SSC CHSL 2023: 12वीं के बाद केंद्र सरकार में नौकरी पाने का मौका, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?

SSC CHSL 2023: 12वीं के बाद केंद्र सरकार में नौकरी पाने का मौका, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?

12th पास बिद्यार्थी के लिए SSC CHSL 2023 मे नौकरी पाने का शानदार मौका है। SSC ने 12 th पासआउट बालो के लिए 1600 से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए सूचना जारी की है। इक्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन 02 अगस्त से होगा।अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका सामने आया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से SSC CHSL 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ssc chsl 2023
ssc chsl 2023

इस साल सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से कुल 1600 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC CHSL 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 09 मई से जारी है. इसमें आवेदन करने के लिए 08 जून 2023 तक का समय है. जारी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 02 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक होगा. इस भर्ती में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

SSC CHSL के लिए करें अप्लाई

स्टेप 1 : इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2 : वेबसाइट पर जाते ही Latest News के लिंक पर जाना होगा।

स्टेप 3 : अगले पेज पर SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Exam 2023 Apply Online for 1600

LDC DEO पोस्ट 

के लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4 : इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 5 : रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन कर सकते हैं.

स्टेप 6 : आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

स्टेप 7 : SSC CHSL Registration 2023 यहां डायरेक्ट करें अप्लाई।

सैलरी डिटेल्स

SSC CHSL 2023 परीक्षा के माध्यम से कुल 1600 पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी के तहत लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर भर्तियां होंगी. LDC के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 19,900 रुपये 63,200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर लेवल 4 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.आवेदन करने से पहले सैलरी, योग्यता और आयु की डिटेल्स जान लेनी जरूरी है। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

इस प्रकार आप SSC CHSL के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आप अभी से इसकी तैयारी कर सकते है आपके पास अभी 2 महीने का समय बचा हुआ है। 

Start date : 9 मई 2023

Last date  : 8 जून 2023

ये भी पढ़ें –

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करे?

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करें

अपना खुद का व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं?

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023, जाने कैसे ले योजना का लाभ।

पैसे कमाने वाले 5 ऐप 2022 में बिना इन्वेस्ट के

REALME 11 5G जल्द होने जा रहा है रिलीज़ कीमत और ये होंगे शानदार फीचर्स लुक एवं कैमरा क्वालिटी होंगी खास

MOTOROLA Edge 40 – Flagship Smartphone

50MP के चार कैमरा के साथ एवं गेमिंग मोड के साथ XIAOMI ने लॉन्च किया धाकड़ स्मार्ट फ़ोन बाजार मे तहलका मचाने आ रहा है – Xiaomi 13 Ultra

अविश्वसनीय छूट के साथ LAVA AGNI 2 5g खरीदने के शानदार अवसर का लाभ उठाएं, फीचर्स भी है कमाल के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Places To Visit In North India During Winters Discovering Uttarakhand’s Most Beautiful Destinations in 2023 Madhya Pradesh’s Cozy Winter Escapes: Your 2023 Retreats Retreats in Nature’s Embrace: 12 Hill Stations Nearest Mumbai Winter Wonders in Uttar Pradesh: Top 10 Destinations Unveiling Srinagar’s Hidden Treasures: A Journey Off the Beaten Path Roaring Through the Himalayas: Delhi to Ladakh Bike Expedition 12 Things To Carry For Leh Ladakh Trip Untrodden Hill Stations For Your Next Holiday In Uttarakhand Uncovering India’s Hidden Hill Stations: A Journey Off the Beaten Path