Player Substitution Rule क्या है ? IPL 2023 मे आया नया नियम एक टीम मे 12 प्लेयर खेल सकेंगे।
Player Substitution Rule क्या है ? IPL 2023 मे आया नया नियम एक टीम मे 12 प्लेयर खेल सकेंगे।
जी हां दोस्तों आप भी इस खबर को पढ़कर चौक जाएंगे कि ऐसा कैसा नियम है जिसमें एक टीम में 12 प्लेयर्स को मिलेगी जगह लेकिन इसकी घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है।
आई पी एल 2023 में इस नियम को पूरी तरह से लागू किया जाएगा इस नियम को Player Substitution Rule कहते है। लेकिन फैंस के मन में उठ रहे होंगे यह सभी सवाल जैसे कि
- क्या है Player Substitution Rule ?
- इस नियम को क्रिकेट में सबसे पहले कब इस्तेमाल किया गया ?
- Player Substitution फिलहाल कौन-कौन से टूर्नामेंट में चल रहा है ?
- Player Substitution Rule और किन-किन खेलों में लागू है ?
तो आपके इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
1. क्या है Player Substitution Rule –
प्लेयर Player Substitution Rule खेलों का एक ऐसा नियम है जिसमें अब किसी प्लेयर को खेल के बीच में भी अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं। क्रिकेट मेंआईपीएल 2023 में इस नियम को लागू करने की पुष्टि हो चुकी है इसकी जानकारी आपको बीसीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी Player Substitution Rule के आई पी एल 2023 में प्लेयर सब्सीट्यूशन नियम के अनुसार आप खेल के बीच में भी किसी एक प्लेयर को अपनी टीम का हिस्सा बना सकते है।
ऐप्स प्लेयर को किसी भी एक बल्लेबाज या बॉलर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं फिर चाहे भाई बल्लेबाज रन बनाकर आउट हो गया हो या फिर बोला अपने कोटे के 4 ओवर फेंक भी चुका हो तो भी आप उस बल्लेबाज या बोलर से बैटिंग या बॉलिंग करवा सकते हैं लेकिन मैच में तो टॉस के बाद कप्तान को ऐसे 4 प्लेयर के नाम देने होंगे जिन्हें मैं मैच के दौरान भाई सब्सीट्यूट प्लेयर के तोर पे खेलने के लिए बुला सकते हैं।
मैच में 14 ओवर से पहले सिया प्लेयर को सब्सीट्यूट कर सकते हैं यदि मैच किसी कारणवश 14 से कम ओवरो का हो जाता है तो प्लेयर सब्सीट्यूशन नियम को रद्द कर दिया जाता है।हालांकि सब्सीट्यूट हुए प्लेयर को आप दोबारा ग्राउंड पर नहीं बुला सकते हैं प्लेयर सब्सीट्यूशन नियम को होने वाले 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग मेंलागू किया जा चुका है।
2. इस नियम को क्रिकेट में सबसे पहले कब इस्तेमाल किया गया –
आप सभी के मन में दूसरा प्रश्न है उठ रहा होगा क्या क्रिकेट जगत में इससे पहले Player Substitution Rule को पहले भी कभी लागू किया होगा।हाँ क्रिकेट मे इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मे सन 2005 मे प्ले सब्सीट्यूशन यह बताया गया था लेकिन कुछ विवादों के चलते उसे कुछ ही समय बाद बंद कर दिया गया और बना खेल को उसी पुराने नियम के अनुसार शुरू किया गया।
3. प्ले सब्सीट्यूशन नियम क्रिकेट में फिलहाल कहां कहां चल रहा है –
अब हम बात करने जा रहे हैं की Player Substitution नियम वर्तमान में क्रिकेट में कौन-कौन से टूर्नामेंट में इस्तेमाल किया जा रहा है। सब्सीट्यूशन नियम का दोबारा इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बिग बेश क्रिकेट लीग में लागू है और इस बार भारत में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैं भी लिया Player Substitution Rule को शामिल किया गया था। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के आईपीएल मैं भी Player Substitution Rule को लागू किया है।
4. Player Substitution Rule क्रिकेट के अलावा और क कौन-कौन से खेलों में इस्तेमाल हो चुका है –
आप का चौथा और आखिरी सवाल यह है कि प्ले सब्सीट्यूशन नियम को सब क्रिकेट में इस्तेमाल किया जा रहा है या अन्य खेलों में भी इस नियम को मान्यता प्राप्त है। हाँ प्ले सब्सीट्यूशन नियम क्रिकेट के अतिरिक्त और अन्य खेल जैसे फुटबॉल, कबड्डी, बास्केट बॉल आदि और अन्य खेलों में भी यह Player Substitution Rule को मान्यता प्राप्त है।
ये पोस्ट भी पढ़ें
10 खिलाड़ी जो IPL Auction 2023 में बिकेंगे सबसे महंगे। खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश।
कतर के ये 8 स्टेडियम जो FIFA World Cup 2022 की मेज़बानी करेंगे