Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से शादी करूंगी! MBBS स्टूडेंट करने चली पैदल यात्रा।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से शादी करूंगी! MBBS स्टूडेंट करने चली पैदल यात्रा।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी एक बार फिर चर्चा में हैं. खुद को एमबीबीएस छात्रा कहने वाली शिवरंजनी तिवारी बाबा से शादी का सपना लिए बागेश्वर धाम की ओर कूच कर चुकी है. उनका कहना है कि 16 जून को पूरी सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी।

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Bageshwar Dham: छतरपुर के बागेश्वर धाम कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra shastri) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बाबा बागेश्वर की शादी एक बार फिर खबरों में आ गई है. हालांकि शादी की बात से धीरेंद्र शास्त्री दूरी बनाकर चलते हैं, लेकिन अब एक बार फिर यह सवाल उनके पीछे पड़ गया है जिससे बच पाना इस बार उनके लिए मुश्किल साबित हो सकता है. क्योंकि कोई है जो पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी का सपना लिए उनके धाम की तरफ  आ चुकी है।

अब बागेश्वर धाम बाले गुरूजी ने इस बात पर अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा की वह जल्द ही इसके बारे मे बात करेंगे।खबरों की मानें तो शिवरंजनी ने खैरागढ़ से संगीत की शिक्षा हासिल की है. चार साल की उम्र से भजन भी गा रही हैं. बताया जा रहा है कि शिवरंजनी एमबीबीएस की छात्रा हैं. पिछले 2 साल से वह बाबा बागेश्वर को फॉलो कर रही हैं.

Bageshwar Dham: कौन है शिवरंजनी? 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी का सपना देखने वाली इस लड़की का नाम है शिवरंजनी तिवारी. गंगोत्री धाम से शिवरंजनी सिर पर गंगा जल का कलश लिए निकली हैं. 16 जून को वह बाबा बागेश्वर के दर पर पहुंच जाएंगी. शिवरंजनी से जब बाबा बागेश्वर से शादी की बात पूछी गई तब उन्होंने काफी गोलमोल जवाब दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि 16 जून को जब बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगी तो इसी के बाद इस रहस्य से पर्दा हटेगा।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से शादी करूंगी! MBBS स्टूडेंट करने चली पैदल यात्रा।
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से शादी करूंगी! MBBS स्टूडेंट करने चली पैदल यात्रा। (youtube)

एक इंटरव्यू में शिवरंजनी ने कहा कि जब से गंगोत्री धाम से कलश यात्रा शुरू की है तब से कई खबर सामने आ रही है. हर कोई कह रहा है कि मैं यह कलश यात्रा अच्छे वर के लिए कर रही हूं, तो कोई कह रहा है कि मैं अपने हाथों में फूलों की माला लेकर जा रही हूं जो मैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गले में डालने वाली हूं. मैं सभी को बताना चाहती हूं कि महाराज अंतरयामी हैं, हर किसी के मन की बात वह जान लेते हैं. बस 16 जून तक का इंतजार कीजिए।

16 जून को शिवरंजनी बागेश्वर पहुंच कर अपनी यात्रा को विराम देंगे । सभी लोगो को इस पल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। 

ये भी पढ़ें –

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करे?

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करें

अपना खुद का व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं?

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023, जाने कैसे ले योजना का लाभ।

पैसे कमाने वाले 5 ऐप 2022 में बिना इन्वेस्ट के

REALME 11 5G जल्द होने जा रहा है रिलीज़ कीमत और ये होंगे शानदार फीचर्स लुक एवं कैमरा क्वालिटी होंगी खास

MOTOROLA Edge 40 – Flagship Smartphone

50MP के चार कैमरा के साथ एवं गेमिंग मोड के साथ XIAOMI ने लॉन्च किया धाकड़ स्मार्ट फ़ोन बाजार मे तहलका मचाने आ रहा है – Xiaomi 13 Ultra

अविश्वसनीय छूट के साथ LAVA AGNI 2 5g खरीदने के शानदार अवसर का लाभ उठाएं, फीचर्स भी है कमाल के

How to take screenshot in laptop window 7

Revolutionizing Productivity: 5 Must-Have AI Tools for Every Task

Best 8 Tips on How to buy a mobile phone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Places To Visit In North India During Winters Discovering Uttarakhand’s Most Beautiful Destinations in 2023 Madhya Pradesh’s Cozy Winter Escapes: Your 2023 Retreats Retreats in Nature’s Embrace: 12 Hill Stations Nearest Mumbai Winter Wonders in Uttar Pradesh: Top 10 Destinations Unveiling Srinagar’s Hidden Treasures: A Journey Off the Beaten Path Roaring Through the Himalayas: Delhi to Ladakh Bike Expedition 12 Things To Carry For Leh Ladakh Trip Untrodden Hill Stations For Your Next Holiday In Uttarakhand Uncovering India’s Hidden Hill Stations: A Journey Off the Beaten Path