IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 highlights MI vs GT: आईपीएल 2023 के 57 वॉ मैच बहुत रोचक रहा, इस मैच में दो बड़ी टीमें गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच रहा मैच। जिसमे मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से मैच अपने नाम किया, मैच के शुरुआत में गुजरात टाइटन्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया जो बिफल साबित हुऐ, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 218 रन बनाए, जिसमे सूर्या की सतक शामिल रही, लेकिन गुजरात टाइटन्स को पहले बॉलिंग करने का निर्णय गलत साबित हुआ, और मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से मैच अपने नाम किया।
IPL 2023 highlights MI vs GT: करामाती खान, मिलर और शंकर के आलावा गुजरात के एक भी बल्लेबाज नहीं चले
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी अलराउंडर प्लयेर राशिद खान के रहे जिन्होंने मात्र 32 गेंदे खेलकर 79 रनों की के विशाल पारी खेली, इस दौरान राशिद के बल्ले से 3 चौके और 10 गगनचुम्बी छक्के लगए, और इसके आलावा ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान सहा ने 2 रन, शुभमन गिल ने 6 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 4 रन, विजय शंकर ने 29 रन, डेविड मिलर ने 41 रन, अभिनव मनोहर ने 2 रन, राहुल तेवटिया ने 14 रन, नूर अहमद ने 1 रन,और अलज़ारी जोशेप ने 7 रन बनाए। मगर करामाती खान और मिलर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
वहीं मुंबई की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज आकाश माधवाल रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये, और साथ में 2-2 विकेट पियूष चावला और कुमार कार्तिकेय के नाम रहे और 1 विकेट बेरंन्द्रोफ के नाम रहा।
IPL 2023 highlights MI vs GT: इस मैच में सूर्या की पहली सतक रही बनाए 103* रन नाबाद
टॉस हारकर पहली मुंबई ने बैटिंग की और सही तोर पर बैटिंग करना मुंबई के लिए सफल रही, मुंबई की और से सबसे अधिक रनों की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली, सूर्या ने मात्र 49 गेंदे खेलकर 103 रनों की नावाद पारी खेली, इस पारी के दौरान सूर्या ने 11 चौके और 6 लम्बे लम्बे छक्के लागए इसके आलवा ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने 31 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रन, नेहाल बडेरा ने 15 रन, विष्णु विनोद ने 30 रन, टिम डेविड ने 5 रन और ग्रीन ने 3 रनों का योगदान किया।
वहीं गुजरात की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज राशिद खान ही रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये, इसके आलावा मोहित शर्मा के नाम भी 1 विकेट रहा।
IPL 2023 highlights MI vs GT: इस मैच में सूर्या ने आईपीएल की लगाई अपनी पहली सतक
आईपीएल 2023 में तीसरी और सूर्या की पहली सतक GT vs MI के मैच में आई जहाँ सूर्या ने मात्र 49 गेंदे खेलकर 103 रनों की नावाद पारी खेली, इस पारी के दौरान सूर्या ने 11 चौके और 6 लम्बे लम्बे छक्के लागए।
इस प्रकार सूर्यकुमार की इस सतकीय पारी के कारण से उन्हें प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया।
इसके आलावा मैच के हीरो में चावला और माधवाल भी रहे मैच के हीरो आकाश माधवाल रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये, और साथ में 2-2 विकेट पियूष चावला और कुमार कार्तिकेय के नाम रहे।
IPL 2023 highlights MI vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस XI :- ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), कैमरों ग्रीन , सूर्यकुमार यादव , नेहाल वधेरा , टिम डेविड , क्रिस्चियन जॉर्डन , विष्णु विनोद , पियूष चावला , जसों बेहरेडोर्फ , कुमार कार्तिकेय
गुजरात टाइटन्स XI :- रिद्धिमान सहा (wk), विजय शंकर , हार्दिक पंड्या (c), डेविड मिलर , राहुल तेवटिआ , अभिनव मनोहर , मोहित शर्मा , राशिद खान , मोहम्मद शमी , अलज़ार्री जोसफ , नूर अहमद
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल