिलाडी है जिन्होंने डबल हंड्रेड लगाया है, इनकी उम्र 24 साल और 145 दिन थी जिस दिन उन्होंने ये कारनामा किया, इससे पहले रोहित ने पहला दोहरा शतक 26 साल और 186 दिन की उम्र में लगाया था।

LESS INNING TAKEN FOR DOUBLE TON

ईशान किशन को अपना पहला दोहरा शतक लगाने में सबसे कम 9 पारियां लगे जो सबसे कम है वहीँ रोहित शर्मा को पहला दोहरा शतक के लिए 103, सहवाग को 234 और सचिन तेंदुलकर को 431 पारियां खेलनी पड़ी थी।

HIGHEST SCORE VS Bangladesh

बांग्लादेश के खिलाफ किसी खिलाडी का सर्वाधिक स्कोर ईशान किशन की इस पारी से पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था जो 185 रन था इसमें वाटसन ने 15 छक्के और 15 ही चौके लगाए थे। अब ये रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम आ गया और साथ ही उन्होंने वीरेंदर सहवाग के 175 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जो उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में बनाया था, जो इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी का बांग्लादेश सर्वाधिक स्कोर था।

3rd MOST RUNS FROM BOUNDARIES IN AN INNINGS

एक पारी सबसे ज्यादा बाउंड्री से बनाने के मामले ईशान तीसरे नंबर पर है उन्होंने बाउंड्री से 156 बनाये , उनसे पहले रोहित शर्मा 186 और मार्टिन गुप्टिल ने 163 रन बाउंड्री से बनाये है।

FASTEST 150 RUN MARK BY INDIAN

ईशान किशन ने वीरेंदर सहवाग के सबसे तेज़ 150 ODI रन का रिकॉर्ड भी ब्रेक किया जहाँ सहवाग ने 150 रन 112 गेंदों पर बनाये थे और रिकॉर्ड तोड़ते हुए ईशान ने 150 रन 103 बॉल्स पर बनाये।

ये भी पढ़ें

IND vs BAN 3rd ODI HIGHLIGHT : तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया, मैच में ईशान की डबल सेंचुरी कोहली ने भी जड़ा शतक,फुल हाईलाइट।

Player Substitution Rule क्या है ? IPL 2023 मे आया नया नियम एक टीम मे 12 प्लेयर खेल सकेंगे।

10 खिलाड़ी जो IPL Auction 2023 में बिकेंगे सबसे महंगे। खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश।

Share this article:
Previous Post: IND vs BAN 3rd ODI HIGHLIGHT : तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया, मैच में ईशान की डबल सेंचुरी कोहली ने भी जड़ा शतक,फुल हाईलाइट।

December 11, 2022 - In Cricket, Sports

Next Post: दुनिया के 4 मशहूर पेंटर के बारे मे जानिए 

December 12, 2022 - In General, Facts

Leave a Reply

Your email address will not be published.