IPL 2023 Highlight: टिम डेविड ने कप्तान के जन्मदिन पर दिया जीत का तोहफा और मुंबई ने 6 विकेट से मैच किया अपने नाम, अरशद और सूर्यकुमार रहे हीरो
IPL 2023 Highlight: टिम डेविड ने कप्तान के जन्मदिन पर दिया जीत का तोहफा और मुंबई ने 6 विकेट से मैच किया अपने नाम, अरशद और सूर्यकुमार रहे हीरो
IPL 2023 Highlight: वानखेड़े में खेला गया आईपीएल का 1000 वॉ और इस सीजन का 42 वॉ मैच जो की मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, इस मैच में मुंबई ने 6 विकेट से अपने नाम किया, टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने 212 रनों का विशाल टारगेट मुंबई के सामने रखा, मगर मुंबई के हीरो सूर्यकुमार और टिम डेविड की वजह से मुंबई ने यह मैच 3 गेंदे शेष रहते हुऐ 214 रन बनाकर अपने नाम किया और घर पर एक जीत अपने नाम की।
IPL 2023 Highlight: इस सीजन की दूसरी और जायसवाल ने मारी आईपीएल की पहली सतक बनए 124 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की और से सबसे अधिक रनों की पारी यशश्वी जायसवाल ने खेली, जायसवाल ने इस मैच के दौरान आईपीएल की अपने पहली सतक लगाई, जायसवाल ने 62 गेंदे खेलकर 124 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की इस दौरान जायसवाल ने 16 चौके और 6 छक्के लागए, इसके आलावा ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 18 रन, सेमसन ने 14 रन, पडिकलाल ने 2 रन, होल्डर ने 11 रन, हेटमेयर ने 8 रन, 2 रन ध्रुव जुरेल ने, आश्विन ने 8 रन, और ट्रेंट बोल्ट ने 0 रनों की पैई खेली, जायसवाल की पारी के कारण उसे प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया। इस के कारण से राजस्थान ने 212 रनों का विशाल टारगेट रखा।
मुंबई की गेंडावाजी में सबसे सफल गेंदवाज अरशद खान रहे जिन्होने 3 ओवर्स में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये और इसके आलावा चावला ने 2 और 1-1 विकेट आर्चर और रिली मेरेडीठ के नाने रहे।
IPL 2023 Highlight: टिम डेविड की तूफानी पारी के आगे काम नहीं आई जायसवाल की सतकीय पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने दुसरे ही ओवर में कप्तान रोहित के रूप में पहला विकेट गावाया इसके बाद मुंबई में सबसे अधिक रनों की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली, यादव जी ने मात्र 29 गेंदों पर 55 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इस दौरान यादव ने 8 चौके और 2 छक्के लागए, इसके आलावा रोहित ने 3 रन, ईशान किशन ने 28 रन, कैमरों ग्रीन ने 44 रन, तिलक वर्मा ने 29 रन और टिम डेविड ने 45 रनों की पारी खेली, और इस तरह इस मैच को 3 गेबडे शेष रहते अपने नाम किया।
वही राजस्थान की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज रविचंन्द्रान आश्विन रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये, और 1-1 विकेट ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: मुंबई के जीत के हीरो
मुंबई की जीत का श्रेय टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव और अरशद खान रहे। पहले गेंदवाजी करकर अरशद ने 4 ओवर्स में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये और मुंबई में सबसे अधिक रनों की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली, यादव जी ने मात्र 29 गेंदों पर 55 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इस दौरान यादव ने 8 चौके और 2 छक्के लागए, इसके अलावा टिम डेविड ने 14 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इस मैच को कप्तान के जन्मदिन के टॉयफे में बदला।
IPL 2023 Highlight: प्लयेर ऑफ़ दी मैच
भले ही इस मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया हो मगर प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से राजस्थान के यशश्वी जायसवाल को नावाजा गया, जायसवाल की सतकीय पारी के कारण से उन्हें ये ख़िताब प्राप्त हुआ।
IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस XI :- रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), कैमरों ग्रीन , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा , टिम डेविड , जोफ्रा आर्चर , पियूष चावला , कुमार कार्तिकेय , रिले मेरेडीठ , अरशद खान
राजस्थान रॉयल्स XI :- यशस्वी जायसवाल , जोस बटलर , संजू सेमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल , ध्रुव जुरेल , शिमरों हेटमेयर , रविचंद्रन आश्विन , जसों होल्डर , ट्रेंट बोल्ट , संदीप शर्मा , युज़वेंद्र चहल