DC vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 31 रन से हराया, प्रभसिमरन सिंह ने बनाई शतक पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद कायम
DC vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 31 रन से हराया, प्रभसिमरन सिंह ने बनाई शतक पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद कायम
DC vs PBKS Highlights: 59th मैच जो की दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच में पंजाब का रहा पलड़ा भारी पंजाब जीता 31 रनो से और कायम रहा प्लेऑफ का रास्ता। सबसे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर बुलिंग का निर्णय किआ जोकि विफल साबित हुआ और पहले टॉस हराकर पंजाब की की टीम ने बैटिंग की और 20 ओवर्स में 167 बना डाला जिसमे प्रभसिमरण का एक शानदार शतक कायम रहा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर्स में मात्र 136 रन बना सकी। और इस मैच को रनो से अपने नाम किया।
DC vs PBKS Highlights: वार्नर के आलावा 30 का आकड़ा नहीं छु सके दिल्ली के बल्लेबाज
DC vs PBKS Highlights: लक्ष्य का पीछा उतरी दिल्ली कैपिटल्स की और से सबसे अधिक रनो की पारी कप्तान डेविड वार्नर ने खेली, वार्नर ने मात्र 27 गेदों का सामना करके 54 रनो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया इस पारी के दौरान वार्नर क्र बल्ले से 10 चोक और 1 छक्का निकला, आलावा ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट के बल्ले से 21 रन, मिचल मार्श ने 3 रन, रिली रोस्सो ने 5 रन, अक्षर पटेल ने 1 रन, मनीष पाण्डेय ने 0 रन, अमन हाकिम खान ने 16 रन, प्रवीण दुबे ने 16 रन, कुलदीप यादव ने 16 रन, और मुकेश कुमार ने 6 रन बनाए ,और इस तरह दिल्ली यह मुकाबला 31 रनो से हर गई।
वही पंजाब किंग्स की गेंदवाजी की बात के तो सबसे सफल गेंदबाज हरप्रीत बरार रहे जिन्होंने 4 वर्ष में मात्र 30 रन दिए और 4 विकेट अपने नेम किये इसके आलावा 2-2 विकेट नेथन एलिश और राहुल चाहर के नाम रहे।
DC vs PBKS Highlights: प्रभसिमरन सिंह ने लगाई आईपीएल की चौथी शतक
पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पंजाब की तरफ से सबसे अधिक पारी ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के नाम रही सिंह मैच में 103 रनो की शतकीय पारी खेली, सिंह ने इस पारी के दौरान 65 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए इस आपरी के दौरान सिंह के बल्ले से 10 चोक और 6 गगन चुम्बी छक्के लगाए इसके आलावा कप्तान धवन ने 7 रन, लियाम लिविंग्स्टन ने 4 रन, जितेश शर्मा ने 5 रन, सैम करन ने 20, हरप्रीत बरार ने 2 रन, शाहरुख़ ने 2 रन, रज़ा ने 11, और ऋषि धवन ने 0 रनो की पारी खेली। इस तरह पंजाब ने 20 वर्ष में 167 रनो का टारगेट दिया।
वही दिल्ली की गेंदवाजी में सबसे सफल गेंदवाज इशांत शर्मा के नाम रहे जिन्होंने 3 ओवर्स में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये इसके आलावा 1-1 विकेट चार गेंदवाज कुलदीप यादव, अक्षर परेल, मुकेश कुमार और प्रवीण दुबे के नाम रहे।
DC vs PBKS Highlights: इस सीजन की चौथी सतर्क निकली प्रभसिमरण के बल्ले से
इस सीजन की चौथी सतक निकली प्रभसिमरण के बल्ले से सिंह ने बनाए 103 रन ,सिंह की यह पहली आईपीएल सतक है जिसमे सिंह ने इस मैच में 103 रनो की शतकीय पारी खेली, सिंह ने इस पारी के दौरान 65 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए इस आपरी के दौरान सिंह के बल्ले से 10 चोक और 6 गगन चुम्बी छक्के लगाए जिसके कारण से सिंह को प्लेयर ऑफ़ दी मैच क ख़िताब से नवाजा गया।
इसके आलावा मैच के हीरो प्रभसिमरन सिंह के आलावा पंजाब जे गेंदवाज हरप्रीत बरार रहे जिन्होंने 4 वर्ष में मात्र 30 रन दिए और 4 विकेट अपने नेम किये।
DC vs PBKS Highlights: इस मैच की प्लेयिंग XI
दिल्ली कैपिटल्स XI -डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार
पंजाब किंग्स XI- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल