DC vs CSK Highlights: दिल्ली को 77 रनो से हराकर IPL के 16वे सीजन में CSK की बड़ी जीत के बाद CSK टीम ने प्लेऑफ में किया QUALIFIED

DC vs CSK Highlights: दिल्ली को 77 रनो से हराकर IPL के 16वे सीजन में CSK की बड़ी जीत के बाद CSK टीम ने प्लेऑफ में किया QUALIFIED

DC vs CSK Highlights: टी-20 के 68 वे मैच में DC VS CSK के बीच मुकाबला होना था जिसमे CSK ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला चुना , जिसमे CSK ने 20 ओवर के 223 रन का दिल्ली के समक्ष एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया ।

DC vs CSK Highlights: CSK के बल्लेबाजो की बैटिंग ने किया धमाल

CSK की ओर से आई ऑफनिग जोड़ी जिसमे ऋतुराज गायकवाड़ / डेवोन फिलिप कॉनवे की जोड़ी की बदौलत इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में CSK टीम सफल हुई है । ऋतुराज गायकवाड़ ने एक अर्थशतकीय पारी खेली जिसमे 158 स्ट्राइक के साथ रन मारे है जिसमे 3 चौके 7 छक्के शामिल 79 रन केवल 50 बॉल में बनाए है , ओर दूसरी तरफ कोनबे ने भी एक जबरजस्त पारी खेली जिसमे 167.31 स्ट्राइक के साथ रन मारे है जिसमे 11 चौके 3 छक्के शामिल उन्होंने 87 रन केवल 52 गेंदों में बनाए है ।

DC vs CSK Highlights
DC vs CSK Highlights (Image Credit – @IPL)

तीसरे नंबर पर उतरे शिवम दुबे ने 244.44 के स्ट्राइक साथ 3 छक्के मार कर 22 रनो की पारी खेली है। चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने 125 के स्ट्राइक के साथ रन बनाए और उसके बाद आए पांचवे नंबर पर उतरे रवींद्र जडेजा ने एक बेहतरीन पारी खेली जिसमे उन्होंने 285.71 स्ट्राइक के साथ उन्होंने रन बनाए और MS धोनी और जडेजा नोट आउट रहे है 223 का एक पहाड़ जैसे लक्ष्य खड़ा कर दिया।

DC vs CSK Highlights: CSK की टीम के विकेट का पतन

CSK का पहला विकेट 141 रन पर गिरा है , वह विकेट ऋतुराज गायकवाड़ का गिरा था । उसी साथ उनका CSK का दूसरा विकेट 195 रनो पर शिवम दुबे का पतन हो गया । CSK टीम को 195 रनो पर कोनबे रूप में झटका लगा ।

DC vs CSK Highlights: DC के बॉलर को बहुत धोया CSK के बल्लेबाज़ों ने

गेंदबाज़ी। O M R W Econ

के० अहमद 4.0 0 45 1 11.25

एल. यादव 2.0 0 32 0 16.00

ए. पटेल 3.0 0 32 0 10.67

ए० नॉर्टजे 4.0 0 43 1 10.75

सी० सकारिया 4.0 0 36 1 9.00

के. यादव 3.0 0 34 0 11.33

DC vs CSK Highlights: DC की बेटिंग जिसमे सबसे बड़े हीरो डिविड बर्नर रहे है।

पृथ्वी शो ने 5 रन बनाए ,डेविड वॉर्नर(कप्तान) ने कप्तानी पारी खेली 86 रन बनाए , फिल सॉल्ट (विकेटकीपर) 3 , रिले रोसौव 0 रन पर आउट , यश धुल ने 13 रन बनाए , अमन खान ने 7 रन बनाए , अक्षर पटेल ने 18 रन बनाए , ललित यादव ने 6 रन बनाए , कुलदीप यादव ने 0 रन बनाए , चेतन सकारिया ने 0 रन बनाए , एनरिच नोर्खियाने ने 0 रन बनाए ।

DC vs CSK Highlights: DC के विकेटो का पतन

5/1 (पी० शॉ, 1.3 ओवर) · 26/2 (पी० साल्ट, 4.4 ओवर) 26/3 (आर. रोसो, 4.5 ओवर) 75/4 (वाई• धुल, 10.5 ओवर) · 109/5 (ए. पटेल, 13.3 ओवर) 131 /6 (ए० एच० खान, 16.1 ओवर) · 144/7 (डी. वार्नर, 18.3 ओवर) 146/8 (एल॰ यादव, . 19.3 ओवर) · 146/9 (के. यादव, 19.4 ओवर)

DC vs CSK Highlights: CSK के बॉलर की बहुत ही शानदार बोलिंग देखने को मिली

गेंदबाज़ी O M R W Econ

डी० चाहर 4.0 0 22 3 5.50

टी० देशपांडे 4.0 0 26 1 6.50

एम० दीक्षाना 4.0 1 23 2 5.75

आर. जडेजा 4.0 0 50 1 12.50

एम॰ पथिराना 4.0 0 22 2 5.50

CSK टीम ने बेटिंग एवं बोलिंग दोनो में शानदार प्रदर्शन किया इसलिए DC को 77 रनो से हराकर । इसी जीत के साथ PIONT TABLE पर दूसरे नंबर बनी रहेगी ।

DC vs CSK Highlights: प्लेइंग XI

DC XI – डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश ढुल, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिच नार्जे

CSK XI – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023 RCB vs SRH: 1489 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक, टॉप चार में RCB, विराट रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 PBKS vs DC: DC ने किया पंजाब का खेल खराब, दूसरी टीमों पर टिकी PBKS की प्ले ऑफ की उम्मीदें

DC vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 31 रन से हराया, प्रभसिमरन सिंह ने बनाई शतक  पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद कायम 

IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल

IPL 2023 Highlight: पॉइंट टेबल में टॉप पे चल रही टाइटन्स भी लास्ट चल रही दिल्ली से हारी, दिल्ली ने किया 5 रनों मैच अपने नाम, मोहम्मद शमी रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: टिम डेविड ने कप्तान के जन्मदिन पर दिया जीत का तोहफा और मुंबई ने 6 विकेट से मैच किया अपने नाम, अरशद और सूर्यकुमार रहे हीरो 

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 34 वॉ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से किया मैच अपने नाम प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे अक्सर पटेल

IPL 2023 Highlight: बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 32वें मैच में 7 रन से जीत दर्ज की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे!

IPL 2023 Highlight: पंजाब ने मुंबई को रोमांचक मैच में 13 रनों से हराया, सेम करन रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज़ करते हुए हैदराबाद को14 रनों से हराया और प्लयेर ऑफ़ दी मैच कैमरों ग्रीन रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 BEAUTIFUL PLACES TO VISIT IN KERALA 12 Places To Visit Near Bhopal Within 50 Kms Telepathy: How To Read Someone’s Mind 10 Unique Places To Visit In India 2023 Kasol Unveiled: 12 Enchanting Places for a Himalayan Escape India’s Enigmatic Treasures: 13 Hidden Gems to Discover Mahabaleshwar Marvels: Must-See Places in the ‘Strawberry Capital Why You Can’t Study at all 10 Reasons Why Studying is Hard Pondicherry Unveiled: 12 Perfect Places for Your Next Getaway December Delights in India: 10 Must-Visit Destinations